*

UPPCS Pre 1994 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National Movement Quiz

नमस्कार दोस्तों ,  UPPCS (Prelims)  – 1994  में   आधुनिक भारतीय इतिहास (History of Modern India ) के राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या Civil services के  मानक पुस्तकों से लिया गया है |

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   “  UPPCS Pre 1994 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन ( Indian National Movement ) “ के History Quiz   रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1994  - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National Movement 

आधुनिक भारतीय इतिहास

( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न 1 - ' वेदों की ओर चलो ' किसने कहा था ?

( a ) राजा राममोहन राय

( b ) दयानन्द सरस्वती

( c ) विवेकानन्द

( d ) रामकृष्ण परमहंस

 

उत्तर - ( b ) दयानन्द सरस्वती

व्याख्या :

* दयानन्द का जन्म 1824 ई ० में गुजरात के मौरवी रियासत के निवासी एक ब्राह्मण कुल में हुआ था ।

* इनके बचपन का नाम मूलशंकर था ।

* दयानन्द सरस्वती ने " पुनः वेदों की ओर चलो " ( Back to the Vedas ) का नारा लगाया ।

* श्री अरविन्द घोष ने स्वामी जी की इस शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए " पुनः वेदों की ओर चलो न कि वैदिक काल की ओर " का नारा दिया ।

स्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास , बी० एल० ग्रोवर

 

प्रश्न 2 - लाहौर में दयानन्द एंग्लो - वैदिक कालेज की स्थापना किसने की थी ?

( a ) लाला लाजपत राय

( b ) लाल हंसराज

( c ) स्वामी श्रद्धानन्द

( d ) गुरुदत्त

 

उत्तर - ( b ) लाल हंसराज

व्याख्या :

* 1886 ई० लाहौर में लाला हंसराज ने दयानन्द एंग्लोवैदिक स्कूल की स्थापना की थी जो 1889 ई० में दयानन्द ऐग्लों कालेज में बदल गया ।

* इस कालेज में अध्यापन पश्चिमी पद्धति से किया जाता था । बाद में इस पद्धति पर अनेक डी० ए० वी० कालेज खोले गये ।

स्रोत - आधुनिक भारत , पी० एल० गौतम

 

प्रश्न 3 - निम्नलिखित में से किस एक से ईश्वरचन्द्र विद्यासागर का घनिष्ठ सम्बन्ध था ?

( a ) सती प्रथा

( b ) पर्दा प्रथा

( c ) विधवा - विवाह

( d ) शिशुवध

 

उत्तर ( c ) विधवा – विवाह

व्याख्या :

* सर्वप्रथम ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने विधवा विवाह के लिए आन्दोलन शुरू किया ।

* बी० एम० मालाबारी,  महादेव गोविन्द रानाडे , डी० के० कार्वे एवं नटराजन आदि समाजसेवियों ने विद्यासागर का समर्थन किया |

* 1856 ई ० विधवा अधिकार नियम पारित हुआ ।

स्रोत - आधुनिक भारत , पी० एल० गौतम

 

प्रश्न 4 - ' यंग बंगाल आंदोलन ' का प्रमुख नेता कौन था ?

( a ) केशवचन्द्र सेन

( b ) हेनरी विवियन डेरोजियो

( c ) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

( d ) राजा राममोहन राय

 

उत्तर - ( b ) हेनरी विवियन डेरोजियो

व्याख्या :

* यंग बंगाल आन्दोलन के प्रवर्तक हेनरी विवियन डेरोजियों थे । ये हिन्दू कालेज कलकत्ता में ( 1826-1831 ) तक अंग्रेजी तथा इतिहास के शिक्षक रहे ।

* इन्होंने ' हैस्पेरस ' तथा ' कलकत्ता लाइब्रेरी गजट " नामक पत्र का सम्पादन किया । ये इतिहास गजट से भी सम्बद्ध रहे ।

* इन्होनें नारी अधिकार तथा शिक्षा का जोरदार समर्थन किया ।

स्रोत- आधुनिक भारत , - डॉ० एस० के० गुप्ता

 

प्रश्न 5 - 1881 का प्रथम फैक्टरी अधिनियम मुख्यतः किससे  सम्बन्धित था ?

( a ) स्त्री मजदूर से

( b ) बाल मजदूर से

( c ) वयस्क पुरुष मजदूर से

( d ) दुर्घटना की स्थिति में मजदूरों को क्षतिपूर्ण दिलाये जाने से

 

उत्तर - ( b ) बाल मजदूर से

व्याख्या :

* 1881 ई ० का प्रथम फैक्ट्री अधिनियम लार्ड रिपन के समय पारित किया गया । यह अधिनियम बाल मजदूर से सम्बन्धित था ।

* यह अधिनियम उन कारखानों पर लागू होता था जहाँ 100 से अधिक श्रमिक काम करते थे । इस अधिनियम में 7 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों में काम करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया तथा  2 वर्ष से कम आयु के बच्चों के काम करने का समय निश्चित कर दिया ।

स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास , बी० एल० ग्रोवर

 

प्रश्न 6 -  प्रथम ट्रेड यूनियन अधिनियम कब पारित हुआ ?

( a ) 1918 में

( b)   1920 में

( c ) 1926 में

 ( d ) 1930 में 

 

उत्तर - ( c ) 1926 में

व्याख्या :

* प्रथम ट्रेड यूनियन अधिनियम , 1926 ई ० में पारित हुआ । इसके द्वारा यह स्वीकार कर लिया गया कि हड़ताल संघों का वैध हथियार है परन्तु उन पर कुछ प्रतिबन्ध लगा ।

स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास , बी० एल० ग्रोवर , पृ ० 348 , संस्करण 2006

 

प्रश्न 7 - 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की ?

( a ) बी० आर० अम्बेडकर

( b ) ए० वी० ठक्कर

( c ) एम० के० गाँधी

( d ) बी० जी० तिलक

 

उत्तर - ( c ) एम० के० गाँधी

व्याख्या :

* गांधीजी अपने सार्वजनिक गतिविधियों में छुआछूत खात्मे को जीवन भर एक प्रमुख काम मानते रहे । 1932 ई ० में उन्होंने इस उद्देश्य से अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना की ।

स्रोत - आधुनिक भारत , N.C.E.R.T

 

प्रश्न 8 -  ' बहिष्कृत भारत ' पत्रिका किसने प्रारम्भ की ?

( a ) एम० के० गाँधी

( b ) ज्योतिबा फूले

( c ) बी० आर० अम्बेडकर

( d ) भन्दा जी

 

उत्तर - ( c ) बी० आर० अम्बेडकर

व्याख्या :

* डॉ ० अम्बेडकर एक अस्पृश्य जाति ' माहर ' से सम्बन्धित थे ।

* 1920 ई ० में इन्होंने " दि ऑल इण्डिया डिप्रैस्ड क्लास फेडरेशन " की स्थापना की ।

* 1924 ई ० में अम्बेडकर ने बम्बई में बहिष्कृत हितकारिणी  सभा की स्थापना की |

* 1927 ई ० में इन्होंने मराठी में " बहिष्कृत भारत " नामक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया ।

स्रोत- आधुनिक भारत , एस० के० पाण्डेय

 

प्रश्न 9 - निम्नलिखित में से किसने इंडियन ट्रेड यूनियन फेडरेशन की स्थापना की ?

( a ) वी० वी० गिरि

( b ) एन० एम० जोशी

( c ) लाला लाजपत राय

( d ) जोसेफ बैप्टिस्टा

 

उत्तर - ( b ) एन० एम० जोशी

व्याख्या :

* 1929 ई ० में एम० एन० जोशी ने अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन ( ATTUF ) की स्थापना की ।

स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास , बी० एल० ग्रोवर , पृ ० 348 , संस्करण 2003

 

प्रश्न 10 -  मंगल पाण्डे ने किसको गोली मारी थी ?

( a ) बाग

( b ) फिनिस

( c ) हियरसे

( d ) मिचेल

 

उत्तर - ( c ) हियरसे

व्याख्या :

* 29 मार्च , 1857 को कलकत्ता के निकट बैरकपुर छावनी के 34 वीं एन० आई० रेजीमेंट के मंगल पाण्डे नामक एक सैनिक ने अपने एजुजेंट लेफ्टिीनेंट बांग की हत्या कर दी तथा मेजर सार्जेन्ट हियरसे ( यूरसन ) को गोली मार दी परन्तु हियरसे बच गया ।

