General Knowledge से EXAM में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART-4 |
General knowledge questions answer , gk question . general knowledge questions in hindi for
competitive exam UPSU,
Railway, UPPCS, IAS,UPSSSC,
,NTPC, BHEL, GAIL, UPSC ,SSC ,BHAIL, Army, Police, BANK Clerk ,PO
|
प्र० – अंडमान निकोबार द्वीप समूह मे
सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है ?
उ० – सैडील पीक
प्र० – यूरेनियम सिटी कहाँ है ?
उ० – कनाडा मे
प्र० – भारत मे सबसे ऊँचा जलप्रपात (
झरना ) कौन सा है और किस नदी पर स्थित है ?
उ० – जोग ( गरसोप्पा ) – शरावती नदी
नोट : जोग ( गरसोप्पा ) जलप्रपात का नया नाम महात्मा गाँधी
जलप्रपात रखा गया है |
प्र० – भारत के किस राज्य मे फुल्हर
झील है ?
उ० – फुल्हर झील उत्तर प्रदेश
के पीलीभीत जिले मे है
प्र० – भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन
सी है ?
उ० – गोंड जनजाति
प्र० – ब्लू मून किस घटना को कहा
जाता है ?
उ० – जब एक ही माह मे दो
पूर्णिमा होता है
प्र० – तेल का एक बैरेल कितने लीटर
के बराबर होता है ?
उ० – 159 लीटर
प्र० – किस मुग़ल बादशाह का
राज्यभिषेक दो बार हुआ है ?
उ० – औरंगजेब
प्र० – सुभाष चन्द्र बोस को ‘ देशनायक ‘ किसने कहा था ?
उ० – रविन्द्रनाथ टैगोर
प्र० – पुराणों की संख्या कितनी है ?
उ० – 18
प्र० – कैलाश मन्दिर का निर्माण
किसने करवाया था ?
उ० – राष्ट्रकूट शासक कृष्ण
प्रथम ने
प्र० – कैलाश मन्दिर कहाँ अवस्थित है
?
उ० – औरंगाबाद ( महाराष्ट्र )
मे एलोरा गुफा मे
प्र० – उज्जैन का प्राचीन काल मे
क्या नाम था ?
उ० – अवन्तिका
प्र० – किस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं
है ?
उ० – बुद्ध और शुक्र
प्र० – भारत की सबसे बड़ी मछली कौन सी
है ?
उ० – स्टोन फिश
प्र० – किसके शासनकाल मे गुरुनानक
देव ने सिख धर्म की स्थापना की थी ?
उ० – सिकंदर लोदी
प्र० – मुग़लकाल मे तांबे का सिक्के
को क्या कहा जाता था ?
उ० – दाम
प्र० – किस वर्ष स्वामी विवेकानंद ने
‘ विश्व धर्म संसद ‘ मे भाग लिया था ?
उ० – 1893 ई० - शिकागो ( अमेरिका )
प्र० – अनुशीलन समिति की स्थापना
किसने की थी ?
उ० – वारिन्द्र घोष ने 1902 ई० मे कलकत्ता मे अनुशीलन
समिति की स्थापना की थी