*

Asia continent important facts : Exam में एशिया महाद्वीप से पूछे जाने वाले तथ्यों का संकलन


 Exam में एशिया महाद्वीप से पूछे जाने वाले तथ्यों का संकलन
Asia continent important facts : Exam में एशिया महाद्वीप से पूछे जाने वाले तथ्यों का संकलन


§  एशिया शब्द की उत्पत्ति हिब्रू भाषा के आसु से हुई है , जिसका शाब्दिक अर्थ है उदित सूर्य ।

§  एशिया महाद्वीप में अति प्राचीन युग के स्थलखंड अंगरालैंड ( रूस एवं चीन ) और गोंडवाना - लैंड ( प्रायद्वीपीय भारत ) स्थित हैं ।
§  यह संसार का सबसे बड़ा महाद्वीप है | इसका क्षेत्रफल  विश्व के क्षेत्रफल का लगभग 30 % है ।
§  एशिया में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश चीन है |
§  एशिया में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश मालदीव है ।
§  यहाँ विश्व की लगभग 60 % जनसंख्या ( सर्वाधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप ) निवास करती है ।
§  एशिया में विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश चीन है ।
§  एशिया में विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश सिंगापुर है ।
§  इससे होकर तीन प्रमुख अक्षांशीय वृत विषुवत , कर्क एवं आर्कटिक गुजरते हैं ।
§  एशिया के उत्तर में आर्कटिक महासागर , दक्षिण में हिन्द महासागर और पूर्व में प्रशान्त महासागर है ।
§  पश्चिम में यूराल पर्वत , कैस्पियन सागर , काला सागर व भूमध्य सागर एशिया और यूरोप की सीमा बनाती है ।

§  लाल सागर और स्वेज नहर एशिया को अफ्रीका से अलग करता है ।
§  बेरिंग जलसंधि एशिया को उत्तरी अमेरिका से अलग करती है ।
§  एशिया महाद्वीप में तीन प्रमुख प्रायद्वीप हैं अरब का प्रायद्वीप , दक्कन का प्रायद्वीप व इंडोचीन का प्रायद्वीप ।
§  अरब प्रायद्वीप विश्व का सबसे बड़ी प्रायद्वीप है ।
§  एशिया में विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर हिमालय पर्वतमाला श्रेणी का माउंट एवरेस्ट ( 8 , 850 मीटर ) है , जो नेपाल में स्थित है , जहाँ इसे सागरमाथा के नाम से जानते हैं ।
§  विश्व का सर्वाधिक विस्तृत पठार तिब्बत का पठार है , जो मध्य एशिया में 2 , 00 , 000 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत है ।
§  एशिया में विश्व का सबसे ऊँचा पठार ' पामीर ' है , जिसकी ऊँचाई 4 , 875 मीटर है । इसी कारण पामीर को ' विश्व की छत ' ( Roof of the world ) कहते हैं ।
§  एशिया के स्थलरुद्ध ( जिसकी सीमा समुद्र को नहीं छूती ) देश हैं कजाकिस्तान , अफगानिस्तान , मंगोलिया , नेपाल , भूटान , तुर्कमेनिस्तान , उज्बेकिस्तान , किर्गिस्तान तजाकिस्तान एवं लाओस ।
§  स्थलरुद्ध देशों में कजाकिस्तान सबसे बड़ा देश है । जबकि मंगोलिया दूसरा सबसे बड़ा स्थलरुद्ध देश है ।
§  लाओस दक्षिण - पूर्व एशिया का एकमात्र स्थलरुद्ध देश है , यह पूर्व में फ्रांसीसियों का उपनिवेश था ।  
§  एशिया में सबसे लम्बी नदी यांग्सी है |
§  प्रशान्त महासागर में गिरने वाली एशिया की प्रमुख नदियाँ हैं ह्वांग्हो , आमूर , सीक्यांग और यांग्टी - सी क्यांग ।
§  आर्कटिक महासागर में गिरने वाली एशिया की प्रमुख नदियाँ हैं ( जिसका मुहाना शीत ऋतु में जम जाता है ) लीना , ओवे व येनेसी ।
§  महावली गंगा श्रीलंका की सबसे लम्बी नदी है ।
§  एशिया में अधिकतम गहराई मृतसागर ( 397 मीटर ) की है ।
§  एशिया में फिलीपीन्स द्वीप समूह के पास विश्व का सबसे गहरा सागरीय गर्त प्रशान्त महासागर में मेरियाना गर्त ( 11 , 022 मीटर गहरा ) है ।
§  एशिया में विश्व की सबसे गहरी झील बैकाल झील ( धरातल से 1 , 940 मीटर गहरा और समुद्र तल से 1 , 485 मीटर गहरा ) है ।
§  एशिया में विश्व की सबसे बड़ी झील  कैस्पियन सागर ( 3 , 71 , 800 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तत ) है ।
§  नोट : रूस के एशियाई भाग को साइबेरिया कहते हैं । बैकाल झील एवं कैस्पियन सागर साइबेरिया में ही है ।
§  एशिया में विश्व की सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित खारे पानी की झील पैगांग झील ( 4 , 267 मीटर ऊँचा ) लद्दाख व तिब्बत में स्थित है ।
§  एशिया महाद्वीप में विश्व का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र मासिनराम ( 11 , 405 मिमी . ) मेघालय , भारत में है ।
§  विश्व की सबसे ऊँची रेलवे लाइन का निर्माण चीन में किया गया है । चीन के छिंगहाए प्रांत से शुरू होकर तिब्बत के ल्हासा तक फैली इस रेलवे लाइन की ऊँचाई 5 , 072 मीटर है ।
§  एशिया में विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश ) भारत में स्थित है । इसकी लम्बाई 1 . 3 किमी है ।
§  चीन विश्व का सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला देश है | ( दूसरा स्थान - जापान )
§  विश्व का सर्वाधिक समाचारपत्र पढ़ने वाला देश हांगकांग है ।
§  विश्व का सर्वाधिक डाकघर वाला देश भारत है ।
§  एशिया का सबसे घना बसा द्वीप जावा है ।
§  एशिया में सर्वाधिक जूट एवं गन्ना उत्पादक देश क्रमशः बांग्लादेश एवं भारत है ।

