Ques. नायडू कप किस खेल से संबंधित है ?. .
Ans. शतरंज
Ques. हुक पास शब्दावली किस खेल से संबंधित है ?. .
Ans. बास्केटबॉल
Ques. मैराथन दौड़ की दूरी क्या है ?. .
Ans. 26 मील 385 गज
Ques. हॉकी किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?. .
Ans. भारत और पाकिस्तान
Ques. ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम कहाँ है ?. .
Ans. कलकत्ता
Ques. खो खो की एक टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?. .
Ans. 9
Ques. फुटबॉल को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में किस वर्ष शामिल किया गया था ?.
Ans. 1908
Ques. कनाडा कप किस खेल से संबंधित है ?. .
Ans. गोल्फ
Ques. वेस्टचेस्टर कप किससे संबंधित है
?.
Ans. पोलो
Ques. गुलाम अहमद ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?. .
Ans. क्रिकेट
Ques. एशेज किस स्पोर्ट्स का शब्द है ?. .
Ans. क्रिकेट
Ques. डेविस कप किस खेल से संबंधित है ?. .
Ans. टेनिस
Ques. क्वींसबेरी नियम किस खेल से संबंधित हैं ?. .
Ans. बॉक्सिंग
Ques. किस स्थान को भारतीय फुटबॉल के मक्का के रूप
में जाना जाता है ?.
Ans. कोलकाता
Ques. एक बेसबॉल मैच में प्रत्येक पक्ष पर खिलाड़ियों
की संख्या ?.
Ans. 5
Ques. किस भारतीय क्रिकेटर ने लगातार 4 टेस्ट सीरीज़
में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं ?. .
Ans. विराट कोहली
क्रिकेट में पिच
की लम्बाई कितनी होती है ?.
Ans. 20.12 मीटर
किस वर्ष भारत ने
ओलम्पिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता ?.
Ans. 1928
ओलम्पिक खेल
कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं ?.
Ans. 4
वर्ष 2020 का ओलम्पिक खेल
किस शहर में आयोजित होगा ?.
Ans. टोक्यो, जपान
‘ड्यूस’ (Deuce) किस खेल से
संबंधित हैं ?.
Ans. बैडमिंटन, टेनिस
गीत सेठी किस खेल
से संबंधित हैं ?.
Ans. बिलियर्ड्स चैम्पियन से
आगा खां
प्रतियोगिता संबंधित हैं ?.
Ans. हॉकी से
स्कूप किस खेल से
संबंधित हैं ?.
Ans. हॉकी से
तैराकी की किस
स्पर्द्धा में तैराक की गति सबसे अधिक होती हैं ?.
Ans. बैक स्ट्रोक
फिरोजशाह कोटला
बैदान किस खेल से संबंधित हैं ?.
Ans. क्रिकेट से
एकदिवसीय
अंतर्राष्टीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी का नाम क्या
हैं ?.
Ans. विराट कोहली
क्यू (Cue) शब्द का प्रयोग
किस खेल में किया जाता हैं ?.
Ans. बिलियर्ड्स में
टी (Tee) किस खेल से
संबंधित हैं ?.
Ans. गोल्फ से
एकदिवसीय
अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक शतक बनाने वाला खिलाड़ी हैं ?.
Ans. सचिन तेंदुलकर
शतरंज में ‘ग्रांड मास्टर’ खिताब प्राप्त
करने वाला प्रथम भारतीय कौन है ?.
Ans. विश्वनाथ आनंद
संतोष ट्राफी किस
खेल से संबंधित हैं ?.
Ans. फ़ुटबाल
अजलनशाह कप किससे
संबंधित हैं ?.
Ans. हॉकी से
रुइया कप किस खेल
से संबंधित हैं ?.
Ans. ब्रिज
बेटन कप किस खेल
से संबंधित है ?.
Ans. हॉकी
‘चुकर’ शब्द का प्रयोग
होता हैं ?.
Ans. पोलो में
‘बॉय स्काउट’ (Boy Scout) आंदोलन के
संस्थापक प्रवर्तक थे ?.
Ans. बेड़न पावल
ईडेन गार्डन (Eden Garden) जो कि क्रिकेट का
मैदान है, कहाँ है
?.
Ans. कोलकाता
मोहन बागान मुख्य
रूप से किस खेल से संबंधित है ?.
Ans. फ़ुटबाल
ओलम्पिक खेल की आधुनिक श्रंखला कब से प्रारम्भ हुआ ?.
Ans. 1896 ई.
वाटरपोलो में
खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?.
Ans. 7
प्रथम ‘एशियाड’ कहाँ आयोजित किये
गये थे ?.
Ans. नई दिल्ली में
टेस्ट क्रिकेट
में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकार्ड किस गेंदबाज के नाम है ?.
Ans. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
किस देश का राष्ट्रीय
खेल बैडमिंटन है ?.
Ans. मलेशिया
भारत में खेलों
में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिये जाने वाले अर्जुन पुरस्कार का शुभारम्भ कब हुआ ?.
Ans. 1961
कनाडा किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?.
Ans. आइस हॉकी
संयुक्त राज्य
अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ?.
Ans. बेसबॉल
‘ददा’ के नाम से कौन
विख्यात है ?.
Ans. मेजर ध्यानचंद
स्केटिंग खेले
जाने वाले परिसर को क्या कहते है–
Ans. रिंग
आइस हॉकी का खेल
परिसर को क्या कहते है–
Ans. रिंक
बाराबती स्टेडियम
किस शहर मे है ?.
Ans. कटक
वानखेड़े
स्टेडियम किस शहर मे है ?.
Ans. मुम्बई
‘लिटिल स्लैम’ तथा ‘ग्रैंड स्लैम’ शब्द किस खेल से
संबंधित है ?.
Ans. ब्रिज
‘गैम्बिट’ शब्द किस खेल मे इस्तेमाल किया जाता है
?.
Ans. शतरंज
सिली प्वाइण्ट’ (Silly point) शब्द किस खेल से
सम्बन्धित है ?.
Ans. क्रिकेट
एस’ (Ace) शब्द किस खेल से
सम्बन्धित है ?.
Ans. लॉन टेनिस
वालीबॉल मे एक टीम मे खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती
है ?.
Ans. 6
बास्केटबॉल में
एक टीम मे खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ?.
Ans. 5
शतरंज खिलाड़ी
गैरी कास्पारोव किस देश से सम्बन्धित हैं ?.
Ans. रूस
शतरंज खिलाड़ी
ब्लादिमीर क्रेमनिक किस देश से सम्बन्धित हैं ?.
Ans. रूस
तैराकी के
स्वीमिंग पुल में कितने लेन होते हैं ?.
Ans. 8
उबेर कप’ किस खेल से
संबंधित है ?.
Ans. बैडमिन्टन
वेलिंग्टन ट्रॉफी
किस खेल से संबंधित है ?.
Ans. नौकायन
किस ओलंपिक खेल
में भारतीय हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था ?.
Ans. 9 वें
पहली बार
राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कब किया गया था ?.
Ans. 1930
ओलंपिक खेलों के
प्रतीक में कितने छल्ले होते हैं ?.
Ans. 5
पहला आधिकारिक
क्रिकेट मैच ..... के बीच खेला गया था
?.
Ans. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज ने किस देश को फाइनल में हराने के बाद पहली बार
विश्व कप जीता था।
Ans. इंग्लैंड को