* परिणामस्वरूप 34 वीं रेजीमेंट भंग कर दी गयी तथा मंगल पाण्डे को 8 अप्रैल , 1857 को फाँसी पर लटका दिया गया ।

स्रोत- आधुनिक भारत , डॉ० एस० के० गुप्ता , पृ० 165 , संस्करण 2007

 

प्रश्न 11 - 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था :

( a ) गोद लेने के नियम की समाप्ति

( b ) अवध को अंग्रेजी राज्य में मिलाया जाना

( c ) कारतूस में चरबी मिलाये जाने की अफवाह

( d ) नवाबों की पेंशन बन्द किया जाना

 

उत्तर - ( c ) कारतूस में चरबी मिलाये जाने की अफवाह

व्याख्या :

* 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण कारतूस में चर्बी मिलाये जाने की अफवाह थी ।

* 1856 में सरकार ने पुरानी लोहे वाली बन्दूक ब्राउन बेस के स्थान पर नवीन एनफील्ड राइफल को जो अधिक अच्छी थी , प्रयोग करने का निश्चय किया । इस नवीन राइफल के प्रयोग का प्रशिक्षण , डम- डम , अम्बाला और स्यालकोट में दिया जाना था । इस नई राईफल में कारतूस के ऊपरी भाग को मुँह से काटना पड़ता था ।

* जनवरी 1857 में बंगाल सेना में यह अफवाह फैल गई कि चर्बी वाले कारतूस में गाय और सूअर की चर्बी है ।

स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास , बी० एल० ग्रोवर , पृ० 191-192 संस्करण 2006

 

प्रश्न 12 - निम्नांकित में से किसने 1857 के विद्रोह में कोई भूमिका नहीं निभाई ?

( a ) बहादुरशाह जफर

( b ) बेगम हजरतमहल

( c ) बालाजी बाजीराव

( d ) रानी लक्ष्मीबाई

 

उत्तर - ( c ) बालाजी बाजीराव

व्याख्या :

* बालाजी बाजीराव ( 1740-1761 ) मराठों के पेशवा थे । इनके शासन काल में मराठा शक्ति का उत्तर एवं दक्षिण में अधिक प्रसार हुआ ।

* 14 जनवरी , 1761 ई ० में इन्हीं के शासन काल में पानीपत का तृतीय युद्ध हुआ था , जिसमें मराठा बुरी तरह पराजित हुए थे । पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा पराजय की खबर सुनते ही इनकी मृत्यु हो गयी ।

स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास , बी० एल० ग्रोवर , पृ ० 27-28 , सरकरण 2006

 

 प्रश्न 13 - 1857 के विद्रोह के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा कथन असत्य है ?

( a ) अधिकांश भारतीय शासकों ने इसमें भाग लिया ।

( b ) अधिकांश शिक्षित भारतीयों ने इसका समर्थन नहीं किया ।

( c ) बंगाल के जमीदार ब्रिटिश सत्ता के प्रति वफादार बने रहे ।

( d ) यह संपूर्ण भारत को प्रभावित न कर सका ।

 

 उत्तर - ( a )

व्याख्या :

* 1857 के विद्रोह में अधिकांश भारतीय शासकों ने भाग नहीं लिया था । 1857 के विद्रोह की असफलता का एक कारण यह भी था कई भारतीय शासकों ने तो विद्रोह को दबाने में अंग्रेजों का साथ दिया था ।

* संकट के समय कैनिंग ने कहा था यदि सिन्धिया भी विद्रोह में सम्मिलित  हो जाए तो मुझे कल ही बिस्तर गोल करना होगा ।

स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास , बी ० एल ० ग्रोवर , पृ ० 195. संस्करण 2006

 

प्रश्न 14 - दीनबन्धु मित्र के नाटक ' नील दर्पण ' में निम्नलिखित में से किसके ऊपर अंग्रेजों के अत्याचार का वर्णन किया गया है ?

( a ) बुनकरों पर

( b ) कारीगरों पर

( c ) नील की खेती करने वालों पर

( d ) जनजातियों पर

 

उत्तर - ( c ) नील की खेती करने वालों पर

* दीनबन्धु मित्र के नाटक नील दर्पण में नील के खेती करने वाले किसानों के ऊपर अंग्रेजों के अत्याचार का वर्णन है ।

स्रोत - भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष , विपिन चन्द्र , पृ ० 22 , संस्करण 1997

 

प्रश्न 15 -  निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के लाहौर अधिवेशन का अध्यक्ष था ?

