*

GK Trick - भारत के राष्ट्रीय प्रतीक | National Symbol of India -Notes

 भारत के राष्ट्रीय प्रतीक से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्यों को  याद करें  जबरदस्त TRICK  के साथ  -  

भारत के राष्ट्रीय प्रतीक Geography of India (भारत का भूगोल) का अति महत्वपूर्ण विषय है| National Symbol  of India  “  से प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं | इस पोस्ट में  bharat ke rashtriya prateek  से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्यों का संकलन है |  कुछ तथ्यों को आसानी से याद करने का ट्रिक भी दिया गया है जो एक बार में ही याद हो जायेंगे |

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   bharat ka rashtriya prateek  के Tricky Notes  रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

Tricky Notes

भारत के राष्ट्रीय प्रतीक / एकता राष्ट्रीय प्रतीक ( National Symbol ) :

* भारत का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ के शीर्ष भाग की अनुकृति है ।

* प्रतीक के नीचे मुंडकोपनिषद् में लिखे सूत्र ' सत्यमेव जयते ' देवनागरी लिपि में अंकित है ।

* भारत सरकार ने इसे 26 जनवरी , 1950 ई . को अपनाया ।

शासकीय कार्यों में प्रयोग में लाये जाने वाले राष्ट्रीय प्रतीक अलग - अलग रंग के होते हैं ।

* हरा राष्ट्रीय प्रतीक लोक सभा के सदस्यों द्वारा उपयोग में लाया जाता है ।

* लाल राष्ट्रीय प्रतीक राज्य सभा के सदस्यों व अधिकारियों द्वारा

* नीला राष्ट्रीय प्रतीक भारत के मंत्रियों द्वारा

 

Trick : हलो लारा की नीम

व्याख्या : हलो   -  रा : लोकसभा

          लारा  लाल  : राज्यसभा

          नीम  -  नीला – मंत्री

 

राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag )

* तीन पट्टियों वाला तिरंगा , गहरा केसरिया ( ऊपर ) , सफेद ( बीच ) और गहरा हरा रंग ( सबसे नीचे ) है ।

* राष्ट्रीय ध्वज का केसरिया रंग जागृति , शौर्य तथा त्याग का , सफेद रंग सत्य एवं पवित्रता का एवं हरा रंग जीवन समृद्धि का प्रतीक है ।

* सफ़ेद पट्टी के बीच में नीले रंग का चक्र है , जिसमें 24 तीलियाँ हैं इसे सारनाथ अशोक के सिंह स्तम्भ पर बने चक्र से लिया गया है

* ध्वज की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 : 2  है ।

* भारत के संविधानसभा ने राष्ट्रध्वज का प्रारूप 22 जुलाई , 1947 ई . को अपनाया ।

* भारत के राष्ट्रीय ध्वज का पहली बार प्रदर्शन 14 अगस्त , 1947 की मध्य रात्रि में हुआ ।

* संविधान के अनुच्छेद 19 ( 1 ) ( अ ) के अधीन राष्ट्रीय ध्वज फहराना नागरिकों का मूल अधिकार है ।

राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय शोक के समय झुका दिया जाता है ।

* राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , उपराष्ट्रपति के निधन हो जाने पर सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय ध्वज को 12 दिनों तक झुका दिया जाता है ।

* पूर्व राष्ट्रपति , पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व उपराष्ट्रपति के निधन हो जाने पर 7 दिनों के लिए राष्ट्रीय ध्वज को झुका दिया जाता है ।

 

राष्ट्र गान ( National Anthem ) :

* राष्ट्रगान ' जन - गण - मन ‘ रवीन्द्र नाथ ठाकुर द्वारा रचित  है |

* इसे रवीन्द्र नाथ ठाकुर ने 1912 ई . में ' तत्व बोधिनी ' में ' भारत भाग्य विधाता ' शीर्षक से प्रकाशित किया था तथा 1919 में ' Morning Song of India ' के नाम से अंग्रेजी अनुवाद किया ।

* संविधानसभा ने 24 जनवरी , 1950 ई .को इसे  भारत का राष्ट्र गान स्वीकार किया ।

* इसके गायन का समय 52 सेकेण्ड है |

* यह सर्वप्रथम 27 दिसम्बर , 1911 को भारतीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन ( अध्यक्ष पं . विशन नारायण दत्त ) में गाया गया ।

* राष्ट्रगान के वर्तमान संगीतमय धुन  को बनाने का श्रेय कैप्टन राम सिंह ठाकुर ( INA के सिपाही ) को जाता है ।

 

राष्ट्र - गीत ( National Song ) :

* ' वन्दे मातरम ' बंकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास ' आनन्दमठ ' से लिया गया है |

* इसे सर्वप्रथम 1896 ई . में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में ( अध्यक्ष रहीमतुल्ला सयानी ) गाया गया था ।

* इसे राष्ट्र गीत के रूप में 26 जनवरी 1950 ई .को स्वीकार किया गया ।

* इस गीत को गाने का समय 1 मिनट और पाँच सेकेण्ड है ।

* किसी भी व्यक्ति को राष्ट्रगीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है ।

* भारतीय संसद के अधिवेशन का प्रारंभ ' जन - गण - मन ' से और समापन ' वंदे मातरम् ' के गायन से होता है ।

 

राष्ट्रीय कैलेण्डर :

* शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग को सरकारी प्रयोग के लिए 22 मार्च , 1957 ई . को अपनाया गया ।

