*

Europe continent important facts | यूरोप महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य

यूरोप  महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य
Europe continent important facts | यूरोप  महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य

§ 

यूरोप महाद्वीप क्षेत्रफल की दृष्टि से आस्ट्रेलिया को छोड़कर अन्य सभी महाद्वीपों से छोटा है

§  यूरोप महाद्वीप का क्षेत्रफल 1 , 01 , 80 , 000 वर्ग किलोमीटर है , इसका स्थल खंड एशिया से जुड़ा है । अत : दोनों महाद्वीपों को ' यूरेशिया ' की संज्ञा दी गई है ।
§  यूराल एवं काकेशश पर्वत एशिया महाद्वीप को यूरोप से पृथक करता है ।
§  इस महाद्वीप में 46 देश हैं ।
§  क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सर्वाधिक बड़ा देश रूस , यरोप महाद्वीप में स्थित है ।
§  यह विश्व का सर्वाधिक नगरीकृत महाद्वीप है ।
§  यूरोप महाद्वीप उत्तर में उत्तरी ध्रुव सागर , दक्षिण में भूमध्य सागर और काला सागर तथा पश्चिम में अन्ध महासागर से घिरा है ।
§  यूरोप ( अधिकांश देश ) तीन ओर से सागर से घिरा है , इसलिए इसे ' प्रायद्वीपों का महाद्वीप ' कहते हैं ।
§  इस महाद्वीप के स्थलरुद्ध देशों में स्विट्जरलैंड , ऑस्ट्रिया , चेक गणराज्य , स्लोवाक एवं हगरा आदि मुख्य हैं ।
§  फ्रांस और जर्मनी के मध्य विस्तृत रेखा को , ' मैगिनॉट रेखा ' कहते हैं ।
§  यूरोप का सर्वोच्च शिखर एलबुर्ज ( 5 , 642 मीटर ) रूस में स्थित है ।
§  आल्पस की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट ब्लैक फ्रांस में है ।


§  यूरोप की सबसे लंबी नदी वोल्गा नदी ( 3687 किमी . ) है ।
§  पो नदी को इटली की गंगा कहा जाता है ।
§  फ्रांस की सीन नदी इंग्लिश चैनल में गिरती है ।
§  यूरोप महाद्वीप की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी डेन्यूब ( 2 , 842 किमी लम्बी ) आस्ट्रिया , बुल्गारिया , चेक , स्लोवाकिया , यूगोस्लाविया और रूमानिया से होकर बहती हुई यूक्रेन की सीमा के निकट काला सागर में गिरती है ।
§  डेन्यूब नदी के तट पर बुडापेस्ट , बुखारेस्ट , वियाना और बेलग्रेड बंदरगाह स्थित हैं ।
§  यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा नगर लंदन है , जो टेम्स नदी के तट पर बसा है ।
§  फ्रांस की राजधानी पेरिस है , जो सीन नदी के तट पर बसा है । यह विश्व का सुन्दर नगर माना जाता है । इसे फैशन की नगरी भी कहा जाता है ।
§  राइन नदी का जलमार्ग यूरोप का सर्वाधिक व्यस्त अंतःस्थलीय जलमार्ग है ।
§  इसका समुद्री तट सभी महाद्वीपों में सबसे लंबा है । यूरोप की महत्त्वपूर्ण नदी डेन्यूब है ।
§  इंगलिश चैनल यूनाइटेड किंगडम को यूरोप की मुख्य भूमि से अलग करता है ।
§  नीदरलैंड ने उत्तरी सागर के तट के साथ बड़े - बड़े तटबंध बनाकर समुद्र से भूमि प्राप्त की है । इन तटबंधों को डाइक कहते हैं ।


