General Knowledge से EXAM में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART-1 |
General
knowledge questions answer , gk question . general knowledge questions in hindi for competitive exam UPSU, Railway, UPPCS,
IAS,UPSSSC, ,NTPC, BHEL, GAIL,
UPSC ,SSC ,BHAIL, Army, Police, BANK
Clerk ,PO
|
प्र० – गाय और भैंस के थनों से दूध निकालने के लिए कौन
से हार्मोन्स की सुई लगाई जाती है
उ० – आक्सीटोसिन
प्र० – मानव द्वारा प्रयोग होने वाला प्रथम अनाज क्या था
?
उ० – जौ
प्र० – बाक्साइट किस धातु का अयस्क है ?
उ० – एल्युमिनियम
प्र० – पृथ्वी से निकटतम दूरी पर कौन सा ग्रह है ?
उ० – शुक्र
प्र० – नीली क्रांति किससे सम्बंधित है ?
उ० – मत्स्य उत्पादन से
प्र० – कौन सा रक्त समूह सर्वदाता होता है ?
उ० – रक्तसमूह “ O”
प्र० – वायुमण्डल मे ओजोन पर्त का क्या काम है ?
उ० – वायुमण्डल मे ओजोन पर्त
सूर्य की पराबैगनी किरणों को सोखकर पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करता है
प्र० – मानव शरीर मे विटामिन A कहाँ
संचित रहता है ?
उ० – यकृत मे
प्र० – विटामिन A की कमी से कौन सा रोग होता है ?
उ० – रतौंधी
प्र० – संसार का आद्रतम स्थान कहाँ है ?
उ० – मासिनराम ( मेघालय )
प्र० – स्टेनलेस स्टील मे कौन कौन से अवयव होते है ?
उ० – आयरन , 12 % क्रोमियम
, 1% निकिल
प्र० – वायु की चाल किससे नापी जाती है ?
उ० – एनीमोमीटर से
प्र० – उच्च ताप नापने के लिए क्या उपयोग करते है ?
उ० – पायारोमीटर
प्र० – पारसेक किसकी इकाई ( unit ) है ?
उ० – आकाशीय दूरी की
प्र० – परमाणुओं की गति किस यंत्र के द्वारा बढ़ाई जाती
है ?
उ० – साइक्लोट्रान के द्वारा
प्र० – किस ताप पर जल का आयतन ( Volume ) सबसे कम
होता है ?
उ० – 4 0 C पर
प्र० – किस ताप पर जल का आयतन सबसे अधिक होता है ?
उ० – 0 0 C पर
प्र० – भुवनेश्वर तथा पुरी के मन्दिर किस शैली मे
निर्मित है ?
उ० – नागर शैली में
प्र० – प्लेग नामक रोग किस बैक्टीरिया ( जीवाणु ) के
कारण होता है ?
उ० – पेस्टयूरेका पेस्टिस
प्र० – मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
उ० – आगा खां
प्र० – मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की ?
उ० – लार्ड मिंटो की सलाह पर
आगा खां , नवाब सलीमुल्ला , और मोहिसिन मुल्क ने 1906 ई०
मे ढाका मे मुस्लिम लीग की स्थापना की थी |
प्र० – सुभाष चन्द्र बोस के त्यागपत्र के पश्चात भारतीय
राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन हुआ ?
उ० – राजेन्द्र प्रसाद
प्र० – आजाद हिंद फ़ौज का विचार किसके मन मे आया था ?
उ० – मोहन सिंह
प्र० – भारत छोडो आंदोलन के समय किसने कांग्रेस रेडियो
का प्रमुख रूप से संचालन किया ?
उ० – उषा मेहता
प्र० – हिंदू पैट्रियाट का संपादक कौन था ?
उ० – हरीश चन्द्र मुखर्जी
प्र० – भारत की कौन सी नदियाँ भ्रंश घाटी से होकर बहती
हैं ?
उ० – नर्मदा तथा ताप्ती
प्र० – स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है ,मैं इसे लेकर रहूँगा | यह कथन किसका है और काँग्रेस के किस वार्षिक
अधिवेशन मे कहा था ?
उ० – यह कथन बाल गंगाधर तिलक ने 1916 ई० मे
हुए कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन मे कहा था
प्र० – भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन सा है ?
उ० – महाराष्ट्र
प्र० – पाक खाड़ी कहाँ अवस्थित है ?
उ० – यह खाड़ी भारत और श्रीलंका
के बीच अवस्थित है | यह
मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के बीच स्थित है |
प्र० – जहाँगीर के दरबार मे पक्षियों का सबसे बड़ा
चित्रकार कौन था ?
उ० – मंसूर
प्र० – स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की ?
उ० – विधान सभा मे प्रवेश के
मुद्दे को लेकर सी० आर० दास और मोतीलाल नेहरू ने 1 जनवरी 1923 को
स्वराज पार्टी की स्थापना की | इसके
प्रथम अध्यक्ष सी० आर० दास थें |
प्र० – संसार मे तांबे का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?
उ० – संयुक्त राज्य अमेरिका
प्र० – सबसे ज्यादा जनसँख्या घनत्व भारत के किस राज्य मे
है ?
उ० – पश्चिम बंगाल
प्र० – किस मुग़ल शासक ने सर्वाधिक संख्या मे हिंदू
अधिकारियों की नियुक्ति की थी ?
उ०
- औरंगजेब
प्र० – अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायधीशो की कार्य
अवधि कितनी होती है ?
उ० – 9 वर्ष
प्र० -
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का एकमात्र भारतीय न्यायाधीश कौन था ?
उ० – नागेन्द्र सिंह
प्र० – सर्वसम्मति से निर्वाचित भारत के राष्ट्रपति कौन
थें ?
उ० – नीलम संजीव रेड्डी
प्र० – अभिनव भारत नामक गुप्त क्रांतिकारी संगठन की
स्थापना किसने की थी ?
उ० – वी० डी० सावरकर
प्र० – कालिदास द्वारा रचित “ मालविकाग्निमित्र “ नाटक का नायक कौन था ?
उ० – अग्निमित्र
प्र० – “आनंदमठ” उपन्यास
किसकी रचना है ?
उ० – बंकिमचंद्र चटर्जी
प्र० – आनन्दमठ उपन्यास किस घटना पर आधारित है ?
उ० – बंगाल मे हुए सन्यासी
विद्रोह पर
प्र० – एलोरा के गुफा मन्दिर का निर्माण किस वंश के
शासकों ने कराया था ?
उ० – राष्ट्रकूट वंश
प्र० – पारिस्थितिकी तंत्र की कल्पना को किसने
प्रतिपादित किया था ?
उ० – ए० जी० टान्सले ने
प्र० – महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका मे प्रकाशित
की गयी पत्रिका का क्या नाम था ?
उ० – इन्डियन ओपिनियन ( 1904 )