( a ) जवाहरलाल नेहरू

( b ) सरदार पटेल

( c ) सुभाषचन्द्र बोस

( d ) मोतीलाल नेहरू

 

उत्तर - ( a ) जवाहरलाल नेहरू

व्याख्या :

* 31 दिसम्बर , 1929 को कांग्रेस का अधिवेशन लाहौर में हुआ जिसकी अध्यक्षता पं० जवाहरलाल नेहरू ने की थी ।

* इसी अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य की घोषणा हुई तथा भारतीय स्वतन्त्रता का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराया गया ।

स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष , विपिन चन्द्र , पृ० 206-207 , संस्करण 1997

 

प्रश्न 16 - कांग्रेस को समाजवादी दिशा देने के लिए कांग्रेस के भीतर जिस दल का गठन हुआ उसका क्या नाम था ?

( a ) क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी

( b ) हिन्दुस्तान समाजवादी गणतंत्रवादी पार्टी

( c ) समाजवादी पार्टी

( d ) कांग्रेस समाजवादी पार्टी

 

उत्तर - ( d ) कांग्रेस समाजवादी पार्टी

व्याख्या :

* कांग्रेस को समाजवादी दिशा देने के लिए कांग्रेस के भीतर अक्टूबर , 1934 में बम्बई में कांग्रेस समाजवादी पार्टी " की स्थापना की गई ।

* इसके नेता थे जयप्रकाश नारायण , आचार्य नरेन्द्र देव और मीनू मसानी ।

स्रोत - भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष , विपिन चन्द्र , पृ० 241 , संस्करण 1997

 

प्रश्न 17 - 1935 में ऑल इण्डिया किसान कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ ?

( a ) इलाहाबाद

( b ) बम्बई

( c ) लखनऊ

( d ) पटना

 

उत्तर ( c ) लखनऊ

* आल इण्डिया किसान कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लखनऊ में हुआ था ।

 

प्रश्न 18 -  निम्नलिखित में से किसने गोलमेज सम्मेलन के दूसरे अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र " प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया ?

( a ) मदनमोहन मालवीय

( b ) महात्मा गांधी

( c ) जवाहरलाल नेहरू

( d ) सरदार पटेल

 

उत्तर - ( b ) महात्मा गांधी

व्याख्या :

* 1931 ई ० में गाँधी जी कांग्रेस के एक मात्र  प्रतिनिधि बनकर द्वितीय गोलमेज परिषद् में भाग लेने के लिए लन्दन गये । परन्तु वे वहाँ से निराश वापस आये ।

स्रोत- आधुनिक भारत , एल० पी० शर्मा . पृ० 452 , संस्करण 2002

 

प्रश्न 19 - निम्नलिखित में से किसको अंग्रेजी सरकार ने काकोरी षड्यन्त्र के मामले में फांसी पर चढ़ा दिया ?

( a ) भगतसिंह

( b ) चन्द्रशेखर आजाद

( c ) रामप्रसाद ' बिसमिल '

( d ) बटुकेश्वर दत्त

 

उत्तर - ( c ) रामप्रसाद ' बिसमिल '

व्याख्या :

* 9 अगस्त , 1925 को दस व्यक्तियों ने लखनऊ के पास एक गाँव काकोरी में 8 डाउन ट्रेन को रोक लिया । और रेल विभाग का खजाना लूट लिया । सरकारी खजाना लूटने की यह घटना " काकोरी कांड ( काकोरी षड्यन्त्र ) के नाम से मशहूर है ।

* ब्रिटिश सरकार ने अशफाक उल्ला खाँ , राम प्रसाद बिस्मिल , रोशन सिंह और राजेन्द्र लाहिडी को फाँसी दे दी थी ।

स्रोत - भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष , विपिन चन्द्र , पृ० 190 , संस्करण 1997

 

प्रश्न 20 - निम्नांकित में से किस स्थान में ' भारत छोड़ो आन्दोलन ' प्रारम्भ करने के पश्चात् महात्मा गांधी को नजरबंद  किया गया ?

