*

Daimabad ke Khojkarta kaun the : Indian Geography


दैमाबाद 
  • प्रवरा नदी के तट पर स्थित दैमाबाद एक निर्जन गांव है तथा एक पुरातत्व स्थल भी है । 
  • दैमाबाद भारत के महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले में स्थित है । 
  • इस स्थान की खोज बी.पी. बोपर्दीकर द्वारा खोजा गया था । 
  • इस स्थान की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा तीन बार खुदाई की गई है । 
  • पहली बार खुदाई 1958 में की गई थी । इस खुदाई का नेतृत्व एम.एन. देशपांडे के नेतृत्व में हुई थी ।
  • दूसरी खुदाई 1974 में एस. आर. राय के नेतृत्व में हुई थी ।
  • अंतिम खुदाई 1976 में हुई थी । 
  • दैमाबाद कांस्य के सामानों के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें से कुछ सिंधु सभ्यता के काल की है ।
  • प्रवरा नदी पश्चिमी घाट से निकलती है और 208  किलोमीटर चलकर अहमदनगर जिले में प्रवरा गाँव के निकट गोदावरी नदी में मिल जाती है