Constitution ( संविधान ) से परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART 2 |
Indian constitution, quiz constitution .general knowledge questions constitution of india in hindi, for competitive exam UPSU, Railway, SSC ,BHAIL, Army, Police, BANK Clerk ,PO, UPPCS, IAS,UPSSSC,
,NTPC, BHEL, GAIL, UPSC
|
प्र०-
संविधान सभा का संवैधानिक
सलाहकार कौन था ?
उ०-
बी. एन. राव
प्र०- संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया गया
उ०- 22 जुलाई , 1947
प्र०- संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय गान को कब अपनाया गया
उ०- 24 जनवरी , 1950
प्र०- संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय गीत को कब अपनाया गया
उ०- 24 जनवरी , 1950
प्र०- किस केस में प्रस्तावना को संविधान का आधारभूत अंग माना गया है
उ०- केशवानंद भारती बनाम केरल
प्र०- स्वतंत्रता के बाद प्रथम मंत्रिमंडल में रेलवे मंत्री कौन था ?
उ०- अरुणा आसफ अली
उ०- 1953
प्र०- संविधान में मौलिक कर्तव्य का विचार किस देश से लिया गया है ?
उ०- रूस
प्र०- भारतीय संविधान में राज्य के निति निदेशक तत्व किस देश के संविधान से लिया गया है ?
उ०- आयरलैंड
प्र०- संविधान में कितने मूल अधिकार हैं ?
उ०- 6
प्र०- संपत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन द्वारा मूल अधिकार से हटाकर विधिक अधिकार में बदला गया है ?
उ०- 44 वें संविधान संशोधन द्वारा
प्र०- भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थें ?
उ०- डा० जाकिर हुसैन
प्र०- प्रथम पंचायती राजव्यवस्था का उद्घाटन किसने किया था
उ०- जवाहर लाल नेहरू ( नागौर - राजस्थान )
प्र०- संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता निषेध का प्रावधान है ?
उ०- अनुच्छेद - 17
प्र०- राष्ट्रपति को उसके पद से किस अनुच्छेद के तहत हटाया जा सकता है
उ०- अनुच्छेद - 61
प्र०- भारत का सालिसिटर जनरल कौन होता है ?
उ०- भारत सरकार का न्यायिक सलाहकार
प्र०- समानता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
उ०- अनुच्छेद 14 से 18