*

UPPCS Pre 1998 - दिल्ली सल्तनत काल | Delhi Sultanate History

 

नमस्कार दोस्तों ,  UPPCS (Prelims)  1998  में   दिल्ली सल्तनत काल ( Delhi Sultanate) से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या Civil services के  मानक पुस्तकों से लिया गया है |

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   “  UPPCS Pre 1998 - दिल्ली सल्तनत शासनकाल  “ के History Quiz   रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1998  -दिल्ली सल्तनत | Delhi Sultanate  (Medieval History)

( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न 1 -   ' अक्ता का अर्थ है :

( a ) एक प्रशासकीय अनुदान या माफी

( b ) नकद वेतन के बदले किसी खास भूभाग का राजस्व अधिन्यास

( c ) किसी भूभाग का अधिन्यास पारितोषिक एवं सेवा निवृत्ति वेतन स्वरूप

( d ) उपर्युक्त ( b ) एवं ( c ) दोनों

 

उत्तर -   ( b ) नकद वेतन के बदले किसी खास भूभाग का राजस्व अधिन्यास

व्याख्या :    

* अक्ता जो अरबी शब्द है का भारत में प्रयोग नकद वेतन के बदले किसी खास भू - भाग के राजस्व अधिन्यास से सम्बन्धित था ।

* मुहम्मद गोरी ने सर्वप्रथम भारत में इक्ता व्यवस्था को शुरू किया लेकिन इसे व्यवस्थित रूप इल्तुतमिश ने प्रदान किया ।

स्रोत - मध्यकालीन भारत एल ० पी ० शर्मा

 

प्रश्न 2 -  निम्न में किस सुल्तान ने तुर्कान - ए - चिहिलगानी का दमन किया ?

( a ) इल्तुतमिश                       

( b ) बलबन

( c ) अलाउद्दीन खिलजी       

( d ) मुहम्मद तुगलक

 

उत्तर -  ( b ) बलबन

व्याख्या :   

* इल्तुतमिश ने गुलाम सरदारों का एक गुट बनाया था जो तुर्क ए - चिहिलगानी के नाम से प्रसिद्ध हुआ । बलबन जो खुद तुर्क - ए - चिहालगानी का सदस्य रहा , इस गुट को नष्ट कर दिया ।

स्रोत - मध्यकालीन भारत एल ० पी ० शर्मा

 

प्रश्न 3 -   निम्न में से किस सुल्तान ने खलीफा से खिलाफत प्राप्त किया ?

 ( a ) सुल्तान कुतुबुद्दीन           

( b ) सुल्तान इल्तुतमिश

( c ) सुल्तान रजिया           

( d ) सुल्तान गयासुद्दीन बलबलन

 

उत्तर -  ( b ) सुल्तान इल्तुतमिश

व्याख्या :    

* इल्तुतमिश दिल्ली का पहला तुर्क सुल्तान था जिसने खलीफा से सुल्तान की खिलाफत प्राप्त की ।

* उसने अपने सिक्कों पर बगदाद के खलीफा का नाम खुदवाया तथा कथित गुलाम वंश के सम्पूर्ण युग में इल्तुतमिश के किसी भी उत्तराधिकारी को इस प्रकार इस्लामी खिलाफत प्राप्त नहीं हुई ।

स्रोत - दिल्ली सल्तनत आर्शीवादी लाल श्रीवास्तव

 

प्रश्न 4 -   दीवान - ए - मुस्तखराज विभाग की स्थापना की गई थी

( a ) कृषि विभाग में सुधार करने के लिए

( b ) जागीरदारों की शक्ति कुचलने के लिए

( c ) डाक व्यवस्था में सुधार करने के लिए

( d ) बकाया लगान की वसूली के लिए  

 

 उत्तर -  ( d ) बकाया लगान की वसूली के लिए   

व्याख्या :    

* कृषकों से भूराजस्व की बकाया रकम वसूल करने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने दीवान - ए - मुस्तखराज नामक नया विभाग खोला था ।

 

प्रश्न 5 -   दिल्ली का वह कौन - सा सुल्तान था जिसने भूमि की नाप की आज्ञा निरस्त करके उसके स्थान पर गल्ला बटाई को अपनाया ?

 ( a ) बलबन                           

( b ) अलाउद्दीन खिलजी

( c ) गियासुद्दीन तुगलक     

( d ) सिकन्दर लोदी

 

उत्तर -  ( c ) गियासुद्दीन तुगलक     

व्याख्या :    

* गयासुद्दीन तुगलक ने  भूराजस्व व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया । उसने भूमि को नापने की प्रणाली समाप्त कर बटाई प्रणाली लागू की उसने अक्तादारों व वलियों को आदेश दिया कि वे अपनी अक्ताओं व विलायतों में   1/10  या  1/ 11 से अधिक भूराजस्व की दर में वृद्धि न करें ।

स्रोत - मध्यकालीन प्रशासन समाज एवं संस्कृति प्रो ० राधेश्याम

 

प्रश्न 6 -  आगरा नगर की स्थापना की :

( a ) सिकन्दर लोदी ने          

( b ) खिज खाँ ने

( c ) बहलोल लोदी ने            

( d ) फीरोज तुगलक ने

 

उत्तर -  ( a ) सिकन्दर लोदी ने          

व्याख्या :    

* सिकन्दर लोदी राजस्थान के शासकों पर नियन्त्रण रखने के लिए 1504 ई ० में आगरा नामक नवीन नगर बसाया । 

स्रोत - मध्यकालीन भारत एल ० पी ० शर्मा 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें