*

UPPCS Pre 1995 - दिल्ली सल्तनत शासनकाल | Delhi Sultanate History Quiz

 

नमस्कार दोस्तों ,  UPPCS (Prelims)  1995  में   दिल्ली सल्तनत शासनकाल ( Delhi Sultanate ) से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या Civil services के  मानक पुस्तकों से लिया गया है |

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   “  UPPCS Pre 1995 - दिल्ली सल्तनत शासनकाल  “ के History Quiz तथा उनके व्याख्या   रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1995  -दिल्ली सल्तनत | Delhi Sultanate

( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न 1 - इब्नबतूता कहाँ का यात्री था ?

( a ) अफ्रीका

( c ) ईरान

( b ) अरब

( d ) तुर्की

 

उत्तर - ( a )  अफ्रीका

व्याख्या :

* इब्नबतूता अफ्रीका का निवासी था जो यात्री के रूप में भारत आया था । 1333 ई ० में उसने भारत में प्रवेश किया और 14 वर्ष तक भारत में रहा ।

* सुल्तान मुहम्मद तुगलक ने उसे दिल्ली में काजी के पद पर नियुक्त किया । इस पद पर उसने दस वर्ष कार्य किया ।

* इब्नबतूता ने " रेहला " नामक ग्रन्थ लिखा था ।

स्रोत - मध्यकालीन भारत , एल० पी० शर्मा

 

प्रश्न 2 - सल्तनतकाल के दो प्रमुख सिक्कों , टंका और जीतल , का किसने प्रचलन किया था ?

( a ) मुहम्मद तुगलक

( b ) सुल्तान इल्तुतमिश

( c ) अलाउद्दीन खलजी

( d ) कुतुबद्दीन ऐबक

 

उत्तर - ( b )  सुल्तान इल्तुतमिश

व्याख्या :

* सुल्तान इल्तुतमिश ने सल्तनत युग के दो महत्वपूर्ण सिक्के " चाँदी का टंका " और ताँबे का " जीतल " का आरम्भ किया था ।

* इसके अतिरिक्त नेल्सन राइट के अनुसार " विदेशों में प्रचलित टंकों पर टकसाल का नाम लिखने की परम्परा को भारत में प्रचलित करने का श्रेय भी इल्तुतमिश को दिया जा सकता है ।

स्रोत - मध्यकालीन भारत , एल० पी० शर्मा

 

प्रश्न 3 - निम्नलिखित में से किस एक को अलाउद्दीन खलजी ने स्थापित किया था :

( a ) दीवान - ए - इन्शा

( b ) दीवान - ए - अर्ज

( c ) दीवान - ए - रियासत

( d ) दीवान - ए - रिसालत

 

उत्तर - ( c ) दीवान - ए - रियासत

व्याख्या :

* अलाउद्दीन खिलजी ने जब बाजार नियन्त्रण प्रणाली लागू की तो उसके कार्यान्वयन के लिए , ' दीवान - ए रियासत ' विभाग का गठन किया ।

* इसका कार्य था सुल्तान के द्वारा बनाई गई मूल्य सूची के आधार पर सभी सामानों के विक्रय का प्रबन्ध करना ।

स्रोत - मध्यकालीन प्रशासन समाज एवं संस्कृति , प्रो० राधेश्याम

 

प्रश्न 4 - उस सुल्तान का नाम बतलाइए जिसने खाद्यान्न पर से ' जकात ' हटा लिया था -

( a ) अलाउद्दीन खलजी

( b ) मुहम्मद बिन तुगलक

( c ) फिरोजशाह तुगलक

( d ) सिकन्दर लोदी

 

उत्तर - ( d )  सिकन्दर लोदी

व्याख्या :

* सिकन्दर लोदी स्वय कृषि के विकास में बड़ी रुचि लेता था । उसने खाद्यान्न से "जकात" ( आयकर ) समाप्त कर दिया और " गजे - सिकन्दरी " नामक एक प्रामाणिक माप प्रचलित किया जो मुगलकाल तक प्रचलित रही ।

स्रोत - दिल्ली सल्तनत , हबीब एवं नजामी

 

प्रश्न 5 - सबसे पुराने को सर्वप्रथम रखते हुए , निम्नलिखित को  तिथि के अनुसार क्रमबद्ध करें -

1. अढाई दिन का झोपड़ा

2.  दीन पनाह

3. बुलन्द दरवाजा

4 . अलाई दरवाजा

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

(a ) 3 , 4 , 2 , 1

( b ) 1 , 2 , 4 , 3

( c ) 1 , 3 , 2 , 4

( d ) 1 , 4 , 2 , 3

 

उत्तर ( d )

व्याख्या :

* अढ़ाई दिन का झोपड़ा का निर्माण कुतुबुद्दीन ने करवाया था ।

* अलाई दरवाजा का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था ।

* दीनपनाह महल का निर्माण हुमायूँ ने करवाया था ।

* बुलन्द दरवाजा का निर्माण अकबर ने करवाया था ।

स्रोत - मध्यकालीन भारत , एल० पी० शर्मा

 

प्रश्न 6 - निम्नलिखित में कौन सा भारतीय वाद्ययंत्र भारतीय- इस्लामी समन्वय का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है :

( a ) सारंगी

( b ) सितार

( c ) तबला

( d ) वीणा

 

उत्तर ( b )  सितार

स्रोत- मध्यकालीन , भारतीय संस्कृत , लईक अहमद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें