General Knowledge से EXAM में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART-3 |
General knowledge
questions answer , GK question
. general knowledge questions
in hindi for
competitive exam UPSU,
Railway, UPPCS, IAS,UPSSSC,
,NTPC, BHEL, GAIL, UPSC ,SSC ,BHAIL, Army, Police, BANK Clerk ,PO
|
प्र० – होमी भाभा पुरस्कार किस क्षेत्र मे योगदान के लिए दिया जाता है ?
उ० – नाभिकीय ऊर्जा के क्षेत्र
में
प्र० – सिम ( SIM ) का पूर्ण रूप क्या है ?
उ० सब्सक्राईबर आइडेंटीटी माड्यूल
प्र० – डेंगू बुखार मे मानव शरीर मे
किसकी कमी हो जाती है ?
उ० – प्लेटलेट्स
प्र० – डेंगू रोग किसकी वजह से होता
है ?
उ० – विषाणु के द्वारा
प्र० – दूध का सफ़ेद रंग किसकी वजह से
होता है ?
उ० – दूध का सफेद रंग कैसीन
नामक प्रोटीन की उपस्थिति के कारण होता है |
प्र० – मेडिकल मे प्रयोग होने वाले ( MRI ) का पूर्ण रूप क्या है ?
उ० – Magnetic Resonance Imaging ( मैग्नेटिक रीजोनेन्स इमेजिंग )
प्र० – क्लोरोफिल ( पर्णहरित ) मे
कौन सा तत्व पाया जाता है ?
उ० – मैग्नीशियम
प्र० – विटामिन का अविष्कार किसने
किया है ?
उ० – फंक ने
प्र० – वह प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन था
जिसको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था
उ० – हरिविजय सूरी
प्र० – अकबर ने हरिविजय सूरी को कौन
सी उपाधि प्रदान की थी ?
उ० – जगतगुरु
प्र० – औरंगजेब की मृत्यु के समय
मराठा नेतृत्व किसके हाँथ मे था ?
उ० – ताराबाई
प्र० – राम मोहन राय को राजा की उपाधि
किसने दी थी ?
उ० – अकबर- II
प्र० – प्रदूषण के कारण कौन सी नदी
जैविक मरुस्थल कहलाती है ?
उ० – दामोदर नदी
प्र० – कौन सा देश हीरा का सबसे बड़ा
उत्पादक है ?
उ० – रूस
प्र० – भारत के किस राज्य मे मैंगनीज
का उत्पादन सर्वाधिक होता है ?
उ० – मध्य प्रदेश
प्र० – दक्षिण भारत की सबसे ऊँची
पर्वत चोटी कौन सी है ?
उ० – अनाइमुडी ( केरल )
प्र० – लोकसभा और राज्यसभा की
संयुक्त बैठक किसके द्वारा की जाती है ?
उ० – राष्ट्रपति
प्र० – पंचायती राज की स्थापना
सर्वप्रथम कहाँ हुआ ?
उ० – 2 अक्टूबर , 1959 ई० को राजस्थान के नागौर
जिले मे पंचायती राज का शुभारंभ हुआ |
प्र० – चिपको आंदोलन किसके विरुद्ध
किया गया ?
उ० – वन कटाई के विरुद्ध
प्र० – इको मार्क किस तरह के भारतीय
उत्पादों के लिए दिया जाता है ?
उ० – ऐसे उत्पाद जो पर्यावरण
के प्रति अनुकूल हों
प्र० – ग्रीन हाउस गैस मे कौन कौन से
गैस होते हैं ?
उ० – कार्बन डाई आक्साइड , नाइट्रस आक्साइड , मीथेन , क्लोरो फ्लोरो कार्बन
प्र० – विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया
जाता है ?
उ० – 5 जून को
प्र० – राष्ट्रीय पर्यावरण
इन्जीनियरिंग शोध संस्थान कहाँ है ?
उ० – नागपुर
प्र० – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
कहाँ है ?
उ० – असम राज्य मे स्थित
काजीरंगा उद्यान गैंडे के लिए प्रसिद्ध है
प्र० – संसार का सर्वाधिक जनसँख्या
वाला मरुस्थल कौन सा है ?
उ० - थार
प्र० – गौतम बुद्ध ने अपना अन्तिम
उपदेश किसे दिया था ?
उ० - सुभद्द को
प्र० – अकबर की इच्छा के अनुसार
किसने रामायण का फारसी मे अनुवाद किया था
उ० – बदायूनी ने
प्र० – जहाँगीर के दरबार मे विलियम
हाकिंस किसका दूत बनकर आया था ?
उ० – ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम
प्र० – किसने कहा था “ बाल गंगाधर तिलक भारतीय
अशांति के जनक हैं “ ?
उ० – वी० चिरोल
प्र० – बाम्बे , मद्रास और कलकत्ता मे उच्च
न्यायालयों की स्थापना किस वर्ष हुई ?
उ० – 1861 ई०
प्र० – टेलीविजन को नियंत्रित करने
वाले रिमोट से किस तरह का तरंग ( wave ) निकलता है ?
उ० – अवरक्त तरंग
प्र० – पीने के पानी को शुद्ध करने
के लिए कौन सी गैस प्रयोग मे लायी जाती है ?
उ० – क्लोरीन गैस
प्र० – विश्व ओजोन दिवस कब मनाया
जाता है ?
उ० – 16 सितम्बर
प्र० – ग्रीन मफलर ( Green Mufler ) क्या है ?
