*

UPPCS Pre 1997 - दिल्ली सल्तनत काल | Delhi Sultanate Quiz

 

नमस्कार दोस्तों ,  UPPCS (Prelims)  1997  में   दिल्ली सल्तनत काल ( Delhi Sultanate) से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या Civil services के  मानक पुस्तकों से लिया गया है |

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   “  UPPCS Pre 1997 - दिल्ली सल्तनत शासनकाल  “ के History Quiz   रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1997  -दिल्ली सल्तनत | Delhi Sultanate  (Medieval History)

( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न 1-   उस इतिहासकार का नाम बताइए जिसने भारत का विवरण बिना यहाँ कभी आये हुए ही लिखा है ?

( a ) शिहाबुद्दीन दल अमरी       

( b ) अब्दुर रज्जाक

( c ) इब्नबतूता                     

 ( d ) अलबरूनी

 

उत्तर -  ( a ) शिहाबुद्दीन दल अमरी       

व्याख्या :    

* अलबरुनी महमूद गजनवी के सेना के साथ 1018-19 ई ० में भारत आया था ।

* इब्नबतूता दिल्ली सल्तनत में मोहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में आया था ।

* अब्दुल रज्जाक फारस का राजदूत था विजय नगर साम्राज्य में आया था ।

स्रोत - मध्यकालीन भारत का वृहत् इतिहास खण्ड -1 , जे ० एल ० मेहता

 

प्रश्न 2 -   बलबन की सार्वभौमिकता तथा राजकीय नीति को जानने के लिए मूल स्रोत है

( a ) बरुनी

( b ) इसामी

( c ) इब्न - बतूता            

( d ) मिनहाज - उस - सीराज

 

उत्तर -  ( a ) बरुनी

 

प्रश्न 3 -  निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन उलेमा की इच्छाओं का पालन नहीं करता था ?

( a ) कुतुबुद्दीन ऐबक           

( b ) शम्शुद्दीन इल्तुतमिश

( c ) अलाउद्दीन खल्जी        

( d ) सिकन्दर लोदी

 

उत्तर -   ( c ) अलाउद्दीन खल्जी        

व्याख्या :    

* अलाउद्दीन का दृष्टिकोण एक मध्यकालीन निरंकुश शासक का था और वह राज्य की राजनीति में धर्माध उलेमा की सलाह के अनुकरण को अव्यवहारिक समझता था । अलाउद्दीन ऐसे आदेश देता था जो राज्य के लिए हितकर थे जो परिस्थिति देखते हुए तर्क संगत दिखाई देते हैं ।

स्रोत - मध्यकालीन भारत भाग -1 , एच ० सी ० वर्मा

 

प्रश्न 4 -  दीवान - ए - मुस्तखराज का सम्बन्ध किससे था ?

( a ) भू - राजस्व        ( b ) न्याय

( c ) दान                     ( d ) बाजार

 

उत्तर -  ( a ) भू - राजस्व          

व्याख्या :    

* अलाउद्दीन ने " दीवान - ए - मुस्तखराज " नामक एक विभाग निर्मित किया ।

* मुस्तखराज को राजस्व एकत्र करने वाले अधिकारियों के नाम बकाया राशि की जाँच करने और वसूल करने का कार्य सौंपा गया ।

स्रोत - मध्यकालीन भारत भाग -1 , एच ० सी ० वर्मा

 

प्रश्न 5 -  निम्नलिखित में से दक्षिण के किस राजा को राय रायान की पदवी मिली थी ?

 ( a ) रुद्र प्रताप देव          

 ( b ) महादेव

( c ) रामचन्द्र देव            

 ( d ) वीर बल्लाल

 

उत्तर -  ( c ) रामचन्द्र देव             

व्याख्या :    

* देवगिरि के द्वितीय अभियान के बाद व्यक्तिगत रूप से सुल्तान के प्रति भक्ति प्रकट करने के लिए रामदेव और उसके संबंधियों को मलिक काफूर ने दिल्ली भेजा | अलाउद्दीन ने रामदेव का यथोचित स्वागत किया और उसके लिए राजधानी में राजसी सुविधाओं की व्यवस्था की ।

* छह मास के निवास के बाद रामदेव को अपने राज्य में लौटने की अनुमति दी गई और उसे " रामरायान " की पदवी और एक चन्दोबा देकर सम्मानित किया गया । उसे एक लाख सोने के टंके दिये गये और नवसारी का जिला उसके राज्य में  शामिल कर दिया गया ।

स्रोत - दिल्ली सल्तनत भाग 1 , के ० ए ० निजामी

 

प्रश्न 6 -  निम्नलिखित में से कौन - सा अधिकारी अलाउद्दीन खल्जी के बाजार नियंत्रण से सम्बद्ध नहीं था ?

