*

Africa continent important facts | अफ्रीका महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य

अफ्रीका महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य
Africa continent important facts | अफ्रीका महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य


o विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप अफ्रीका है , जो जिब्राल्टर जलसंधि द्वारा यूरोप से पृथक् होता है ।

o इसके पूर्व में हिन्द महासागर और पश्चिम में अटलांटिक महासागर है ।
o अफ्रीका एक मात्र महाद्वीप है जिससे होकर विषुवत वृत , कर्क वृत , और मकर वृत गुजरते हैं ।
o अफ्रीका को अंध महाद्वीप कहते हैं , क्योंकि यह आर्थिक , सामाजिक , औद्योगिक , सांस्कृतिक और शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है ।
o अफ्रीका में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश नाइजीरिया है । 
o अफ्रीका का सर्वाधिक नगरीकृत देश लीबिया है ।
o मिस्र को एशिया और यूरोप महाद्वीप का जंक्शन कहा जाता है ।
o अफ्रीका ही एकमात्र ऐसा महाद्वीप है , जिसमें से कर्क व मकर  दोनों रेखाएँ गुजरती हैं । 
o अफ्रीका की कांगो नदी विषुवत रेखा को दो बार काटती है ।
o अफ्रीका की लिम्पोपो नदी मकर रेखा को दो बार काटती है ।
o इस महाद्वीप में नाइजर नदी को पॉम तेल की नदी कहा जाता है ।
o अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया से होकर विषुवत रेखा गुजरती है |
§  विश्व की सबसे लम्बी नदी नील विक्टोरिया झील  से निकलती है जो भूमध्य सागर में गिरती है ।
§  नील नदी का उद्गम स्थल विक्टोरिया झील है ।
§  आस्वान बाँध नील नदी पर बना है ।
§  नील नदी पर बसा सबसे बड़ा शहर काहिरा है ।


o स्टेनली जलप्रपात कांगो नदी पर और विक्टोरिया प्रपात जाम्बेजी नदी पर स्थित है ।
o मध्य अफ्रीका में बहने वाली ज़ायरे नदी भारी मात्रा में जल ( अफ्रीका की नदियों में सबसे अधिक जल ) बहाकर अटलांटिक महासागर में ले जाती है । इसे इसके अंतिम भाग में कांगो नाम से भी जाना जाता है ।
o जाम्बिया में जेंबेजी नदी पर निर्मित करीबा बाँध से अफ्रीका में सबसे अधिक जल विद्युत पैदा की जाती है ।
o मिस्र  में स्वेज नहर है जो लाल सागर को भूमध्य सागर से मिलाती है ।
Ø इस नहर का निर्माण 1869 ई . में किया गया , जिसके कारण यूरोप से भारत आने में 7 , 000 किमी दूरी की बचत होती है ।
Ø इसकी लम्बाई 168 किमी है ।
Ø मिस्र  द्वारा 1956 ई . में इस नहर का राष्ट्रीयकरण किया गया है ।
Ø स्वेज नहर के दक्षिणी छोर पर पोर्ट स्वेज एवं उत्तरी छोर पर पोर्ट सईद पत्तन है |
o अफ्रीका के उष्ण घास के मैदान सवाना और शीतोष्ण घास के मैदान वेल्ड कहलाते हैं ।
o कांगो देश को वनों का देश कहा जाता है ।
o अफ्रीका में बुशमैन ( कालाहारी ) , पिग्मी ( कांगो बेसिन ) , बदू ( सहारा मरुस्थल ) में मिलने वाली प्रमुख आदिम जातियाँ हैं ।
o 13 सितम्बर , 2012 ई . को विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने करीब 90 वर्षों से चले आ रहे अल  अजीजिया ( लीबिया ) के अधिकतम तापमान 58°C के रिकार्ड को निरस्त कर दिया , जिसके कारण अब विश्व का सबसे गर्म स्थान ग्रीनलैंड रैच मृत्यघाटी कैलिफोर्निया ( यू . एस . ए . ) हो गया है  , जिसका तापमान 56 . 7°C है , जिसका मापन 10 जुलाई , 1913 , ई . को किया गया था ।
o अफ्रीका का ट्रांसवाल क्षेत्र जेबरा और जिराफ जानवरों के लिए विश्वविख्यात है ।
o अफ्रीका का सबसे लम्बा रेलमार्ग केप काहिरा रेलमार्ग है , जो दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के केपटाउन नगर से मिस्र  के काहिरा नगर तक जाती है ।
o अफ्रीका में किम्बरले खान ( दक्षिण अफ्री का ) विश्व की सबसे बड़ी हीरे की खान है ।
o विश्व का सबसे विशाल हीरा ( 3 , 106 कैजरेट ) को दक्षिण अफ्रीका की प्रीमियर खान से जनवरी 1905 ई . को सर थामस कुलिनान ने खोजा था । इसलिए इसका नाम कलिनान हीरा रखा गया ।
o उत्तरी अफ्रीका में विश्व का सबसे विशाल मरुस्थल सहारा ( 84 , 00 , 000 वर्ग किमी ) स्थित है ।

o चाड झील इस मरुस्थल में स्थित प्रमुख झील है ।
o दक्षिण अफ्रीका में कालाहारी मरुस्थल है ।
o टैफ़िलालेट मरुद्यान ( क्षेत्रफल लगभग 13 , 000 वर्ग किमी . ) मोरक्को में है ।
o अफ्रीका में अबीसीनिया का पठार व दक्षिणी अफ्रीका का पठार स्थित है ।
o दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग को स्वर्णनगर तथा किम्बरले को हीरों का नगर कहा जाता है ।
o दक्षिण अफ्रीका विश्व के 90 % क्रोमियम का उत्पादन करता है ।
o अफ्रीका में सर्वाधिक चाय उत्पादित करने वाला देश कीनिया है ।
o अफ्रीका में सर्वाधिक जैतून उत्पादित करने वाला देश ट्यूनीशिया है ।
o दक्षिण अफ्रीका के 6 देशों  अंगोला , बोत्सवाना , मोजाम्बिक , तंजानिया , जाम्बिया और जिम्बाब्वे को फ्रन्टलाइन स्टेट्स ( सीमावर्ती राज्य ) कहा जाता है ।
o हॉर्न आफ अफ्रीका , अफ्रीका के पूर्वी भाग को कहा जाता है । इसमें मुख्य रूप से इथियोपिया , सोमालिया एवं जिबूती नामक देश आते हैं ।
o भूमध्य रेखा पर स्थित अफ्रीका महाद्वीप के देश हैं गैबीन , कांगो गणतंत्र , यूगांडा , कीनिया तथा सोमालिया ।
o एण्टवर्प ( बेल्जियम ) विश्व का हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है ।
o अफ्रीका का प्रमुख खजूर उत्पादक देश मिन है ।
o मिस्र के किसान  ' फेल्लाह ' कहलाते हैं ।
o गोल्ड कोस्ट के नाम से जाना जाने वाला देश घाना है । 
o अफ्रीका में सीसल नामक पौधे से जूट पैदा होता है । 
o विश्व में जल विद्युत  शक्ति की सम्भावित क्षमता सबसे अधिक इसी देश में है ।
o किलिमंजारो के पूर्वी ढलानों पर कहवा की कृषि छग्गा जनजाति द्वारा की जाती है ।
o नोट : दक्षिणी सूडान अफ्रीका का नवीनतम राष्ट्र है , जो UNO का 193वाँ  सदस्य बना है । 9 जुलाई , 2011 ई . को यह स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया । इस ईसाई बहुल देश की राजधानी जुबा है ।