|
India
economy important questions answer ,
gk question economy of
india . economics in hindi for competitive exam UPSU, Railway, UPPCS, IAS,UPSSSC, ,NTPC, BHEL, GAIL,
UPSC ,SSC ,BHAIL, Army, Police, BANK
Clerk ,PO
|
प्र०- कौन सा संगठन भारत में सभी जिलों के लिए ग्रामीण आधार योजना तैयार
करता है ?
उ०- नाबार्ड
प्र०- किस बैंक के माध्यम से नाबार्ड कृषि कार्यों के लिए सबसे अधिक ऋण उपलब्ध कराती है ?
उ०- वाणिज्यिक बैंक
प्र०- नाबार्ड ( NABARD ) का पूर्ण रूप क्या है ?
उ०- National Bank For Agriculture And Rural Development
प्र०- नाबार्ड की स्थापना कब हुआ था ?
उ०- 12 जुलाई , 1982
प्र०- सार्क ( SAARC ) की स्थापना कब हुयी थी ?
उ०- 1985
प्र०- सार्क की पहली बैठक कहाँ हुयी थी ?
उ०- ढाका ( बांग्लादेश )
प्र०- सार्क में कितने देश शामिल हैं ?
उ०- 8
प्र०- भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण से पहले क्या नाम था ?
उ०- द इम्पीरियल बैंक आफ इंडिया
प्र०- स्टेट बैंक आफ इण्डिया का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ?
उ०- 30 अप्रैल , 1955
प्र०- भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया का मुख्यालय कहाँ है ?
उ०- मुंबई
प्र०- कौन सी समिति गरीबी रेखा को निर्धारित किया है ?
उ०- तेंदुलकर समिति
प्र०- SEBI का पूर्ण रूप क्या है ?
उ०- Security And Exchange Board Of India ( भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड )
प्र०- ' SEBI ' की स्थापना कब हुयी थी ?
उ०- 12 अप्रैल , 1988
प्र०- केन्द्र सरकार को आय का सबसे ज्यादा हिस्सा कहाँ से प्राप्त होता है ?
उ०- आय कर से
प्र०- सकल घरेलु बचत में सबसे अधिक योगदान किसका होता है ?
उ०- परिवार
प्र०- आवश्यकता - विहीनता सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया है ?
उ०- प्रो० जे० के० मेहता
प्र०- " पूर्ति अपनी मांग का सृजन स्वयं करती है " यह किसका कथन है ?
उ०- जे० बी० सां
प्र०- भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरुदंड कौन सा क्षेत्र है ?
उ०- कृषि
प्र०- विनिवेश आयोग की स्थापना कब हुयी ?
उ०- 1997
प्र०- विनिवेश आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थें ?
उ०- जी० वी० रामकृष्ण
प्र०- योजना आयोग की स्थापना कब हुयी थी ?
उ०- 15 मार्च , 1950
प्र०- योजना आयोग का नाम बदल कर निति आयोग कब किया गया ?
उ०- 1 जनवरी , 2015
प्र०- भारतीय कृषि का GDP में कितना प्रतिशत योगदान है ?
उ०- 16 प्रतिशत
प्र०- आयत - निर्यात बैंक कब स्थापित हुआ था ?
उ०- 1982
प्र०- योजना आयोग द्वारा भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गयी थी ?
उ०- वर्ष 2002
प्र०- रिजर्व बैंक आफ इंडिया ( RBI ) की स्थापना कब हुआ ?
उ०- 1 अप्रैल , 1935
प्र०- रिजर्व बैंक आफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ?
उ०- 1 जनवरी , 1949
प्र०- रिजर्व बैंक आफ इंडिया ( R.B.I ) का प्रथम गवर्नर कौन था ?
उ०- सर आसबोर्न स्मिथ
प्र०- एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है ?
उ०- वित्त सचिव