Sport quiz | Competitive exam के लिए अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न Part 2
हॉकी का जादूगर किस व्यक्ति को कहा जाता है ?.
Ans. – मेजर ध्यान चंद को
कनाडा देश का
राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?.
Ans. – आइस हॉकी
इंडिया का
राष्ट्रीय खेल क्या है ?.
Ans. – हॉकी
4. अमेरिका देश का
राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?.
Ans. – बेसबॉल
5. जापान देश का
राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?.
Ans. – जूडो
6. बेसबॉल की एक टीम
में कितने खिलाड़ी होते हैं ?.
Ans. – 9 खिलाड़ी
7. बास्केटबॉल की एक
टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?.
Ans. – पांच खिलाड़ी
8. वालीबॉल की एक
टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?.
Ans. – 6 खिलाड़ी
9. क्रिकेट के टीम
में कितने खिलाड़ी होते हैं ?.
Ans. – 11 खिलाड़ी
10. हॉकी के टीम में
कितने खिलाड़ी होते हैं ?.
Ans. – 11 खिलाड़ी
11. फुटबॉल की टीम
में कितने खिलाड़ी होते हैं ?.
Ans. – 11 खिलाड़ी
12. फुटबॉल का एक मैच
कितने मिनट का होता है ?.
Ans. – 90 मिनट का
13. डेविस कप किस खेल
से संबंधित है ?.
Ans. – lawn tennis
14. वनडे प्रारूप का
क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने वर्षों में एक बार होता है ?.
Ans. – प्रत्येक 4 वर्षों में
15. Olympic games कितने वर्षों में
एक बार होते हैं ?.
Ans. – प्रत्येक 4 वर्षों में
16. भारत देश को हॉकी
खेल में सबसे पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक किस वर्ष में मिला था
?.
Ans. – सन 1928 में
17. Cricket खेल में पिच की
लंबाई कितने मीटर की होती है ?.
Ans. – 20.12 मीटर की
18. Cricket खेल में स्टम्स कितने इंच के होते हैं ?.
Ans. – 27 इंच के
19. बैडमिंटन के खेल
में नेट की ऊंचाई कितने मीटर की होती है ?.
Ans. – 1.59 मीटर की
20. भारत देश में
पहला क्रिकेट मैच किस दिन खेला था ?.
Ans. – 25 जून 1932 को
21. भारत ने अपना
पहला टेस्ट मैच कौन से देश के साथ खेला था ?.
Ans. – इंग्लैंड (England)
22. भारत में अब तक
वनडे क्रिकेट खेल के कितने वर्ल्ड कप जीते हैं ?.
Ans. – 2 वर्ल्ड कप
23. भारत में क्रिकेट
खेल का सबसे पहला वर्ल्ड कप कब जीता था ?.
Ans. – सन 1983 में
24. भारत के पहले
क्रिकेट टेस्ट मैच के कप्तान कौन थे ?.
Ans. – सी के नायडू
25. सबसे पहला फुटबॉल
विश्व कप किस देश ने जीता था ?.
Ans. – उरूग्वे
26. फुटबॉल खेल का
सबसे पहला वर्ल्ड कप किस वर्ष में खेला गया था ?.
Ans. – सन 1930 में
27. पहला क्रिकेट मैच
किस दिन खेला गया था ?.
Ans. – 15 मार्च 1877
28. दुनिया का पहला
क्रिकेट मैच कौन से दो देशों के बीच खेला गया था ?.
Ans. – ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में
29. स्कॉटलैंड देश का
राष्ट्रीय खेल क्या है ?.
Ans. – रग्बी फुटबॉल
30. England देश का राष्ट्रीय खेल कौन सा है
?.
Ans. – क्रिकेट
31. ऑस्ट्रेलिया देश
का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?.
Ans. – cricket
32. पाकिस्तान देश का
राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?.
Ans. – हॉकी
33. श्रीलंका देश का
राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?.
Ans. – वॉलीबॉल
34. सन 1983 के क्रिकेट
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान कौन थे ?.
Ans. – कपिल देव
35. क्रिकेट खेल के
वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा दोहरे शतक किस खिलाड़ी ने लगाए हैं
?.
Ans. – रोहित शर्मा
36. शतरंज के खेल में
जो शतरंज का बोर्ड होता है उसमें कितने खाने होते हैं
?.
Ans. – 64
37. भारतीय क्रिकेट
खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था
?.
Ans. – बांग्लादेश
38. बैडमिंटन की
सर्वोच्च संस्था कौन सी है ?.
Ans. – इंटरनेशनल बैडमिंटन फेडरेशन
39. National football museum किस देश में
स्थित है ?.
Ans. – इंग्लैंड में
40. Cricket खेल के T20 प्रारूप का सबसे
पहला वर्ल्ड कप कौन से वर्ष में हुआ था ?.
Ans. – सन 2007 में
41. Cricket खेल के T20 प्रारूप का सबसे
पहला वर्ल्ड कप किस देश ने जीता था ?.
Ans. – भारत ने
42. सन 2011 के क्रिकेट
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान कौन थे ?.
Ans. – महेंद्र सिंह धोनी
43. भारत देश में
खेलों के लिए दिया जाने वाला अर्जुन अवॉर्ड कौन से वर्ष में शुरू किया गया था
?.
Ans. – सन 1961 में
44. कबड्डी खेल कौन
से देश द्वारा आरंभ किया गया ?.
Ans. – भारत
45. मुक्केबाजी खेल
जिस जगह पर होता है उसके परिसर को क्या कहते हैं ?.
Ans. – रिंग
46. गोल्ड जिस जगह पर
खेला जाता है उसके परिसर को क्या कहा जाता है ?.
Ans. – कोर्स
47. फुटबॉल खेल में
गोल पोस्ट की चौड़ाई कुल कितने मीटर होती है ?.
Ans. – 7.32 मीटर
48. हॉकी के खेल में
गोल पोस्ट की चौड़ाई कुल कितने मीटर की होती है ?.
Ans. – 3.66 मीटर
49. डूरंड कप कौन से
खेल से संबंधित है ?.
Ans. – फुटबॉल
50. International Olympic organisation
का मुख्यालय कौन से देश
में स्थित है ?.
Ans. – स्विजरलैंड
51. भारत में शुरू
हुई क्रिकेट की T20 प्रतियोगिता
इंडियन प्रीमियर लीग का पहला खिताब कौन सी टीम ने जीता था
?.
Ans. – राजस्थान रॉयल्स
52. आईपीएल में ऐसी
कौन सी टीम है जिसने लगातार दो खिताब जीते ?.
Ans. – चेन्नई सुपर किंग्स
53. सन 2009 में आईपीएल की
ट्रॉफी कौन सी टीम ने जीती थी ?.
Ans. – डेक्कन चार्जर्स
54. सन 2010 के आईपीएल
विजेता कौन थे ?.
Ans. – चेन्नई सुपर किंग्स
55. मुंबई इंडियंस ने
अब तक आईपीएल में कितने किताब जीते हैं ?.
Ans. – 3
56. Kolkata knight riders ने आईपीएल के अब
तक कितने खिताब जीते हैं ?.
Ans. – दो
57. चेन्नई सुपर
किंग्स ने आईपीएल में अब तक कितने खिताब जीते हैं ?.
Ans. – तीन
58. टेबल टेनिस की
सर्वोच्च संस्था कौन सी है ?.
Ans. – इंटरनेशनल टेबल टेनिस एसोसिएशन
59. IPL tournament में सबसे ज्यादा
विकेट लेने पर कौन सी cap
मिलती है
?.
Ans. – पर्पल कैप
60. आईपीएल
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने पर कौन सी cap मिलती है ?.
Ans. –Orange cap
61. सनराइजर्स
हैदराबाद में अपना एकमात्र आईपीएल का खिताब कौन से वर्ष में जीता था
?.
Ans. – सन 2016 में
62. फीफा का मुख्यालय
कहां है ?.
Ans. – पेरिस (फ़्रांस में)
63. बोलीबोल को
ओलंपिक में कब शामिल किया गया था ?.
Ans. – 1964 में
64. फुटबॉल का शुभ
आरंभ कहां से हुआ था ?.
Ans. – इंग्लैंड से
65. विश्व की सबसे
बड़ी फुटबॉल संस्था कौन सी है ?.
Ans. – फीफा
66. भारत का पहला
फुटबॉल क्लब कौन-सा है ?.
Ans. – मोहन बागान
67. टेस्ट क्रिकेट
खेलने वाली पहली भारतीय कौन थे ?.
Ans. – के. एस. रणजीत सिंह (इंग्लैंड की ओर से)
68. वनडे क्रिकेट में
दोहरा शतक जमाने वाले प्रथम खिलाड़ी कौन थे ?.
Ans. – सचिन तेंदुलकर
69. विश्व में वनडे
चौथा तथाज़ टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 100 शतक बनाने वाले प्रथम खिलाड़ी कौन थे
?.
Ans. – सचिन तेंदुलकर
70. प्रथम वॉलीबॉल विश्वकप
कब हुआ था ?.
Ans. – सन 1949 में
71. टेस्ट क्रिकेट
में तेहरा शतक जमाने वाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज कौन थी
?.
Ans. – वीरेंद्र सहवाग
72. ओलंपिक खेलों में
भाग लेने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी कौन थी ?.
Ans. – मेरी लीला रो
73. ओलंपिक खेलों में
पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?.
Ans. – कर्णनम मल्लेश्वरी
74. एशियाई खेलों में
स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?.
Ans. – कमलजीत सिंधु
75. अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट में 100 विकेट प्राप्त
करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?.
Ans. – डायना इंदुलजी
76. अंतरराष्ट्रीय
फुटबॉल में हैट्रिक लगाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी
?.
Ans. – योलांदा डिसूजा