*

constitution of india part- 3

( संविधान ) से परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART 1
Constitution ( संविधान ) से परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART 3

Constitution of india,  quiz indian constitution  .general knowledge  quiz  constitution of india in hindi  for different competitive exam   UPSU, Railway, SSC ,BHAIL, Army,  Police, BANK Clerk ,PO, UPPCS,  IAS,UPSSSC,  ,NTPC, BHEL, GAIL, UPSC 





प्र०- भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची किससे सम्बन्धित है

उ० - पंचायती राज


प्र०- सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?

उ० - विधिक अधिकार


प्र०- प्रथम जनजातीय  लोकसभा अध्यक्ष कौन थें ?

उ० - पी० ए० संगमा


प्र०- किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है ?

उ० - अनुच्छेद   155


प्र०-  अनुच्छेद  40  किससे सम्बन्धित है ?

उ० -  ग्राम पंचायत


प्र० - ग्राम पंचायत के वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन कौन करता है ?

उ० - राज्य का राज्यपाल


प्र० - किस अनुच्छेद को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान निलम्बित नहीं किया जा सकता है ?

उ० - अनुच्छेद  20  तथा  21


प्र० - भारत के सभी न्यायालयों में  सुनवाई का अधिकार किसे होता है ?

उ० - महान्यायवादी को


प्र० - संविधान के मौलिक अधिकार को किस देश से लिया गया है ?

उ० - अमेरिका


प्र० - इन्द्रजीत गुप्ता समिति का गठन क्यों किया गया ?

उ० - चुनाव सुधार एवं  जनप्रतिनिधि क़ानून में परामर्श देने हेतु


प्र० - भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार किस देश से लिया गया है ?

उ० - स.रा. अमेरिका

प्र० - संविधान के किस अनुच्छेद में  मूल अधिकार को जोड़ा गया है ?

उ० - अनुच्छेद  51  A


प्र० - योजना आयोग का  अंत किस प्रधानमन्त्री ने किया ?

उ० - नरेन्द्र मोदी


प्र० - राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?

उ० - 25   जनवरी


प्र०- संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है ?

उ० - अनुच्छेद 123