( a ) यरवदा जेल

( b ) हजारीबाग जेल

( c ) अहमदनगर का किला

( d ) आगा खाँ का महल

 

उत्तर - ( d ) आगा खाँ का महल

व्याख्या :

* 8 अगस्त , 1942 ई ० को कांग्रेस कार्य समिति ने " भारत छोड़ो " प्रस्ताव स्वीकार किया ।

* 9 अगस्त के तड़के ही कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर अज्ञात स्थानों पर भेज दिया गया । महात्मा गाँधी को आगाखाँ पैलेस में नजर बन्द कर दिया गया था ।

स्रोत - भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष , विपिन चन्द्र , पृ० 371 , संस्करण 1997

 

प्रश्न 21 - निम्नांकित में से किसे भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ?

( a ) राजेन्द्र प्रसाद

( b ) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

( c ) सर्वपल्ली राधाकृष्णन्

( d ) भीमराव अम्बेडकर

 

उत्तर - ( a ) राजेन्द्र प्रसाद

व्याख्या :

* संविधान सभा की पहली बैठक दिल्ली , 9 दिसम्बर 1946 को हुई जिसके अस्थायी अध्यक्ष सच्चिदानन्द सिन्हा बने |

* दूसरी बैठक 11 दिसम्बर , 1946 को हुई जिसमें स्थायी अध्यक्ष डॉ ० राजेन्द्र प्रसाद को चुना गया ।

* प्रारूप समिति के अध्यक्ष 29 अगस्त , 1947 को डॉ ० अम्बेडकर चुने  गये ।

स्रोत - आधुनिक भारत , डा० एस० के० गुप्ता , पृ० 468 , संस्करण 2007

 

प्रश्न 22 -  सुभाषचन्द्र बोस किस वर्ष भारत से भाग निकले ?

( a ) 1940

( b ) 1941

( c ) 1942

( d ) 1943

 

उत्तर - ( b ) 1941

व्याख्या :

* सुभाष चन्द्र बोस दो बार अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने परन्तु नीति के आधार पर गाँधी जी से उनका मतभेद था । अन्त में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और एक संगठन " फारवर्ड ब्लॉक " की स्थापना की |

* सरकार उन पर क्रान्तिकारी कार्रवाइयों में लिप्त रहने का सन्देह करती थी । इस कारण 1940 ई ० में उन्हें जेल भेजा गया । बाद में  स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उन्हें जेल से मुक्त करके उनके घर में नजर बन्द कर दिया गया ।

* 1941 ई० में वह छुपकर भारत से बाहर हो जाने में सफल हो गये ।

स्रोत- आधुनिक भारत , एल० पी० शर्मा , पृ० 455 , संस्करण 2002

 

प्रश्न 23 -  निम्नलिखित में से कौन सुविख्यात झंडा गीत ' झंडा ऊँचा रहे हमारा का रचनाकार था ?

( a ) मैथिलीशरण गुप्त

( b ) सूर्यकान्त त्रिपाठी ' निराला

 ( c ) माखनलाल चतुर्वेदी

( d ) ' श्यामलाल गुप्त ' पार्षद '

 

उत्तर - ( d ) ' श्यामलाल गुप्त ' पार्षद '

* सुविख्यात झण्डा गीत , झण्डा ऊँचा रहे हमारा के रचनाकार श्याम लाल गुप्त " पार्षद " थे ।

 

प्रश्न 24 -  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

कथन ( A ) : 1939 ई ० में कांग्रेस मंत्रिमण्डलों का कार्यकाल समाप्त हो गया ।

कारण ( R ):  मंत्रिमंडल सुचारु रूप से कार्य नहीं कर सके ।

अपना सही उत्तर निम्नलिखित संकेतों से चुनिये :

( a ) ( A ) और ( R ) दोनों सही हैं तथा ( R ) ( A ) की सही व्याख्या है ।

( b ) ( A ) और ( R ) दोनों सही हैं , किन्तु ( R ) ( A ) की सही व्याख्या नहीं करता ।

( c ) ( A ) सही है , किन्तु ( R ) गलत है ।

( d ) ( A ) गलत है , किन्तु ( R ) सही है ।

 

उत्तर - ( d )

*  अक्टूबर 1939 में कांग्रेस मन्त्रिमंडलों ने द्वितीय विश्व युद्ध से उत्पन्न राजनीतिक संकटों के चलते त्याग - पत्र दे दिया ।

स्रोत - भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष , विपिन चन्द्र , पृ ० 273 , संस्करण -1997 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें