*

GK TRICK- भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग - Indian National Waterways

 

भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग को याद करने करने का जबरदस्त TRICK  सिर्फ मेरे ब्लॉग पर    - मजेदार ट्रिक  द्वारा  मात्र 1  मिनट  में Indian National  Waterways    याद करें हमेशा के लिए

जो Students Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   bharat ke rashtriy jalmarg  के Gk Tricks तथा उनके बारे में जानकारी  रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

GK Trick -  राष्ट्रीय जलमार्ग

 

N.W.-1  इलाहाबाद से हल्दिया

Trick :  सन ने अल्ला को हेलो बोला

व्याख्या : सन से हो गया वन (1 ) , अल्ला से इलाहाबाद , हेलो से हल्दिया

 

N.W.-2  सादिया से धुबरी पट्टी

Trick :  शू में सादा धोबी

व्याख्या : शू से हो गया टू (2 ) , सादा से सादिया , धोबी से धुबरी

 

N.W.-3  कोल्लम से कोट्टापुरम

Trick : ट्री पर काला कुत्ता

व्याख्या : ट्री से हो गया थ्री (3) , काला से कोल्लम , कुत्ता से कोट्टापुरम

 

N.W.-4  काकीनाडा से मरक्कानम

Trick : चोर ने काकी को मारा

व्याख्या : चोर से हो गया फोर (4) , काकी से काकीनाडा , मारा से मरक्कानम

 

N.W.-5  तलचर से धमरा

Trick : वाइफ चले धम-धम

व्याख्या : वाइफ से हो गया फाइव (5) , चले से तलचर , धम-धम से धमरा

 

N.W.-6   लखीपुर से भंगा

Trick : सेक्स करके लाखन भागा

व्याख्या : सेक्स से हो गया सिक्स (6) , लाखन से लखीपुर , भागा से भंगा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें