*

UPPCS Prelims 2003 – bhaarat ke praacheen dharm | बौद्ध , जैन , वैष्णव ( भागवत ) , शैव - Solved Paper in Hindi

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा - 2003 

भारत के प्राचीन धर्म - Buddhist, Jain, Vaishnava (Bhagavata), Shaiva  

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न- बुद्ध ने किसकी इच्छा को ध्यान में रखकर स्त्रियों को संघ में प्रवेश की अनुमति दी थी :

( a ) प्रजापति गौतमी

( b ) माया

( c ) आम्रपाली

( d ) यशोधरा

 

उत्तर ( a ) प्रजापति गौतमी

* वैशाली में बुद्ध ने प्रथम बार महिलाओं को भी अपने संघ में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की तथा भिक्षुणियों का संघ स्थापित हुआ ।

* संघ में प्रवेश पाने वाली प्रथम महिला बुद्ध की सौतेली माँ प्रजापति गौतमी थी जो शुद्धोधन की मृत्यु  के बाद कपिलवस्तु से चलंकर वहाँ पहुँची थी ।

* बुद्ध पहले तो महिलाओं को संघ में लेने के विरोधी थे किन्तु गौतमी के अनुनय - विनय करने तथा अपने प्रिय शिष्य आनन्द के आग्रह पर उन्होंने इसकी अनुमति प्रदान कर दिया ।

 

प्रश्न- वज्रयान बौध धर्म में बोधिसत्व की पत्नी को किस नाम से जाना जाता है :

( a ) मातंगी

( b ) योगिनी

( c ) डाकिनी

( d ) तारा

 

उत्तर ( d ) तारा

* ईसा की पाँचवी या छठी शताब्दी से बौद्ध धर्म के ऊपर तंत्र - मंत्रों का प्रभाव बढ़ने लगा था जिसके फलस्वरूप ब्रजयान नामक नये सम्प्रदाय का जन्म हुआ । इसमें मंत्रो तथा  तांत्रिक क्रियाओं द्वारा मोक्ष प्राप्त करने का विधान प्रस्तुत किया गया है ।

* इसमें तारा आदि देवियों को महत्व प्रदान किया गया जो बुद्ध एवं बोधिसत्वों की पत्नियाँ थी ।

 

प्रश्न- प्रारंभिक जैन धर्म का इतिहास किस ग्रन्थ में मिलता है :

( a ) भगवती सूत्र में

( b ) कल्प सूत्र में

( c ) परिशिष्टपर्वन में

( d ) उक्त सभी में

 

उत्तर ( b ) कल्प सूत्र में

* जैन धर्म का इतिहास कल्पसूत्र से ज्ञात होता है । जिसकी रचना भद्रबाहु ने की थी ।

 

प्रश्न- जैन धार्मिक ग्रन्थ अंगों का संकलन सर्वप्रथम किस संगीति के अन्तर्गत् किया गया था :

( a ) वल्लभ

( b ) पाटलिपुत्र

( c ) वैशाली

( d ) मथुरा

 

उत्तर ( b ) पाटलिपुत्र

* महावीर स्वामी की मृत्यु के लगभग 160 वर्षी पश्चात् ई० पू० 30 के लगभग अपनी विच्छृंखल धर्म परम्पराओं को संग्रहीत और संगठित करने के हेतु जैन भिक्षुओं ने पाटलिपुत्र में अपनी प्रथम धर्म संगीति का आयोजन किया ।

* इसकी अध्यक्षता स्थूलभद्र ने की थी । इसमें 12 अंगों में जैन सिद्धांतों का संकलन किया गया ।

* भद्रबाहु के अनुयायियों ने इस समिति को अस्वीकार कर दिया ।

 

प्रश्न- भागवत धर्म के प्रवर्त्तक कृष्ण के गुरु थे :

( a ) घोर अंगिरस

( b ) वसुदेव

( c ) संकर्षण

( d ) प्रद्युम्न

 

उत्तर ( a ) घोर अंगिरस

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से पाशुपत सम्प्रदाय का प्रवर्तक कौन था :

( a ) लकुलीश

( b ) कुशिक

( c ) गार्ग्य

( d ) सुबन्धु

 

