Sport quiz question | Exam में पूछे गए महत्वपूर्ण questions : Part-1
Ques. एशियाई खेलों का प्रतीक चिन्ह क्या है ?.
Ans. चमकता सूरज,
Ques. जिमनास्टिक में
किस आधार पर अंक दिए जाते है ?.
Ans. परेशानी, नवीनता, शालीनता, और आश्वस्त गति के आधार पर,
Ques. ओलम्पिक खेल
कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित किए जाते है ?.
Ans. 4 वर्ष के अंतराल पर,
Ques. भारत की ओर से
ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन-थी
?.
Ans. मेरी लीला रो,
Ques. गामिनी, संजीवनी, अमर, ब्राह्मणी-ये किस
खेल के विविध रूप है ?.
Ans. कबड्डी के,
Ques. हॉकी में एक टीम
कितने खिलाड़ी बदल सकती है ?.
Ans. 3 खिलाड़ी,
Ques. प्रसिद्ध गोल्फ
खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के है ?.
Ans. फिजी के,
Ques. पंजाब के जालंधर
जिले के किस गाँव को ‘नर्सरी ऑफ हॉकी
प्लेयर्स’ कहा जाता है
?.
Ans. संसारपुर,
Ques. ‘थॉमस कप’ किस खेल से
सम्बन्धित है ?.
Ans. बैडमिंटन,
Ques. ‘गुगा’ नाम से किस
भारतीय खिलाड़ी को जाना जाता है ?.
Ans. गीत सेठी को
Ques. टेनिस को बढ़ावा
देने के लिए किस भारतीय कम्पनी द्वारा मिशन 2018 को प्रारंभ किया गया है ?.
Ans. अपोलो टायर्स द्वारा
Ques. मुक्केबाजी के
रिंग का आकार क्या होता है ?.
Ans. 3.6 × 3.6 से 6.10 × 6.10 मी.
Ques. टेनिस के किन
स्पधाओं को ग्रैंड स्लैम स्पर्धाएं कहा जाता है ?.
Ans. आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा
अमरीकी ओपन
Ques. अंतर्राष्ट्रीय
एथलेटिक्स एमच्योर फेडरेशन की स्थापना किस वर्ष की गई
?.
Ans. 1912 ई. में
Ques. ‘रंगास्वामी कप’ किस खेल से
संबंधित राष्ट्रीय प्रतियोगिता है ?.
Ans. हॉकी से
Ques. वॉलीवॉल खेल का
जनक किसे कहा जाता है ?.
Ans. विलियम जे मॉर्गन को
Ques. फुटबॉल के
खिलाड़ी ‘पेले’ को किस अन्य नाम
से जाना जाता है ?.
Ans. ब्लैक पर्ल,
Ques. किस खेल की
सर्वोच्च संस्था फेडरेशन इंटरेनशनल डी ला लुटे (FILA) हैं ?.
Ans. कुश्ती की
Ques. ‘टू हेल विद हॉकी’ नामक पुस्तक की
रचना किस हॉकी खिलाड़ी ने की है ?.
Ans. असलम शेर खाँ ने
Ques. ‘ब्लो’ किस खेल से
संबंधित शब्द है ?.
Ans. मुक्केबाजी से
Ques. ‘क्रिकेट खेल का
जन्मदाता’ किस देश को कहा
जाता है ?.
Ans. इंग्लैंड को
Ques. क्रिकेट में
प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है ?.
Ans. 155 ग्राम 168 ग्राम
Ques. क्रिकेट के गेंद
की परिधि कितनी होती है ?.
Ans. 20.79 सेमी से 22.8 सेमी.
Ques. क्रिकेट के
आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स
क्रिकेट’ में दोनों टीमों
की 10 ओवर की एक-एक
पारी के लिए कितना समय निर्धारित है ?.
Ans. 45 मिनट
Ques. रिचर्ड हेडली किस
देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे ?.
Ans. न्यूजीलैंड
Ques. किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का
बाइबिल’ कहा जाता है
?.
Ans. विजडन
Ques. भारत विश्व कप
क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना ?.
Ans. 1983 ई. में
Ques. ‘क्रिकेट का मक्का’ किस खेल मैदान को
कहा जाता है ?.
Ans. लार्डस (लार्डस लंदन में है।)
Ques. ‘चमत्कारी सचिन’ पुस्तक के लेखक
कौन हैं ?.
Ans. लोकेश थानी
Ques. राहुल द्रविड़ का
क्या उपनाम है ?.
Ans. मिस्टर रिलायबुल
Ques. वह पहला भारतीय
क्रिकेट खिलाड़ी कौन था, जिसने
अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में हैट्रिक की ?.
Ans. हरभजन सिंह
Ques. टेस्ट क्रिकेट के
इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं
?.
Ans. मुथैया मुरलीधरन
Ques. ‘चेकमेट’ किस खेल से
संबद्ध शब्द है ?.
Ans. शतरंज से
Ques. भारत की कौन-सी
शतरंज खिलाड़ी सुपर ग्रांड मास्टर पर प्राप्त करने वाली विश्व की दूसरी महिला बनी
?.
Ans. तानिया सचदेव
Ques. शतरंज खेल में
कितने खाने या वर्ग होते हैं ?.
Ans. 64
Ques. टेनिस के किन
स्पधाओं को ग्रैंड स्लैम स्पर्धाएं कहा जाता है ?.
Ans. आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा
अमरीकी ओपन
Ques. अंतर्राष्ट्रीय
एथलेटिक्स एमच्योर फेडरेशन की स्थापना किस वर्ष की गई
?.
Ans. 1912 ई. में
Ques. फुटबॉल के गोल
पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?.
Ans. 24.66 फीट (7.32 मीटर)
Ques. राष्ट्रीय खेल
दिवस कब मनाया जाता है ?.
Ans. 29 अगस्त,
Ques. क्रिकेट में
बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है ?.
Ans. 38 इंच