UPPCS: सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा -2014 |
History Section :
प्र०- कौन सूफी संत ' महबूब ए इलाही ' कहलाता था ?
उ०- शेख निजामुद्दीन औलिया
प्र०- ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थें ?
उ०- ख्वाजा उस्मान हरुनी
प्र०- अबुल फजल ने ' अकबरनामा ' कितने समय में पूरा किया था ?
उ०- सात वर्षों में
प्र०- औरंगजेब ने किसको ' साहिबात -उज- जमानी ' की उपाधि प्रदान की थी ?
उ०- जहाँ आरा
प्र०- बंगाल के विभाजन के समय , बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर कौन था ?
उ०- एंड्रयूज फ्रेजर
प्र०- ब्रिटिश पत्रकार एच डब्ल्यू नेविन्सन ' किस आंदोलन से जुड़े थे ?
उ०- स्वदेशी आंदोलन
प्र०- महात्मा गांधी के साथ किस मुसलमान ने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी ?
उ०- शौकत अली
प्र०- ' इंडियन ओपेनियन ' पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थें ?
उ०- मनसुखलाल नजर
प्र०- काकोरी केस के अभियुक्तों के बचाव हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ था ?
उ०- गोविन्द वल्लभ पन्त
प्र०- " दी मैन हू डिवाइडेड इंडिया " के लेखक कौन हैं ?
उ०- रफीक जकारिया
Geography Section:
प्र०- विश्व में रेलवे की लम्बाई की दृष्टि से प्रथम चार देश कौन से हैं ?
उ०- स०रा० अमेरिका , भारत , कनाडा , जर्मनी
प्र०- इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट फार सेमी -एरिड ट्रापिक्स कहाँ स्थित है ?
उ०- हैदराबाद
प्र०- राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या -1 किसको जोडता है ?
उ०- इलाहाबाद - हल्दिया
Constitution Section :
प्र०- सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश त्याग पत्र किसको देता है ?
उ०- राष्टपति
प्र०- संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थें ?
उ०- बी० एन० राव
प्र०- भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है ?
उ०-
14 दिन पूर्व
प्र०- कौन सा अनुच्छेद
राज्य सरकार को ग्राम पंचायत को संगठित रखने का अधिकार देता है ?
उ०- अनुच्छेद 40
प्र०- भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है ?
उ०- लोकसभा अध्यक्ष विपक्ष के नेता को मनोनीत करता है
प्र०- केन्द्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है ?
उ०- अनुच्छेद 268 से 281
प्र०- भारत का कौन सा संघ राज्य क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है ?
उ०- दिल्ली
प्र०- किस वाद में भारतीय संविधान के मूल ढांचे की अवधारणा प्रतिपादित की गयी थी ?
उ०- केशवानंद बनाम केरल राज्य
प्र०- किसी राजनितिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए कम से कम लोक सभा अथवा विधान सभा में कितना वोट प्राप्त करना आवश्यक है ?
उ०- 6 %
प्र०- सिक्किम राज्य का
गठन किस वर्ष हुआ था ?
उ०- 1975
प्र०- संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा में दो एंग्लो -इंडियन नामित कर सकता है ?
उ०- अनुच्छेद 331
Economics Section :
प्र०- नालंदा परियोजना किस मंत्रालय से सम्बन्धित है ?
उ०- अल्पसंख्यक मामलों
का मंत्रालय
प्र०- हरा सूचकांक किसके द्वारा विक्सित किया गया है ?
उ०- विश्व बैंक
प्र०- ट्राइसेम योजना किससे सम्बन्धित है ?
उ०- यह ग्रामीण विकास का कार्यक्रम है
प्र०- " विजन 2020 फॉर इंडिया " दस्तावेज किससे सम्बन्धित है ?
उ०- आर्थिक विकास से
प्र०- " निर्धनता का दुष्चक्र " अवधारणा किसने दिया था ?
उ०- रैग्नर नर्कसे
प्र०- आपरेशन ब्लैक
बोर्ड कब शुरू हुआ ?
उ०-
1987
प्र०- " प्रोब्लम्स आफ कैपिटल फार्मेशन इन अंडर डेवलप्ड कंट्रीज " किसकी रचना है ?
उ०- रैग्नर नर्क्से
Environment Science Section:
प्र०- पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए वानान्तर्गत क्षेत्रफल कितना होना चाहिए ?
उ०- 33 %
प्र०- वायुदाब सबसे कम
किस ऋतु में होता है ?
उ०- ग्रीष्म ऋतु
प्र०- विश्व ओजोन दिवस
कब मनाया जाता है ?
उ०- 16 सितम्बर
प्र०- ग्रीन मफलर किससे सम्बन्धित है ?
उ०- ध्वनि प्रदूषण
प्र०- भारत में जैव विविधता के दृष्टि से सबसे उपयुक्त स्थान कौन सा है ?
उ०- पश्चिमी घाट
प्र०- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ ?
उ०- 1986
प्र०- बायोटेक्नोलाजी पार्क कहाँ अवस्थित है ?
उ०- लखनऊ
प्र०- विश्व का सबसे
विशाल पारिस्थितिकी तंत्र क्या है ?
उ०- समुद्र
प्र०- मीथेन गैस किस फसल
के पास सर्वाधिक उत्सर्जित होता है ?
उ०- धान
प्र०- नीरी ( NEERI ) का पूर्ण रूप क्या है ?
उ०- राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान
( नागपुर )
प्र०- द्वितीयक प्रदूषक के अंतर्गत क्या आता है ?
उ०- पी एन ए , स्माग , ओजोन
प्र०- पेरियार राष्ट्रीय
उद्यान में कौन सा जीव संरक्षित है ?
उ०- बाघ एवं हाथी
प्र०- कान्हा राष्ट्रीय पार्क कहाँ अवस्थित है ?
उ०- मध्य प्रदेश