*

North America continent important facts | उत्तरी अमेरिका महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य

उत्तरी अमेरिका महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य
North America continent important facts | उत्तरी अमेरिका महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य 


§  उत्तरी अमेरिका विश्व का तीसरा बड़ा महाद्वीप है ।

§  इसका क्षेत्रफल 2 , 44 , 90 , 000 वर्ग किमी . है ।
§  उत्तरी अमेरिका की खोज 1492 ई. में कोलम्बस द्वारा की गई थी । इसे नई दुनिया भी कहा जाता है ।
§  उत्तरी अमेरिका का नाम अमेरिगो विसपुस्सी नामक साहसी यात्री के नाम पर अमेरिका पड़ा ।
§  उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में क्षेत्रफल की दृष्टि से कनाडा सबसे बड़ा एवं सेंट पियरे सबसे छोटा देश है ।
§  विश्व के कुल स्थलीय क्षेत्र का 16 . 5 प्रतिशत और विश्व की कुल जनसंख्या का 8 प्रतिशत भाग इस महाद्वीप में निवास करता है ।
§  उत्तरी अमेरिका में रेड इंडियन और नीग्रो प्रजातियाँ निवास करती हैं ।
§  इसके उत्तर - पूर्व में विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है , जो डेनमार्क के अधीन है । इसका क्षेत्रफल 8 लाख 40 हजार वर्ग किमी है ।
§  उत्तरी अमेरिका के आंतरिक भागों में पाया जाने वाली घास भूमियों को प्रेयरी कहते है ।
§  यहाँ की नदियां समद्र तक नहीं पहुंच पाती हैं ।
§  इस महाद्वीप का रेगिस्तान सोनोरान , एरीजोना , कैलिफोर्निया तथा मैक्सिको में 3 . 10 लाख वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है ।
§  उत्तरी अमेरिका में संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिणी - पूर्वी तट ( मैक्सिको की खाड़ी ) पर चलने वाले चक्रवात हरीकेन और टॉरनेडो कहलाते हैं ।
§  उत्तरी अमेरिका की सुपीरियर झील विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है ।
§  उत्तरी अमेरिका के कनाडा का बड वफेलो नेशनल पार्क विश्व का सबसे बड़ा पार्क है ।
§  विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी हडसन की खाड़ी कनाडा के पूर्वी तट पर स्थित है ।
§  उत्तरी अमेरिका का कनाडा विश्व में सर्वाधिक अखबारी कागज उत्पादित करने वाला देश है ।
§  संयुक्त राज्य अमेरिका प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा उत्पादक है ।
§  उत्तरी अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल विश्व का सबसे बड़ा स्टेशन है ।