§  एशिया में सर्वाधिक जल - विद्युत् का विकास जापान में हुआ है ।
§  एशिया का सबसे बड़ा रेलमार्ग ट्रांस साइबेरियन रेल मार्ग है । यह लेनिनग्राड से ब्लाडीवोस्टक तक जाता है । इसकी लम्बाई 9 , 438 किमी . है ।
§  एशिया की सबसे लंबी रेलवे सुरंग शिकन ( Seikan ) जापान में है , . जो 53 . 85 किमी . लंबी है । समुद्र तल से इसकी गहराई 240 मीटर है ।
§  एशिया का सबसे बड़ा रबर - उत्पादक व निर्यातक देश थाईलैंड , मलेशिया और इण्डोनेशिया है ।
§  तम्बाकू , गेहूँ , चावल , चाय , कपास आदि के उत्पादन में चीन का विश्व में प्रथम स्थान है ।
§  एशिया के देश जापान को शहतूत की पत्तियों पर पाले गये रेशम के कीड़ों से प्राप्त कच्चा रेशम पैदा करने में विश्व में प्रथम स्थान है ।
§  एशिया में विश्व का सर्वाधिक प्राकृतिक रबर उत्पादित करने वाला देश थाईलैंड है ।
§  एशिया का सबसे अधिक टिन उत्पादक देश मलेशिया है । टिन के निर्यात में यह विश्व में प्रथम स्थान पर है ।
§  एशिया का सबसे गर्म स्थान मोहनजोदड़ों ( पाकिस्तान ) है |
§  एशिया का सबसे ठंडा स्थान बर्खोयान्स्क ( साइबेरिया ) है जहाँ तापमान  -69°C रिकार्ड किया गया  ।
§  बर्खोयान्स्क को पृथ्वी का शीत ध्रुव भी कहते हैं ।
§  विश्व का सबसे बड़ा सिनकोना उत्पादक देश इण्डोनेशिया है । बांडंग इसका सबसे बड़ा सिनकोना उत्पादक केन्द्र है । सिनकोना से कुनैन बनाई जाती है जो मलेरिया की दवा है ।
§  बेरिंग जलसंधि अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के समानान्तर स्थित है ।
§  विश्व में सिंचाई नहरों का सबसे बड़ा जाल पाकिस्तान में है |
§  लाल सागर एवं भूमध्य सागर को जोड़ने वाली नहर स्वेज नहर है ।
§  एशिया में विश्व का सर्वाधिक जलयान बनाने वाला देश जापान है ।
§  आर्कटिक एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य बेरिंग जलडमरूमध्य ( अलास्का व कमचटका प्रायद्वीप के बीच ) है ।
§  जापान का नागासाकी शहर क्यूशू द्वीप पर स्थित है ।
§  जापानी लोगों को चाय अत्यधिक प्रिय है और ये लोग चाय का एक विशेष उत्सव चा - नू - यू मनाते हैं ।
§  म्यांमार अपने सुन्दर बौद्ध मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध है ।