*

Top 100 question of general knowledge ( gk ) in hindi


 Top 100 question of general knowledge ( gk ) in hindi




Selective top 100 gk questions with answers in hindi for Banks exam and SSC, UPTET, . These top 100 GK questions of General Knowledge Hindi have been asked in Competitive exam and are likely to be asked again in other competitive examinations.

To top the exam, practice with the top 100 GK question in Hindi for the Bank exam. Here is an easy way to start your preparation where you can start with various test series and mock tests as well as practice tests.

कौन सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?
कालिकट

बिहार ' ने अपना नाम किससे व्युत्पन्न किया ?
 बौद्ध मठ

 नई दिल्ली शहर ' के रूपांकन में कौन शामिल था ?
 एडवर्ड ल्यूटिएंस और एडवर्ड बेकर

' सुगौली की संधि ' पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए थे ?
1816 A . D .

बूढ़ी गंडक नदी का स्रोत क्या  है ?
सोमेश्वर पहाड़ियाँ

किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था ?
लॉर्ड कर्जन ( 1899 - 1905 )

राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?
महेश दास

किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा ( सोने की मोहर ) चलाई थी ?
कुषाण शासकों ने

भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान क्या है ?
भारत रत्न

 केरल का कोट्टाकल चिकित्सा की किस पद्धति के लिए जाना जाता है ?
 आयुर्वेद

कौन - सा पहला शहर है जहाँ 1899 ई . में विद्युत् आपूर्ति प्रारम्भ हुई ?
कलकत्ता

भारतीय समुद्र विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
पणजी में



मानव शरीर में उरोस्थि कहाँ पाए जाते है ?
वक्ष में

भूमि के अपमार्जन में योगदान देने वाला जीव कौन सा है ?
केंचुआ

आँधी के आगमन के पूर्व बैरोमीटर में पारद का स्तर क्या होता है ?
सामान्य स्तर से नीचे जाएगा

जस्ते से लेपित लोहा क्या कहलाता है ?
जस्तेदार लोहा

विद्युत बैट्री का आविष्कार किसने किया ?
वोल्टा

रोटी चबाने पर मीठा क्यों लगता है ?
कार्बोहाइड्रेट , शक्कर में परिवर्तित हो जाता है

स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने से मच्छरों की समस्या कम होती है , क्यो ?
यह लार्वा की श्वसन क्रिया में बाधा पहुंचाता है

सबसे बड़ा स्तनधारी जीव कौन है ?
ब्लू व्हेल

पानी में हवा के बुलबुले किसके जैसा कार्य करते है ?
अवतल लेंस

फिश प्लेट्स का उपयोग रेलवे में किसलिए किया जाता है ?
रेखीय प्रसार से बचाव के लिए

सेब का कौन -सा भाग खाने योग्य है ?
मांसल पुष्पासन

फ्यूज का तार किसका बना होता है
सीसा और टिन का

संघनन क्या है ?
वाष्प का द्रव में परिवर्तन

मलेरिया से प्रसित व्यक्ति के रक्त में किस रक्त - कणिका की कमी हो जाती है ?

लाल रक्त कणिका
.