Constitution ( संविधान ) से परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न : PART 1 |
Constitution of india, questions answer constitution .Gk questions constitution of india in
hindi, for competitive exam UPSSSC,
,NTPC, BHEL, GAIL, UPSC ,UPSU, Railway, SSC ,BHAIL, Army, Police,BANK
Clerk ,PO, UPPCS, IAS
|
प्र०- संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?
उ०- 1946
प्र०- संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई ?
उ०- 9 दिसंबर , 1946
प्र०- संविधान सभा का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
उ०- सच्चिदानंद सिन्हा
प्र०- संविधान सभा का प्रथम स्थायी अध्यक्ष कौन था ?
उ०- राजेन्द्र प्रसाद ( 11 दिसंबर , 1946 )
प्र०- संविधान सभा की पहली बैठक का बहिष्कार किसने किया था ?
उ०- मुस्लिम लीग
प्र०- संविधान सभा के प्रारूप समिति की स्थापना कब हुयी थी ?
उ०- 29 अगस्त , 1947
प्र०- प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थें ?
प्र०- प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था ?
उ०- भीम राव अम्बेडकर
प्र०- संविधान निर्माण में कितना समय लगा ?
उ०- 2 वर्ष , 11 माह , 18
दिन
प्र०- भारतीय संविधान कब स्वीकृत हुआ ?
उ०- 26 नवंबर , 1949
प्र०- भारतीय संविधान पूर्ण रूप से कब लागू हुआ ?
उ०- 26 जनवरी , 1950
प्र०- भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है ?
उ०- अम्बेडकर
प्र०- संविधान में कितने भाग हैं ?
उ०- 22
प्र०- संविधान में कितने अनुसूची हैं ?
उ०- 12
प्र०- संविधान में कितने अनुच्छेद हैं ?
उ०- 395
प्र०- प्रथम स्वाधीनता दिवस कब मनाया गया ?
उ०- 26 जनवरी , 1930
प्र०- संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुयी ?
उ०- 24 जनवरी , 1950