Indian economy से प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-3 |
India
economy important gk questions , gk
quiz economy india .general
knowledge economics in hindi for competitive exam UPSU, Railway, UPPCS,
IAS,UPSSSC, ,NTPC, BHEL, GAIL,
UPSC ,SSC ,BHAIL, Army, Police, BANK
Clerk ,PO
|
प्र०-
आर्थिक समीक्षा किसके
द्वारा प्रकाशित होता है ?
उ०- वित्त मंत्रालय द्वारा
प्र०- कौन से रोजगार प्राथमिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं ?
उ०- कृषि , वानिकी , खनन , मत्स्य पालन आदि
प्र०- द्वितीयक क्षेत्र के अंतर्गत कौन से रोजगार आते हैं ?
उ०- विनिर्मित वस्तुओं का उत्पादन कार्य
प्र०- तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत क्या आता है ?
उ०- सेवा कार्य
प्र०- अन्तराष्ट्रीय गमन क्या है ?
उ०- देशों के बीच लोगों का संचलन
प्र०- सर्वाधिक गरीब के लिए किस तरह का राशन कार्ड उपलब्ध है ?
उ०- अन्त्योदय कार्ड
प्र०- अन्त्योदय राशन कार्ड की शुरुआत कब किया गया ?
उ०- वर्ष 2000
प्र०- नेतृत्व का कौन सा सिद्धांत सम्पूर्ण और वैज्ञानिक माना जाता है ?
उ०- बहुकारक का सिद्धांत
प्र०- गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया ?
उ०- छठवीं पंचवर्षीय योजना में
प्र०- एन.पी.पी. ( N P P ) का पूर्ण रूप क्या है ?
उ०- National Population Policy
प्र०- एस. जी. एस. वाई. ( SGSY ) का पूर्ण रूप क्या है ?
उ०- स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
प्र०- भारतीय खाद्य निगम की स्थापना कब हुई थी ?
उ०- 14 जनवरी , 1965
प्र०- भारतीय खाद्य निगम का मुख्यालय कहाँ है ?
उ०- चेन्नई
प्र०- 'क्रीमीलेयर ' शब्द किस आयोग द्वारा दिया गया था ?
उ०- सत्तानाथन आयोग ( 1971 )
प्र०- किसान कार्ड की शुरुआत कब हुयी ?
उ०- 1998 - 99
प्र०- किसान कार्ड किसके द्वारा निर्गत होता है ?
उ०- व्यापारिक बैंक , सहकारी बैंक , क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
प्र०- भारत में सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक कौन सा है ?
उ०- स्टेट बैंक आफ इंडिया
प्र०- राष्ट्रीय आय की सर्वप्रथम गणना किसने किया था ?
उ०- दादा भाई नौरोजी ( 1967 - 68 )
प्र०- NNPFC क्या अर्थ है ?
उ०- राष्ट्रीय आय
प्र०- खाद्यान्नों का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति वर्ष कौन निर्धारित करता है ?
उ०- कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
प्र०- वर्तमान में कितने फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाता है ?
उ०- 25
प्र०- खाद्यान्नों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कौन निर्धारित करता है ?
उ०- कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
प्र०- BRICKS बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
उ०- शंघाई ( चीन )
प्र०- भारत के किस राज्य में प्रति व्यक्ति मदिरा सेवन सबसे अधिक है ?
उ०- केरल
प्र०- रक्षा व्यय किसके अंतर्गत आता है ?
उ०- रक्षा मंत्रालय