General Knowledge से EXAM में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART-2 |
General
knowledge questions answer , gk question . general knowledge questions in hindi for competitive exam UPSU, Railway, UPPCS,
IAS,UPSSSC, ,NTPC, BHEL, GAIL,
UPSC ,SSC ,BHAIL, Army, Police, BANK
Clerk ,PO
|
प्र० – धुरिया कहाँ का लोकनृत्य है ?
उ० – यह बुंदेलखंड के कुम्हार
जाति द्वारा किया जाने वाला लोकनृत्य है |
प्र० – चरकुला कहाँ का लोकनृत्य है ?
उ० – बज्रभूमि का
प्र० – पाई डंडा कहाँ का नृत्य है ?
उ० – बुंदेलखंड
प्र० – सुइल नदी परियोजना कहाँ स्थित
है ?
उ० – हिमाचल प्रदेश
प्र० – प्रोटीन के पाचन मे सहायक
एंजाइम क्या है ?
उ० – ट्रिप्सिन
प्र० – मिर्गी रोग के उपचार मे किस
रासायनिक यौगिक का प्रयोग किया जाता है ?
उ० – पोटैशियम ब्रोमाइड
प्र० – मनुष्य के मांसपेशियों मे
थकान किसके एकत्र होने से होती है ?
उ० – लैक्टिक एसिड
प्र० – बाल गंगाधार तिलक की मृत्यु
कब हुई ?
उ० – 1 अगस्त 1920 को
प्र० – कृत्रिम वर्षा उत्पन्न करने
के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
उ० – सिल्वर आयोडाइड या ठोस कार्बन डाई आक्साइड
प्र० – अरुणा आसफ अली ने किस राष्ट्रीय
आन्दोलन मे भाग लिया था ?
उ० – भारत छोडो आन्दोलन
प्र० – किसने कहा था “ विदेशी वस्त्रों की बर्बादी
ही उनके साथ सर्वोत्तम व्यवहार है
उ० – महात्मा गांधी
प्र० – महात्मा बुद्ध का किस शासक के
सिक्के पर अंकन हुआ है ?
उ० – कनिष्क
प्र० – किस आंदोलन मे महात्मा गाँधी
ने पहली बार भूख हडताल का प्रयोग किया
उ० – अहमदाबाद मे मिल मजदूरों
के समर्थन मे ( मार्च 1918 )
प्र० – जंगली गदहों का अभ्यारण्य
कहाँ है ?
उ० – गुजरात में
प्र० – यापनीय किस धर्म का एक
सम्प्रदाय था ?
उ० – जैन धर्म
प्र० – मुग़ल सम्राट औरंगजेब कौन सा
वाद्य यंत्र बजाता था ?
उ० – वीणा
प्र० – गीत गोविन्द का रचयिता कौन था
?
उ० – जयदेव
प्र० – चित्तौड़ का कीर्ति स्तंभ
किसने बनवाया था ?
उ० – राणा कुम्भा
प्र० – “इण्डिया डिवाइडेड “ पुस्तक किसने लिखी थी ?
उ० – राजेन्द्र प्रसाद
प्र० – भारत के किस प्रान्त मे
सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई ?
उ० – केरल
प्र० – नागालैंड राज्य का गठन कब हुआ
था ?
उ० – 1963 ई० मे
प्र० – हरियाणा राज्य का गठन कब हुआ
था ?
उ० – 1966 ई० मे
प्र० – मेघालय राज्य का गठन कब हुआ
था ?
उ० – 1972 ई० मे
प्र० – सिक्किम राज्य का गठन कब हुआ
था ?
उ० – 1975 ई० मे
प्र० – भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) का मुख्यालय कहाँ है ?
उ० – मुंबई
प्र० – पेरियार जीव अभ्यारण्य किस
राज्य मे है ?
उ० – केरल मे
प्र० – पेरियार जीव अभ्यारण्य किस
जानवर के लिए प्रसिद्ध है ?
उ० – हाथी के लिए
प्र० – विश्व जल संरक्षण दिवस कब
मनाया जाता है ?
उ० – 22 मार्च को
प्र० – पुरंदर की संधि कब हुई थी ?
उ० – पुरंदर की संधि 11 जून, 1665 ई० को शिवाजी और मुग़ल
सेनापति जयसिंह के बीच हुई थी |
प्र० – सिक्के जारी करने वाला प्रथम
गुप्त शासक कौन था ?
उ० – चंद्रगुप्त प्रथम
प्र० – गुप्त संवत चलाने का श्रेय
किसे है ?
उ० – चंद्रगुप्त प्रथम
प्र० – किस भारतीय ने तीनों गोलमेज
सम्मलेन मे भाग लिया था ?
उ० – बी० आर० अम्बेडकर
प्र० – दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने
के बाद गांधी जी का पहला सत्याग्रह कहाँ शुरू हुआ ?
उ० – चम्पारण
प्र० – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के
वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता गाँधी जी ने कब और कहाँ किया ?
उ० – 1924 ई० , बेलगांव
प्र० – 1857 की क्रांति मे भाग लेने वाले
किस नेता का वास्तविक नाम रामचंद्र पांडुरंग था ?
उ० – तांत्या टोपे
प्र० – मनुष्य का कौन सा अंग
हानिकारक विकिरणों से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है
उ० – आंख
प्र० – वर्ल्ड वाइड वेब ( WWW) के आविष्कारक और संस्थापक कौन है ?
उ० – टीम बर्नर्स ली
प्र० – एम्नियोसेंटोसिस क्या है ?
उ० – भ्रूण के लिंग को पहचानने
का एक तरीका
प्र० – ब्लैक होल के सिद्धांत को
किसने प्रतिपादित किया था ?
उ० – एस० चंद्रशेखर ने
प्र० – नाभिकीय रिएक्टर मे मंदक के
रूप मे किसका प्रयोग किया जाता है ?
उ० – भारी जल , ग्रेफाइट , तथा बेरिलियम आक्साइड
प्र० – कौन सा मंदक सर्वोत्तम होता
है ?
उ० – भारी जल
प्र० – 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का
प्रयोग किस वर्ष के आम चुनाव मे प्रारंभ हुआ ?
उ० – 1989 के आम चुनाव मे
प्र० – रसोई गैस किसका मिश्रण है ?
उ० – प्रोपेन , ब्यूटेन
प्र० – किस राज्य ने संस्कृत भाषा को
राज्य का द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है ?
उ० – उत्तराखंड ने
प्र० – भारत मे चीनी का सबसे बड़ा
उत्पादक है ?
उ० – उत्तर प्रदेश