( a ) दिवान -ए -रियासत      

( b ) शहना -ए -मंडी

( c ) बरीद -ए -मंडी              

( d ) दरोगा -ए -मण्डी

 

उत्तर -  ( d ) दरोगा -ए -मण्डी

व्याख्या :    

* अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियन्त्रण से दिवान - ए - रियासत शहना - ए - मण्डी तथा बरीद - ए मण्डी सम्बद्ध थे ।

* दरोगा -ए- मण्डी अलाउद्दीन के बाजार नियन्त्रण से सम्बद्ध नहीं था । शहना - ए - मण्डी ही बाजार का दरोगा होता था ।

 

प्रश्न 7 -  निम्नलिखित में से किस राजवंश के सुल्तानों ने सामान्यतः खलीफा के नायब के रूप में अपना नाम सिक्कों पर अंकित करवाया ?

( a ) - खिल्जी             ( b ) लोदी

( c ) तुगलक            ( d ) सैयद   

 

उत्तर -   ( c ) तुगलक            

 

प्रश्न 8 -   मोहम्मद बिन तुगलक के अन्तर्गत दीवान - ए - अमीर कोही किस विभाग की देखभाल करता था ?

( a ) सेना                         

( b ) न्यायिक प्रशासन

( c ) धार्मिक विषय       

( d ) कृषि की उन्नति

 

उत्तर -  ( d ) कृषि की उन्नति

व्याख्या :    

* मोहम्मद बिन तुगलक ने कृषि के देखभाल के लिए दिवान - ए - अमीर कोही ( कृषि विभाग ) की स्थापना किया ।

 

प्रश्न 9 -   रतन नाम के हिन्दू को किसके शासन काल में राजस्व अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था ।

( a ) मोहम्मद बिन तुगलक          

( b ) फिरोज तुगलक

( c ) गियासुद्दीन तुगलक               

( d ) बहलोल लोदी

 

उत्तर -  ( a ) मोहम्मद बिन तुगलक          

व्याख्या :    

* मुहम्मद बिन तुगलक के समय में हिन्दुओं की एक बड़ी संख्या प्रशासन के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त की  गई थी । चुनार की शिलालेख, सुल्तान के एक हिन्दू मंत्री साई राज का उल्लेख करता है । धारा नामक दक्षिण का नायब वजीर भी हिन्दू था । सेहवान ( सिन्ध ) के राजपाल का पद रतन को सौंपा गया था । मीरन राय गुलबर्गा का राज्यपाल नियुक्त हुआ ।

स्रोत - दिल्ली सल्तनत भाग 1 , के ० ए ० निजामी

 

प्रश्न 10 -  निम्नलिखित में से किसकी रचना का श्रेय स्वयं सुल्तान फिरोज शाह तुगलक को दिया जाता है ?

( a ) तारीख - ए - फिरोज शाही

( b ) सीरात - ए - फिरोज शाही

( c ) फुतुहात - ए - फिरोज शाही

( d ) फिकह - ए - फिरोज शाही

 

उत्तर -  ( c ) फुतुहात - ए - फिरोज शाही

व्याख्या :    

* फुतहाते - ए - फिरोजशाही को स्वयं सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने लिखा था |

* यद्यपि इस पुस्तक के नाम से अर्थ निकलता है " सुल्तान फिरोजशाह की फतहें ( विजये )   परन्तु इसमें फिरोज के राज्य विस्तार के प्रयत्नों का वर्णन नहीं किया गया है अपितु उसके इस्लाम धर्म के प्रसार के लिए किये गये प्रयत्नों का उल्लेख किया गया है |

स्रोत - मध्यकालीन भारत एल ० पी ० शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें