नमस्कार दोस्तों , UPPCS (Prelims) – 1996 में दिल्ली
सल्तनत काल ( Delhi Sultanate) से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या Civil services के
मानक पुस्तकों से लिया गया
है |
जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State
PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET,
Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal ,
VDO etc. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “ UPPCS Pre 1996 - दिल्ली सल्तनत शासनकाल “ के History Quiz रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1996 -दिल्ली
सल्तनत | Delhi Sultanate (Medieval History)
( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )
प्रश्न 1 - कुतुबमीनार के सम्बन्ध में
निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य नहीं है :
( a ) यह एक चार मंजिली संरचना है
( b ) यह इल्तुतमिश द्वारा पूर्ण की गई
( c ) ऊपर की ओर इसकी परिधि क्रमशः कम होती गई है
( d ) प्रारम्भिक तीन मंजिलों की अधियोजना में भिन्नता है
उत्तर - ( d ) प्रारम्भिक तीन मंजिलों की अधियोजना में भिन्नता है
व्याख्या :
* कुतुबमीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1199 ई ० में प्रारम्भ किया किन्तु वह केवल एक मंजिल ही बनवा सका था ।
* कुतुबमीनार का निर्माण कार्य 1212 ई ० में इल्तुतमिश ने पूरा
किया । यह एक मीनार है जिसकी मूलतः चार मंजिल थी ।
* 1370 ई ० में बिजली गिर जाने से
इसकी चौथी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गयी थी । फिरोजशाह तुगलक ने क्षतिग्रस्त चौथी
मंजिल को तोड़वाकर इसकी जगह दो मंजिलें बनवा दी जिससे इसकी ऊँचाई 238 फिट हो गयी । इसमें 360 सीढियाँ हैं ।
स्रोत - मध्यकालीन प्रशासन समाज
एवं संस्कृति प्रोफेसर , राधेश्याम
प्रश्न 2 - निम्नंकित घटनाओं का सही
अनुक्रम क्या है ? दिये गये कूट से सही उत्तर - चुनिए
1. तैमूर का आक्रमण
2. अलाउद्दीन का देवगिरि पर आक्रमण
3. तुगरिल का विद्रोह
4.बहमनी राज्य की स्थापना
कूट :
( a ) 1 , 3 , 2 ,
4
( b ) 3 , 2 , 4 , 1
( c ) 1 , 2 , 3 ,
4
( d ) 4 , 2 , 3,1
उत्तर - ( b ) 3 , 2 , 4 , 1
व्याख्या :
* बलबन के शासन काल में 1279 ई ० में बंगाल के शासक
तुगरिल का विद्रोह हुआ ।
* 1295 ई ० में अलाउद्दीन ने
देवगिरि पर आक्रमण किया ।
* 1347 ई ० में बहमनी राज्य की
स्थापना हुई ।
* 1398 ई ० में तैमूर का भारत पर
आक्रमण हुआ ।
स्रोत - मध्यकालीन भारत , N.C.E.R.T
प्रश्न 3 - किस राजवंश के अन्तर्गत ' विजारत ' का सर्वाधिक विकास हुआ
( a ) इल्बरी वंश
( b ) खल्जी वंश में
( c ) तुगलक वंश में
( d ) लोदी वंश में
उत्तर - ( c ) तुगलक वंश में
व्याख्या :
* तुगलक काल भारत में विजारत की संस्था के लिए चरमोत्कर्ष का काल माना
जाता है ।
* अफीफ लिखते हैं कि तुगलक काल में वजीर पद
का न केवल महत्व बढ़ा बल्कि फिरोज तुगलक के समय यह चरम शिखर पर जा पहुँचा ।
परवर्ती तुगलक काल में सुल्तानों की निर्बलता के कारण वजीर और भी शक्तिशाली होने
लगे । यहाँ तक कि वे सामान्यतः शासन विभाग तथा सैनिक विभाग दोनों के ही प्रधान बन
बैठे ।
स्रोत - मध्यकालीन भारत , भाग -1 , हरिश्चन्द्र वर्मा
प्रश्न 4 - निम्नलिखित मुस्लिम शासकों
में से कौन लूट में प्राप्त धन का 80 % राज्य -कर के रूप में लेता
था :
( a ) बलबन
( b ) अलाउद्दीन खल्जी
( c ) मुहम्मद बिन तुगलक
( d ) सिकन्दर लोदी
उत्तर - ( b ) अलाउद्दीन खल्जी
व्याख्या :
* सल्तनत काल में लूट से प्राप्त धन को खुम्स कहा जाता था ।
* शरीयत के अनुसार 1/5 भाग सुल्तान लेने का
अधिकारी था तथा 4/5 भाग सैनिकों में बाँट दी
जाती थी । किन्तु अलाउद्दीन खिलजी ने उलेमाओं की इच्छा के विरुद्ध इस पुराने नियम
में परिवर्तन कर दिया उसने 4/5 भाग ( 80 % ) अपने लिये रखा 1/5 भाग ( 20 % ) सैनिकों को दिया । बाद में
मुहम्मद बिन तुगलक ने भी अलाउद्दीन की इसी परम्परा का पालन किया ।
स्रोत - मध्यकालीन प्रशासन , समाज एवं संस्कृति .
प्रोफेसर राधेश्याम
प्रश्न 5 - सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर - का चयन कीजिए :
सूची- I ( लेखक ) सूची- II ( ग्रन्थ )
A. जियाउद्दीन बरनी 1. मुन्तखब - उत् तवारीख
B. इनबतूता 2. रेहला
C. बदायूंनी 3. स्टोरिया - द - मोगर
D. मनूची 4. तारीख - ए – फिरोजशाही
उत्तर - - सही सुमेलित क्रम निम्न है
लेखक ग्रन्थ
1. जियाउद्दीन बरनी - तारीख - ए - फिरोजशाही
2. इनबतूता - रेहला
3. बदायूनी
- मुन्तखब - उत् तवारीख
4. मनूची
- स्टोरिया - द - मोगर
स्रोत - मध्यकालीन भारत , भाग -1 . हरिश्चन्द्र वर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें