UPPCS: सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा -2015 |
UPPCS
Exam questions previous year 2015. Check UPPSC, UPPCS Last Years Solved
Papers in Hindi & English. Download the UPPSC Last year question papers
PDF for upcoming exam preparation. UPPCS:
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक
परीक्षा -2015, UPSU solved paper
|
UPPCS general study question paper -2015
इतिहास
प्र०-
विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थें ?
उ०
- धर्मपाल
प्र०- भारत में सोने के सिक्के का प्रचलन नियमित उपयोग के लिए किसने किया था ?
उ०
- कुषाण वंश के संस्थापक विम कुडफिसस ने
प्र०- किस अभिलेख में अशोक का नाम उल्लेखित है ?
उ०
- गुर्जरा , मास्की , उदेगोलम तथा नेलुर के अभिलेखों में
प्र०- सुप्रसिद्ध संत शंकरदेव किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित हैं ?
उ०
- वैष्णव सम्प्रदाय
प्र०- " परम भागवत " उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त सम्राट कौन था ?
उ०
- चंद्रगुप्त द्वितीय ' विक्रमादित्य '
प्र०- चंगेज खां का मूल नाम क्या था ?
उ०
- तेमुचिन
प्र० - खिलाफत आंदोलन किसने शुरू किया ?
उ०
- मुहमद अली , शौकत अली
प्र०- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
उ०
- व्योमेश चन्द्र बनर्जी
प्र० - 'इंडियन सोसायटी आफ ओरिएंटल आर्ट ' की स्थापना किसने की थी
उ०
- अबनीन्द्र्नाथ टैगोर ( 1907)
प्र०- काकोरी कांड की घटना कब हुआ ?
उ०
- 9 अगस्त , 1925
प्र०- विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित ' पार्लियामेंट्स आफ वर्ल्ड रिलीजन ' में कब भाग लिया था
उ०
- 1893
प्र०- "पाकिस्तान : द फार्मेटीव फेज " किसकी रचना है ?
उ०
- खालीद बी० सईद
प्र०- ईस्ट इंडिया कंपनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को किस अधिनियम के तहत खो दिया
उ०
- 1833 अधिनियम द्वारा
प्र०- हाली पद्दति किससे सम्बन्धित है ?
उ०
- बंधुआ मजदूर से
प्र०- " द प्राब्लम आफ द फार ईस्ट " पुस्तक किसने लिखा है ?
उ०
- लार्ड कर्जन ने
प्र०- किस अधिवेशन में कांग्रेस ने भारतीय रियासतों के प्रति अपनी निति घोषित की
उ०
- नागपुर अधिवेशन ( 1920 )
प्र०- यह किसने कहा है " राजा जनता के लिए बना है , जनता राजा के लिए नहीं "
उ०
- दादा भाई नौरोजी
प्र०- बंकिम चन्द्र के उपन्यास " आनंद मठ " का कथानक किस विद्रोह पर आधारित है ?
उ०
- संन्यासी विद्रोह
भूगोल
प्र०-
प्रातः कालीन शांत स्थल किसे कहा जाता है ?
उ०
- कोरिया
प्र०- बाक्साइट अयस्क का सर्वाधिक उत्पादन कौन सा देश करता है ?
उ०
- आस्ट्रेलिया
प्र०- विश्व में यूरेनियम का सर्वाधिक भण्डार कहाँ है ?
उ०
- आस्ट्रेलिया
प्र०- किस देश की समुद्र तट रेखा सर्वाधिक लंबी है ?
उ०
- कनाडा
प्र०- पर्ल आफ साइबेरिया किसको कहा जाता है ?
उ०
- बैकाल झील को
प्र०- विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है ?
उ०
- माउंट कोटोपैक्सी
प्र०- फाइव फ्लावर झील कहाँ अवस्थित है ?
उ०
- चीन
प्र०- बैरेन द्वीप ( ज्वालामुखी द्वीप ) कहाँ अवस्थित है ?
उ०
- अंडमान निकोबार में
प्र०- सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन सा है ?
उ०
- मध्य प्रदेश
राजव्यवस्था
प्र०-
भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची किससे सम्बन्धित है
उ०
- पंचायती राज
प्र०- सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?
उ०
- विधिक अधिकार
प्र०- प्रथम जनजातीय लोकसभा अध्यक्ष कौन थें ?
उ०
- पी० ए० संगमा
प्र०- किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है ?
उ०
- अनुच्छेद 155
प्र०- अनुच्छेद 40 किससे सम्बन्धित है ?
उ०
- ग्राम पंचायत
प्र० - ग्राम पंचायत के वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन कौन करता है ?
उ०
- राज्य का राज्यपाल
प्र० - किस अनुच्छेद को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान निलम्बित नहीं किया जा सकता है ?
उ०
- अनुच्छेद 20 तथा 21
प्र० - भारत के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार किसे होता है ?
उ०
- महान्यायवादी को
प्र० - संविधान के मौलिक अधिकार को किस देश से लिया गया है ?
उ०
- अमेरिका
प्र० - इन्द्रजीत गुप्ता समिति का गठन क्यों किया गया ?
उ०
- चुनाव सुधार एवं जनप्रतिनिधि क़ानून में परामर्श देने हेतु
प्र० - भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार किस देश से लिया गया है ?
उ०
- स.रा. अमेरिका
प्र०
- संविधान के किस अनुच्छेद में मूल
अधिकार को जोड़ा गया है ?
उ०
- अनुच्छेद 51 A
प्र० - योजना आयोग का अंत किस प्रधानमन्त्री ने किया ?
उ०
- नरेन्द्र मोदी
प्र० - राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
उ०
- 25 जनवरी
प्र०- संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है ?
उ०
- अनुच्छेद 123
अर्थव्यवस्था
प्र०-
जनश्री बीमा योजना की शुरुआत कब हुई ?
उ०
- 2000 ई०
प्र०- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत कब हुई ?
उ०
- 2005
प्र० - एम. जी. नरेगा योजना कब शुरू हुआ ?
उ०
- 2009
प्र० - भारत में हरित क्रान्ति की शुरुआत कब हुयी थी ?
उ०
- 1966 - 67
प्र० - भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र कौन सा है ?
उ०
- कृषि , वानिकी , खनन , मात्स्यिकी
प्र०- भारतीय अर्थव्यवस्था किस प्रकार की अर्थव्यवस्था है ?
उ०
- मिश्रित
प्र०- सर्व शिक्षा अभियान कब प्रारम्भ हुआ था ?
उ० - 2001
प्र० - सर्व शिक्षा अभियान के लिए आयु सीमा कितनी है ?
उ०
- 6 - 14 वर्ष
प्र०- 2005 - 06 में प्रारंभ की गयी ' भारत निर्माण ' के कितने अंग हैं ?
उ०- भारत निर्माण के 6 अंग हैं
प्र०- 'भारत निर्माण' के कौन कौन से अंग हैं ?
उ०
- सिंचाई , ग्रामीण पेयजल , टेलीफोन कनेक्टिविटी , ग्रामीण विद्द्युतिकरण , ग्रामीण आवास , ग्रामीण सड़कें
प्र०- 2011 के अंतिम जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता किस राज्य की है ?
उ०
- बिहार
प्र० - शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत किस स्तर के छात्र आते हैं ?
उ०
- प्राथमिक स्तर
सामान्य विज्ञान
प्र० - कार की बैटरी में विद्युत अपघट्य के रूप में किसका प्रयोग होता है
उ०
- सल्फ्यूरिक एसिड
प्र०- मानव शरीर में हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है ?
उ०
- रक्त में आक्सीजन का परिवहन करना
प्र०- ब्लैकहोल की जानकारी सर्वप्रथम किसने दी थी ?
उ०
- एस. चंद्रशेखर
प्र०-
CNG का पूर्ण रूप क्या है ?
उ०- कंप्रेस्ड नेचुरल गैस
प्र०- गाड़ियों में पीछे के यातायात को देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग होता है ?
उ०
- उत्तल दर्पण
प्र०- C. F. L. का पूर्ण रूप क्या है ?
उ०
- Compact Fluorescent Lamp
प्र०- नान स्टिक बर्तनों के निर्माण में किस बहुलक का प्रयोग किया जात है
उ०
- टेफ्लान
प्र०-
प्याज के छिलके उतारने पर आँसू क्यों आते
हैं ?
उ०
- सल्फेनिक अम्ल के उत्सर्जन के कारण
प्र०- आइंस्टाइन को भौतिक का नोबल किस खोज के लिए दिया गया ?
उ०
- प्रकाश वैद्युत प्रभाव ( 1921 )
प्र०- प्रेशर कुकर में जल का क्वथनांक लगभग कितना होता है ?
उ०
- 120 डिग्री सेंटी०
प्र०- ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए जिम्मेदार गैस कौन सी है ?
उ०
- CO2
प्र० - थायराइड ग्रंथि के नियंत्रण के लिए आवश्यक तत्व कौन सा है ?
उ०
- आयोडीन
प्र०- हड्डियों और दांतों के लिए आवश्यक तत्व कौन से हैं ?
उ०
- कैल्शियम , फास्फोरस , फ्लोरीन
प्र०- विटामिन D का रासायनिक नाम क्या है ?
उ०
- कैल्सिफेराल
प्र० - बुलेटप्रूफ खिडकी बनाने में किस बहुलक का प्रयोग किया जाता है ?
उ०
- पालिकार्बोनेट
प्र०- गोबर गैस प्रणाली का आविष्कार किसने किया ?
उ०
- डा० सी० बी० देसाई
प्र०- फेरोमोन्स किस जीव द्वारा उत्पन्न किया जाता है ?
उ०
- कीटों द्वारा