उ० – ध्वनि प्रदूषण को कम करने
वाले हरे पौधे को ग्रीन मफलर कहा जाता है
प्र० – धान के खेत मे कौन सी गैस
उत्पन्न होती है ?
उ० – मीथेन
प० – बायो टेक्नोलाजी पार्क कहाँ
है ?
उ० – लखनऊ मे
प्र० – स्लीप एप्निया क्या है ?
उ० – यह एक भयंकर निद्रा दोष
है जिसमे निद्रा मे सांस लेने मे परेशानी होती है
प्र० – एक कृत्रिम उपग्रह मे विद्युत
ऊर्जा का श्रोत क्या होता है ?
उ० – सोलर सेल
प्र० – कौन सूफी संत महबूब-ए इलाही
कहलाता था ?
उ० – शेख निजामुद्दीन औलिया
प्र० – ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती
किसके शिष्य थें ?
उ० – ख्वाजा उस्मान हरुनी के
e="line-height: 200%; margin-bottom: 6.0pt; margin-left: 0in; margin-right: 0in; margin-top: 6.0pt; text-align: justify; text-indent: -.25in;"> प्र० – बंगाल विभाजन के समय बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर कौन था ?
उ० – सर एंड्रयूज फेजर
प्र० – अबुल फजल द्वारा अकबरनामा
पुस्तक पूरा करने मे कितना समय लगा ?
उ० – 7 साल
प्र० – औरंगजेब ने किसको ‘ साहिबात –उज्ज –जमानी ‘ की उपाधि प्रदान की ?
उ० – जहाँ आरा
प्र० – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के
किस अधिवेशन मे बाल गंगाधर तिलक ने आखिरी बार भाग लिया था
उ० – अमृतसर अधिवेशन ( 1919 )
प्र० – महात्मा गांधी ने अपने किस
पुस्तक मे ब्रिटिश पार्लियामेंट को बाँझ और वेश्या कहा है ?
उ० – हिंद स्वराज्य
प्र० – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के
किस अधिवेशन मे पहली बार ‘स्वराज्य ‘ शब्द का प्रयोग हुआ था ?
उ० – कलकत्ता अधिवेशन ( 1906 )
प्र० – दूध गंगा नदी कहाँ अवस्थित है
?
उ० – जम्मू कश्मीर
प्र० – अंचार झील कहाँ अवस्थित है ?
उ० – जम्मू कश्मीर
प्र० – कोलेरू झील कहाँ अवस्थित है ?
उ० – आंध्र प्रदेश
प्र० – हमीरसर झील कहाँ अवस्थित है ?
उ० – गुजरात
प्र० – फूलझर झील कहाँ अवस्थित है ?
उ० – छत्तीसगढ़
प्र० – विश्व की सबसे गहरी झील कौन
सी है ?
उ० – बैकाल झील ( रूस )
प्र० – 1924 का बंगाल का तारकेश्वर
आन्दोलनं किससे सम्बंधित था ?
उ० – तारकेश्वर मन्दिर के
भ्रष्ट महंत के विरुद्ध था
प्र० – 1946 के कैबिनेट मिशन का नेतृत्व
किसने किया था ?
उ० – सर पैथिक लारेंस
प्र० – कामागाटामारू क्या था ?
उ० – कामागाटामारू एक समुद्री
जहाज था , जिसे भारतीय मूल के
व्यापारी गुरुदीप सिंह ने किराए पर लेकर 376 यात्रियों के साथ हांगकांग से कनाडा के लिए रवाना हुए | उन्हें एशियाई मूल का
होने के कारण कनाडा मे प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी
प्र० – ‘ लोकहितवादी ‘ उपनाम से किसे जाना जाता है ?
उ० - गोपाल हरि देशमुख को
प्र० – लखनऊ मे 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का
नेतृत्व किसने किया था ?
उ० – बेगम हज़रत महल ने
प्र० – किस अधिवेशन के लिए काँग्रेस
ने पहली बार एक महिला को अध्यक्ष चुना ?
उ० – कलकत्ता अधिवेशन ( 1932 ) – एनी बेसेंट को
प्र० – चंदेरी का युद्ध कब और किसके
बीच हुआ था ?
उ० – 1528 ई० मे बाबर और मेदिनी राय के
बीच
प्र० – ‘क्रांतिकारी साम्यवादी दल ‘ की स्थापना किसने की थी ?
उ० – सौम्येंद्रनाथ टैगोर
प्र० – मुग़ल सम्राट जहाँगीर ने किसे ‘ इंग्लिश खां ‘ की उपाधि दी थी ?
उ० – विलियम हाकिंस
प्र० – एक गिलास पानी पीने मे कितनी
कैलोरी मिलती है ?
उ० – पानी से कैलोरी नही मिलता
है
प्र० – हैजा किस जीवाणु से फैलता है ?
उ० – वाइब्रियो कालरी
प्र० – मानव गुर्दे मे पथरी किसकी
वजह से बनती है ?
उ० – कैल्शियम आक्जलेट
प्र० – शरीर के अंदर आयरन की कमी से
कौन सा रोग होता हो ?
उ० – रक्तहीनता ( एनीमिया )
प्र० – राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या – 1 किन दो शहरों को जोड़ता है ?
उ० - इलाहबाद – हल्दिया
प्र० – डोचीगाम वन्यजीव अभ्यारण्य
किस राज्य मे है ?
उ० – जम्मू एवं कश्मीर
प्र० – केवलादेव घाना पक्षी
अभ्यारण्य किस राज्य मे है ?
उ० – राजस्थान