Indian economy से प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PART-2 |
India
economy important questions , quiz
economy of india .general
knowledge economy of india in hindi for competitive exam UPSU, Railway, SSC ,BHAIL, Army, Police, BANK Clerk ,PO, UPPCS, IAS,UPSSSC,
,NTPC, BHEL, GAIL, UPSC
|
प्र०-
अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत क्या आता है ?
उ०- सेवा कर , केन्द्रीय उत्पाद शुल्क , सीमा शुल्क
प्र०- प्रत्यक्ष कर क्या है ?
उ०- आय कर , निगम कर , सम्पाती कर
प्र०- प्रधानमन्त्री आवास योजना की समयावधि क्या है ?
उ०- वर्ष 2015 - 2022
प्र०- घाटे की वित्त व्यवस्था का अर्थव्यवस्था पर कैसा प्रभाव पडता है ?
उ०- मुद्रास्फीति में वृद्धि होती है
प्र०- भारत में राष्ट्रीय आय का संकलन कौन करता है ?
उ०- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन ( C. S. O )
प्र०- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन ( C. S. O ) की स्थापना कब हुयी थी
उ०- 1951
प्र०- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन ( C. S. O ) किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?
उ०- योजना मंत्रालय
प्र०- भारत में प्रथम मोबाइल सेवा किस कंपनी द्वारा प्रारंभ की गयी थी ?
उ०- मोदी टेल्स्ट्रा ( 1995 )
प्र०- BRICS ' के अंतर्गत कौन से देश आते हैं ?
उ०- ब्राजील, रूस , इंडिया , चीन , साउथ अफ्रीका
प्र०- BRICS समूह का पहला शिखर सम्मलेन कहाँ हुआ था ?
उ०- रूस - ( 2009 )
प्र०- अवमूल्यन का क्या अर्थ है ?
उ०- घरेलु मुद्रा का मान बढ़ाना
प्र०- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया ?
उ०- डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग ( 1948 )
प्र०- भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?
उ०- मुंबई
प्र०- प्रथम तीन सूती वस्त्र उत्पादक राज्य कौन से हैं ?
उ०- महाराष्ट्र > गुजरात > तमिलनाडु
प्र०- मध्यान्ह भोजन योजना कब प्रारम्भ की गयी ?
उ०- 15 अगस्त , 1995
प्र०- मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत किस कक्षा तक के विद्यार्थी आते हैं ?
उ०- कक्षा 1 से कक्षा 5 तक
प्र०- जननी सुरक्षा योजना का प्रारंभ कब किया गया ?
उ०- 11 अप्रैल , 1995
प्र०- जननी सुरक्षा योजना का शुभारंभ किसके जन्म दिवस पर हुआ ?
उ०- कस्तूरबा गांधी
प्र०- 'राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस ' किस दिन मनाया जाता है ?
उ०- 11 अप्रैल
< br style="mso-special-character: line-break;" />