§  यरोप के यूक्रेन गणराज्य विश्व का प्रमुख गेहू उत्पादक क्षेत्र है , जो ' विश्व का अन्न भण्डार ' या ' रोटी की डलिया ' कहलाता है ।
§  इटली विश्व का सर्वाधिक अंगूर व जैतून उत्पादक देश है ।
§  यूरोप का सबसे महत्वपूर्ण रेलमार्ग ओरिएण्ट रेलमार्ग है , जो फ्रांस के पेरिस नगर से टर्की के कुस्तुन्तुनिया नगर के मध्य तक जाती है ।
§  यूरोप उत्तरी गोलार्द्ध की उपोष्ण पट्टी में स्थित है । यह नाम ' एकेडियन ' ऐरब शब्द से लिया गया है , जिसका अर्थ होता है ' सूर्यास्त '
§  स्विट्जरलैंड सुंदर घड़ियाँ बनाने के लिए विख्यात है ।
§  फ्रांस को व्हाइन यॉर्ड तथा नार्वे को फियोर्ड तटों का देश कहते हैं ।
§  एबरडीन ( स्कॉटलैंड ) को ' ग्रेनाइट सिटी ' के नाम से जाना जाता है ।
§  नॉर्व को , ' मध्य रात्रि के सूर्य का देश ' कहा जाता है ।
§  यूरोप में आल्प्स , यूराल और ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत है ।
§  यूरोप के नॉर्वे , स्वीडन , फिनलैण्ड एवं साइबेरिया क्षेत्र में विश्व के प्रमुख कोणधारी वन क्षेत्र विस्तृत हैं ।
§  यूरोप का यूक्रेन गणराज्य विश्व का प्रमुख गेहूँ उत्पादक क्षेत्र है । यह गणराज्य ' विश्व का अन्न भंडार ' या ' रोटी की डलिया ' , कहलाता है ।
§  यूरोप के प्रमुख खनिज तेल उत्पादक देश फ्रांस , आस्ट्रिया , रूमानिया , पोलैंड एवं हंगरी आदि हैं ।
§  विश्व का सबसे लम्बा भूमिगत रेलमार्ग लंदन एवं पेरिस को जोड़ता है ।
§  फ्रांस को भूमि व जलवायु की दृष्टि से लघु यूरोप कहा जाता है ।
§  फ्रांस यूरोप का एक मात्र देश है , जो खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है । इसे ' किसानों को देश ' एवं समुद्रों की रानी भी कहते हैं ।
§  नार्वे के स्वेलबार्ड द्वीप में अन्तर्राष्ट्रीय बीज भंडार बनाया गया है ।
§  ग्रेट ब्रिटेन के अन्तर्गत इंग्लैंड , वेल्स और स्कॉटलैंड सम्मिलित है जो क्रमशः इसके पूर्वी , पश्चिमी और उत्तरी भाग है ।
§  उत्तरी आयरलैंड सहित ग्रेट ब्रिटेन को यूनाइटेड किंगडम कहते हैं ।
§  इंगलिश चैनल व डोबर जलसंधि द्वारा यह यूरोप की मुख्य भूमि से अलग है ।
§  जॉर्जिया , आर्मेनिया व अजरबेजान को संयुक्त रूप से काकेशस  राज्य कहा जाता है ।
§  मास्को को पाँच सागरों का पत्तन कहा जाता है । ये हैं कैस्पियन , सागर , काला सागर , बाल्टिक सागर , खेत सागर व लडोगा झील ।
§  शैम्पेन शराब विश्व में सबसे अधिक फ्रांस में बनती है ।
§  फ्रांस सुरा और सुन्दरियों का देश भी कहा जाता है ।
§  यूरोप के फिनलैंड को झीलों का देश कहते हैं ।
§  इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है , क्योंकि यह भी भारत की तरह कृषि प्रधान देश है । यहाँ हिमालय की तरह आल्प्स पर्वत है ।
§  यूरोप में जल - विद्युत् का सर्वाधिक विकास इटली एवं स्वीडन में हुआ है ।
§  गल्फ स्ट्रीम जलधारा यूरोप का गर्म कम्बल के उपनाम से जाना जाता है ।
§  स्विट्जरलैण्ड को यूरोप का खेल का मैदान ( Playground of | Europe ) कहा जाता है ।
Related article : ये भी पढ़ें