*

Computer Quiz 1: Questions and Answers for all competitive exam

Computer Quiz 1: Questions and Answers for all competitive exam

Computer Quiz

Que: कौन सा ऐसा एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

Ansप्रोसेसर


Que: ATM क्या होते हैं ?

Ans: बिना स्टाफ के , नकदी देने


Que: डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?

Ans: वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना


Que: CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है वह कौन है ?

Ans: कंट्रोल यूनिट


Que:  कौन डेटाबेस में , फील्ड्स , कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर करते हैं ?

Ans: न्यूमैरिक


Que: कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

Ans: इनपुट


Que:  इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

Ans: CPU


Que:  कम्प्यूटर क्या है ?

Ans: इलेक्ट्रॉनिक मशीन


Que:  कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

Ans: चिह्न व संख्यात्मक सूचना को


Que:  कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है ?

Ans:  एकत्रित डेटा को


Que:  E . D . P . क्या है ?

Ans: इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग


Que:  कम्प्यूटर में CPU  क्या होता है ?

Ans: सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


Que:  A . L . U  का पूरा नाम क्या है ?



Ans: अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट ( Arithmetic logic unit )


Que:  CPU  क्या होता है ?

Ans: चिप


Que: कम्प्यूटर द्वारा किया गया बुनियादी कार्य ( Basic operation ) क्या होता  है आंकिक कार्य ( Arithmatic operation ), तार्किक कार्य ( Logical Operation ) ?

Ans: डेटा संग्रहण ( Data Storage )


Que:  कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है ?

Ans: सीपीयू


Que:  वी . डी . यू . एवं की - बोर्ड के बीच सम्पर्क कौन स्थापित करता है ?

Ans: टर्मिनल


Que: मानव - मन तथा कम्प्यूटर में किसकी गति अधिक है ?

Ans: मानव - मन


Que: मनुष्य की स्मरण शाक्ति कम्प्यूटर की तुलना में केसी होती है ?

Ans: सामान्य


Que: कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

Ans: कृत्रिम


Que:  कम्प्यूटर की क्षमता कैसी होती  है ?

Ans: सीमित


Que: कम्यूटर का नियंत्रक भाग क्या कहलाता है ?

Ans: सी . पी . यू .


Que: कम्प्यूटर के मस्तिष्क को किस नाम से जाता है ?

Ans: CPU


Que: CPU . का विस्तृत रूप क्या होता है ?

Ans: सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


Que: कम्प्यूटर के सन्दर्भ में A . L. U . से  का तात्पर्य है ?

Ans: अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट


Que: कॉम्पेयर ( Compare ) क्या होता है ?

Ans: ए एल यू का अर्थमेटिक कार्य ( Arithmatic function )


Que: कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धान्त क्या होता  है ?

Ans: इनपुट, आउटपुट और  प्रोसेस


Que: सी . पी . यू . ( CPU ) का मुख्य घटक है क्या होता है ?

Ans: अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट


Que: कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को क्या कहते हैं ?

Ans: इनपुट


Que: प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं ?

Ans: आउटपुट


Que: कम्यूटर के सभी भागों के बीच कौन सामंजस्य स्थापित करता है ?

Ans: कंट्रोल यूनिट


Que: सी पी यू का क्या कार्य होता हैं ?

Ans: निर्देशों को पढ़ना और आदेश देना


Que: इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता ?

Ans: सी पी यू द्वारा


Que: कम्प्यूटर का कौन सा भाग जोड़ , घटाव , गुणा , भाग तया तुलनात्मक कार्य करता है  ?

Ans: अर्थमेटिक एण्ड लाजिकल यूनिट


Que: कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम क्या होता है ?

Ans: आउटपुट


Que: इनफारमेशन सिस्टम में अल्फा - न्यूमरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है ?

Ans: नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर


Que: सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में निम्न में से कौन सा होता है ?

Ans: अर्थमेटिक लाजिक यूनिट


Que: शब्द , आवाज , इमेजिस और ऐसे कार्यों को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टिम यूनिट प्रोसेस करनेवाले प्रारूप में समझ सकते हैं उसे किस रूप में जाना जाता है ?

Ans: इनपुट डिवाइजिस


Que: माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है , उसे क्या कहा जाता है ?

Ans: माइक्रोचिप


Que: प्रमुख मेमोरी किस समन्वय से कार्य करती है ?

Ans: सीपीयू


Que: सीपीयु का प्रमुख कार्य क्या होता है ?

Ans: डाटा और जानकारी प्रोसेस करना


Que: अर्थेमैटिक आपरेशन क्या होता ?

Ans: जोड़ , घटाना , गुणा और भाग होता है 


Que: इनपुट , आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों के समूह का निरूपण कौन करता है ?

Ans: कंप्यूटर सिस्टम


Que:कंप्यूटर कौन कौन सा कार्य करता है ?

Ans: अडरस्टैडिंग


Que: कंप्यूटर का अधिकांश प्रोसैसिंग किसमें होती है ?

Ans: CPU


Que: कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का क्या काम होता है ?

Ans: गणना और प्रोसेसिंग का काम


Que:  CPU और I/O के बीच सिग्नलो के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता ?

Ans:  कंट्रोल यूनिट 

 Que: प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग कौन कौन से है ?

Ans: ALU , कट्रोल यूनिट और रजिस्टर


Que: बूनियादी कम्प्यूटर प्रोसैसिंग चक्र में कौन कौन शामिल होते है ?

Ans: इनपुट , प्रोसेसिंग और आउटपुट


Que: कौन सा हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?

Ans: प्रोसेसर


Que: गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?

Ans: ALU


Que: CPU के ALU में क्या  होता  हैं ?

Ans: रजिस्टर


Que: कौन सा डिवाइस मनुष्य द्वारा समझे जाने वाले डाटा और प्रोग्रामों को ऐसे रूप में बदल देती है जिसे कंप्यूटर प्रोसेस कर सकता है ?

Ans: इनपुट


Que: CPU में कंट्रोल , मेमरी और  कौन सा  यूनिट होते हैं ?

Ans: अर्थमैटिक / लॉजिक


Que: GIGO शब्द किससे संबद्ध है ?

Ans: एक्यूरेसी