*

Ramganga Nadi : Indian geography

Ramganga Nadi : Indian geography
रामगंगा नदी

रामगंगा नदी कॉर्बेट नेशनल पार्क से बहने वाली बारहमासी नदियों में से एक है। यह एक नदी है जो बारिश से पानी प्राप्त करती है |
रामगंगा नदी भारत के  उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में कुमाऊँ (हिमालय) से निकलती है। दक्षिणी से नैनीताल के पास से निकलती हुई उत्तर प्रदेश में बहती है। 
यह शुरुआत में दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम और अंत में दक्षिण-दक्षिण-पूर्व दिशा में बहती है, जो कन्नौज के पास गंगा नदी में मिलती है। नदी के किनारे स्थित मुख्य शहर मुरादाबाद और बरेली हैं।
यह नदी 144 किलोमीटर की पहाड़ी सफर  करके कालागढ़ ज़िले के निकट बिजनौर ज़िले के मैदानों में उतरती है।
  • रामगंगा नदी में कोह नदी मिलती है।
  • रामगंगा कन्नौज के निकट हरदोई जनपद की सवायजपुर तहसील में गंगा में मिल जाती है।
  • मुरादाबाद, बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई आदि ज़िलों से रामगंगा नदी गुजरती है।
  • इसका मार्ग अनिश्चित और परिवर्तनशील होने के कारण इस नदी के जल का प्रयोग सिंचाई में अधिक नहीं हो पाता ।
  • कालागढ़ में एक बाँध भी बनाया गया है जिससे नदी के जल से सिंचाई का लाभ उठाया जा सके  
  • रामगंगा के किनारे  पर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान है | रामगंगा घाटी में विभिन्न प्रकार के जीव जन्तु पाये जाते है: जैसे : बाघ, हाथी, चीता, हिरण, भालू इत्यादी |