Antarctica continent important facts | अंटार्कटिक महाद्वीप से Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण तथ्य |
विश्व का पाँचवां बड़ा महाद्वीप अंटार्कटिका है |
§ यह दक्षिणी गोलार्द्ध में 1 , 37 , 20 , 000 वर्ग किमी क्षेत्र पर विस्तृत है ।
§ यह पृथ्वी के 9 . 2 प्रतिशत भू - भाग पर विस्तृत है ।
§ अंटार्कटिक की भूमि तीन महासागरों - हिन्द महासागर , प्रशान्त महासागर और अटलांटिक महासागर से घिरी है ।
§ इन महासागरों के
दक्षिणी छोर को दक्षिणी महासागर या अंटार्कटिक महासागर कहते हैं ।
§ वेडेल सागर व रॉस
सागर अंटार्कटिक महासागर के ही भाग हैं । इसका ताप 4°C से कम रहता है ।
§ अंटार्कटिका
एकमात्र महाद्वीप है , जिसका 98 प्रतिशत भाग 2 से 5 किमी मोटी बर्फ
की परत से सदैव ढंका रहता है ।
§ पूर्णतः हिमाच्छादित
रहने के कारण इसे श्वेत महाद्वीप भी कहा जाता है ।
§ अंटार्कटिका का
केवल 2 प्रतिशत भाग
गर्मी में बर्फहीन होता है ।
§ महाद्वीप का
ग्रीष्म और शीत ऋतु में अलग - अलग आकार होने के कारण ही अंटार्कटिका को ' गतिशील महाद्वीप ' कहा जाता है ।
§ संसार में सबसे
कम तापमान अंटार्कटिका के वोस्टॉक में रिकॉर्ड किया गया है जो ( - 95°C ) है ।
§ इस महाद्वीप पर
पेंग्विन , सील , ह्वेल और कई
उड़ने वाले पक्षी शामिल हैं ।
§ यहाँ सरीसृप वर्ग
के प्राणी नहीं पाये जाते हैं ।
§ इस महाद्वीप का
सर्वोच्च पर्वत शिखर माउण्ट विन्सन मेसिफ है ।
§ माउण्ट इरेबस
अंटार्कटिका का अकेला सक्रिय ज्वालामुखी है ।
§ इस महाद्वीप की
खोज का सर्वप्रथम प्रयास अंग्रेज नाविक जेम्स कुक के द्वारा किया गया , लेकिन वह इसके
मुख्य भूमि तक नहीं पहुँच पाया ।
§ इस महाद्वीप की
मुख्य भूमि की खोज करने का श्रेय फेबियन वेलिंग शॉसन को जाता है जिसने 1820 ई . में बोस्टॉक
नामक जहाज पर सवार होकर इसके मुख्य भूमि तक पहुँचा ।
§ दक्षिणी ध्रुव पर
पहुँचने वाले प्रथम व्यक्ति नार्वे निवासी एमंडसन ( 1911 ई . ) था ।
§ शीत ऋतु और
ग्रीष्म ऋतु में महाद्वीप का अलग - अलग आकार होने के कारण इसे गतिशील महाद्वीप भी
कहा जाता है ।
§ क्वीन मोड
पर्वतश्रेणी इस महाद्वीप को दो बराबर भागों में बाँटती है ।
§ यहाँ की सर्वोच्च
चोटी बिंसन मासिफ ( 5140 मीटर ) है ।
§ विश्व में सबसे
कम तापमान अंटार्कटिक के वोस्टॉक में रिकार्ड किया गया था , जो - 89 . 2°C है ।
§ अंटार्कटिक में
पोल ऑफ कोल्ड में विश्व का न्यूनतम वार्षिक तापमान मिलता है ।
§ सूर्य के
उत्तरायण के बाद अंटार्कटिक में छह महीने तक रात होती है जबकि सूर्य के दक्षिणायन
के बाद यहाँ छह महीने तक दिन रहता है ।
§ लाइकेन व मॉस
अंटार्कटिक की मुख्य वनस्पति है ।
§ यहाँ की क्रिल
मछली झुंडों में रहती हैं ।
अंटार्कटिक में भारत :
§ भारत ने अपना
अंटार्कटिक अभियान 1981 -
82 ई . में प्रारंभ किया ।
§ डॉ . जी . एस .
सिरोही प्रथम भारतीय थे ,
जो अंटार्कटिका पहुँचे थे और महाद्वीप के उस स्थान को सिरोही स्थल कहते हैं ।
§ भारत का पहला
अंटार्कटिक अभियान दल डॉ . सईद जहूर कासिम ( Dr . Sayeed Zahoor Quasim ) के नेतृत्व में 9 जनवरी , 1982 ई . को शुरू हुआ
।
§ भारत ने
अंटार्कटिक में अपना पहला शोध केन्द्र ( Research Station ) दक्षिणी गंगोत्री 1983 ई में स्थापित
किया , जो अब नष्ट हो
गया है ।
§ 1989 ई . में दूसरे
भारतीय शोध केन्द्र मैत्री की स्थापना हुई ।
§ लार्समन हिल्स
में भारत ने अपना तीसरा अनुसंधान केन्द्र भारती स्थापित किया ।
Related article : ये भी पढ़ें