§  संयुक्त राज्य अमेरिका का डेट्रायट कार उद्योग का प्रमुख केन्द्र है और एक्रॉन विश्व का सबसे बड़ा सिंथेटिक रबड़ और टायर बनाने का केन्द्र है ।
§  कनाडा का मॉण्ट्रियल कागज उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है । कनाडा विश्व में सर्वाधिक कागज उत्पादित करने वाला देश है ।
§  उत्तरी अमेरिका में कनाडा युरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है । विश्व में इसका दूसरा स्थान है । ( विश्व में प्रथम - कजाकिस्तान )
§  संसार में सीसे और जस्ते का सबसे बड़ा भंडार ब्रिटिश कोलंबिया ( कनाडा ) में है । यहाँ का सुलिवान खान विश्व की सबसे बड़ी सीसा - जस्ता खान है । निर्माण प्रक्रिया में जस्ता और सीसा संबद्ध रूप में मिलते हैं इसीलिए इसे जड़वाँ खनिज भी कहा जाता है ।
§  संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व का सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला देश है ।
§  विश्व में सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादित करने वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है ।
§  क्यूबा द्वीप को गन्ने का प्रमुख उत्पादक होने के कारण चीनी का  कटोरा कहा जाता है ।
§  जमैका केला - उत्पादन के लिए विश्वप्रसिद्ध है ।
§  उत्तरी अमेरिका का मैक्सिको विश्व में सर्वाधिक चाँदी उत्खनित करने वाला देश है ।
§  संयुक्त राज्य अमेरिका के मोंटाना राज्य की बूटे खान विश्व की सबसे बड़ी तांबे की खान है ।
§  कनाडा का वुड वुफेलो नेशनल पार्क विश्व का सर्वाधिक बड़ा पार्क है , जो उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में ही स्थित है ।
§  विश्व की विख्यात मक्का मण्डी संयुक्त राज्य अमेरिका के सेन्ट लुईस नगर में स्थित है ।
§  न्यूयार्क में स्थित अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचरल हिस्ट्री विश्व  का सबसे बड़ा अजायबघर है ।
§  सेंट लारेंस नदी झीलों से मिलकर विश्व का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग बनाती है । नियाग्रा जलप्रपात ईरी तथा ओन्टेरियो झील के मध्य स्थित है ।
§  शिकागो विश्व का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है ।
§  उत्तरी अमेरिका की प्रमुख प्रजातियाँ हैं रेड इंडियन ( मैक्सिको ) , नीग्रो ( पश्चिमी द्वीप समूह ) ।
§  संसार का सबसे बड़ा बन्दरगाह न्यूयॉर्क है ।
§  विश्व में गेहूँ की मंडी के नाम से विख्यात नगर विनिपेग ( कनाडा ) है ।
§  सैन फ्रांसिस्को में ' सिलिकन वैली ' है जो कि सॉफ्टवेयर व कम्प्यूटर उद्योग के लिए विख्यात है ।


§  मिसौरी नदी उत्तरी अमेरिका महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी है ।
§  उत्तरी अमेरिका का उच्चतम पर्वत शिखर माउंट मैकिन्ले ( 6 , 194 मीटर ) अलास्का में है । यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है ।
§  कनाडा के न्यूफाउण्डलैंड और नोवोस्कोशिया के मध्य सेंट लारेंस की खाड़ी स्थित है 
§  डेथ वैली ( मत घाटी ) जो केलिफोर्निया में है , समुद्र तल से 86 मीटर ऊँची है ।
§  कनाडा की लूसी झील को एमराल्ड झील के नाम से भी जाना जाता है । .
§  संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया का लॉस एंजिल्स नगर विश्वविख्यात फिल्म उद्योग का प्रमुख केंद्र है ।
§  पनामा नहर के दो बंदरगाह कोलन और पनामा हैं ।
§  विश्व की प्रख्यात मक्का मंडी संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंट लुइस नगर में है ।
§  कनाडियन शील्ड संसार में खनिजों का सबसे बड़ा भंडार है ।
§  उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर न्यूफाउंडलैंड के दक्षिण - पश्चिमी तटीय भाग को ग्रांड बैंक कहते हैं । यह 96 , 000 वर्ग किमी . क्षेत्र में विस्तृत है , और मत्स्य पालन का प्रमुख
§  पनामा नहर उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका को जोड़ती है , जिससे अन्ध तथा प्रशान्त महासागरों के बीच जहाजों का यातायात सुगम हो गया है ।
§  उत्तरी अमेरिका के मूल निवासियों में रेड इंडियन , एस्किमों और इन्युट आते हैं ।
§  एस्किमों का घर बर्फ का बना होता है , जिसे इग्लू कहते हैं ।
§  वे रेडियर कुत्ते का उपयोग स्लेज गाड़ी को खींचने में करते हैं । सील मछली की खाल और हड्डी से नाव बनाते हैं । जिसे कयाक कहते हैं । उनका हथियार हारपून कहलाता है ।
§  उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घास के मैदान प्रेयरी कहलाते हैं ।
§  उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर लेब्राडोर ठंडी जलधारा एवं गल्फ स्ट्रीम गर्म जलधारा बहती है ।
§  उत्तरी अमेरिका के दो अन्तरपर्वतीय पठार कोलोरेडो पठार एवं मैक्सिको का पठार है 
§  संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय उद्यान है येलोस्टोन पार्क  विश्व का प्रथम उद्यान है ।
§  ब्लैक हिल , ब्लू हिल तथा ग्रीन हिल नामक पहाड़ियाँ संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हैं ।