* इसका पहला महीना चैत्र है ।

* यह सामान्यतः सामान्य वर्ष में 21 मार्च को एवं लीप वर्ष में 22 मार्च को प्रारंभ होता है ।

 

भारत के अन्य राष्ट्रीय प्रतीक एवं उनके वैज्ञानिक नाम ट्रिक के साथ

राष्ट्रीय पुष्प :

* भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल ( नेलम्बों न्यूसिफेरा गार्टन ) है ।

Trickकमल नीले सफारी पर गिट्टी मार रहा है

व्याख्या नीले सफारी गिट्टी से हो गया नेलम्बों न्यूसिफेरा गार्टन

 

राष्ट्रीय पक्षी :

* भारत का राष्ट्रीय पक्षी मयूर ( पावो क्रिस्टेटस ) है ।

Trick : मोर के पाँव में काँटा

व्याख्या : मोर से हो गया मयूर , पाँव में काँटा से हो गया  पावो क्रिस्टेटस

 

राष्ट्रीय पशु :

* भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ ( पैंथरा टाइग्रिस ) लिन्नायस ) है ।

Trick : बाघ पे मारो पत्थर

व्याख्या : पत्थर से हो गया पैंथरा टाइग्रिस

 

राष्ट्रीय फल :

* आम ( मेनिगिफेरा इंडिका ) भारत का राष्ट्रीय फल है ।

Trick : आम के पेड़ से मैं गिरा इण्डिया

व्याख्या : मैं गिरा इण्डिया से हो गया मेनिगिफेरा इंडिका

 

राष्ट्रीय वृक्ष :

* बरगद ( फाइकस बेंघालेंसिस ) भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है ।

Trick : बरगद ने कस लिया बाघ को

व्याख्या : कस , बाघ से हो गया फाइकस बेंघालेंसिस

 

* राष्ट्रीय जलीय जीव 5 अक्टूबर , 2009 को डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया । 

 

 


GK TRICK- भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग - Indian National Waterways

 

भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग को याद करने करने का जबरदस्त TRICK  सिर्फ मेरे ब्लॉग पर    - मजेदार ट्रिक  द्वारा  मात्र 1  मिनट  में Indian National  Waterways    याद करें हमेशा के लिए

जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   bharat ke rashtriy jalmarg  के Gk Tricks तथा उनके बारे में जानकारी  रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

GK Trick -  राष्ट्रीय जलमार्ग

 

N.W.-1  इलाहाबाद से हल्दिया

Trick :  सन ने अल्ला को हेलो बोला

व्याख्या : सन से हो गया वन (1 ) , अल्ला से इलाहाबाद , हेलो से हल्दिया

 

N.W.-2  सादिया से धुबरी पट्टी

Trick :  शू में सादा धोबी

व्याख्या : शू से हो गया टू (2 ) , सादा से सादिया , धोबी से धुबरी

 

N.W.-3  कोल्लम से कोट्टापुरम

Trick : ट्री पर काला कुत्ता

व्याख्या : ट्री से हो गया थ्री (3) , काला से कोल्लम , कुत्ता से कोट्टापुरम

 

N.W.-4  काकीनाडा से मरक्कानम

Trick : चोर ने काकी को मारा

व्याख्या : चोर से हो गया फोर (4) , काकी से काकीनाडा , मारा से मरक्कानम

 

N.W.-5  तलचर से धमरा

Trick : वाइफ चले धम-धम

व्याख्या : वाइफ से हो गया फाइव (5) , चले से तलचर , धम-धम से धमरा

 

N.W.-6   लखीपुर से भंगा

Trick : सेक्स करके लाखन भागा

व्याख्या : सेक्स से हो गया सिक्स (6) , लाखन से लखीपुर , भागा से भंगा



GK Trick - भारत के पश्चिमी तट स्थित बंदरगाह | paschimi tat par sthit bandargah

 

भारत के पश्चिमी तट स्थित बंदरगाह को याद करने करने का जबरदस्त TRICK  सिर्फ मेरे ब्लॉग पर    - मजेदार ट्रिक  द्वारा  मात्र 2  मिनट  में major port on west  coast of india  याद करें हमेशा के लिए

जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   bharat ke paschimi tat par sthit bandargah के Gk Tricks तथा उनके बारे में जानकारी  रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha


भारत के पश्चिमी तट पर स्थित बड़े बंदरगाह एवं सम्बन्धित राज्य

* मंगलौर  -      कर्नाटक

* मार्मागोवा  -  गोवा

* कोचीन   -     केरल

* कांडला   -     गुजरात

* न्हावाशोवा  -  महाराष्ट्र

* मुंबई    -  महाराष्ट्र

 

Trick : मंगल मामा कांच के कुण्ड में नहाने मुंबई गए


व्याख्या : मंगल से हो गया मंगलौर , मामा से हो गया मार्मागोवा,  कांच से कोचीन , कुण्ड से कांडला , नहाने से न्हावाशोवा, और मुंबई से मुंबई


*  GK Trick - भारत के पूर्वी तट स्थित बंदरगाह 


ये भी पढ़ें ( Must Read )

* GK TRICK - भारतीय रेलवे जोन और मुख्यालय

* GK TRICK - भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

* GK TRICK - भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग

*  GK Trick - भारत के पूर्वी तट स्थित बंदरगाह

* GK Quiz - भारत की परिवहन व्यवस्था  Part-1

* Geography Quiz- भारत की परिवहन व्यवस्था Part-2

* Geography MCQ - भारत की परिवहन व्यवस्था Part-3