उत्तर ( a ) लकुलीश

* पाशुपत सम्प्रदाय शैवों का सबसे प्राचीन सम्प्रदाय है जिसकी उत्पत्ति ई० पू० दूसरी शती में हुई थी । पुराणों के अनुसार इस सम्प्रदाय की स्थापना लकुलीश अथवा लकुली नामक ब्रह्मचारी ने की थी ।

* इस सम्प्रदाय के अनुयायी लकुलीश को शिव का अवतार मानते हैं

 

प्रश्न- ' नयनार ' कौन थे :

( a ) शैवधर्मावलम्बी

( b ) शाक्त

( c ) वैष्णवधर्मी

( d ) सूर्योपासक

 

उत्तर ( a ) शैवधर्मावलम्बी

* उत्तर भारत के साथ ही साथ दक्षिण भारत में भी शैव धर्म का प्रचार - प्रसार किया गया । दक्षिण भारत में शैव धर्म का प्रचार नयनार सन्तों द्वारा किया गया ।

* नयनार सन्तों की संख्या 63 बतायी गयी है जिनमें अप्पार , तिरूज्ञान , सम्बन्दर , सुन्दर मूर्ति , मणिवक , वाचगर आदि का नाम उल्लेखनीय है ।


UPPCS Prelims 2001 – bhaarat ke praacheen dharm | बौद्ध , जैन , वैष्णव ( भागवत ) , शैव - Solved Paper in Hindi

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा - 2001 

भारत के प्राचीन धर्म - Buddhist, Jain, Vaishnava (Bhagavata), Shaiva  व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न- बुद्ध ने किसकी इच्छा को ध्यान में रखकर स्त्रियों को संघ में प्रवेश की अनुमति दी :  

( a ) माया

( b ) आम्रपाली

( c ) यशोधरा

( d ) गौतमी प्रजापति

 

उत्तर ( d ) गौतमी प्रजापति

* वैशाली में प्रथम बार महिलाओं को भी संघ में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई तथा भिक्षुणियों का संघ स्थापित हुआ ।

* संघ में प्रवेश पाने वाली प्रथम महिला बुद्ध की सौतेली माँ प्रजापति गौतमी थी , जो राजा शुद्धोधन की मृत्यु के बाद कपिलवस्तु , चलकर वहाँ पहुँची थी ।

* बुद्ध पहले तो महिलाओं को संघ में लेने के विरोधी थे | किन्तु गौतमी के अनुनय विनय करने तथा अपने प्रिय शिष्य आनन्द के आग्रह पर उन्होंने इसकी अनुमति प्रदान कर दिए ।

 

प्रश्न- द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किसके राज्यकाल में हुआ था :

( a ) उदयभद्र

( b ) महापद्मनन्द

( c ) शिशुनाग

( d ) कालाशोक

 

उत्तर ( d ) कालाशोक

* द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कालाशोक शासन काल में बुद्ध की मृत्यु के लगभग 100 वर्ष बाद वैशाली में किया ।

* इस समय वैशाली के भिक्षुओं ने विनय सम्बन्धी कुछ ऐसे नियमों को अपना लिया था जिन्हें अवन्ति आदि पश्चिमी स्थानों के भिक्षु त्याज्य समझते थे । अतः पूर्वी तथा पश्चिमी भिक्षुओं के आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए ही यह महासभा बुलाई गई । इसका आयोजन स्थविर यश ने किया ।

 

 

प्रश्न- निम्नांकित समकालीन राजाओं में गौतम बुद्ध की समान आयु का कौन था :

( a ) बिम्बिसार

( b ) प्रद्योत

( c ) प्रसेनजित

( d ) उदयन

 

उत्तर ( a ) बिम्बिसार

* मगध में हर्यक वंश का संस्थापक बिम्बिसार ( 544 ई ० पू ० 492 ई ० पू ० ) और महात्मा बुद्ध ( 563 ई ० पू ० 483 ई ० पू ० ) समकालीन थे । वह बौद्ध धर्म का संरक्षक भी था ।

* अवन्ति का शासक प्रद्योत और कोसल नरेश प्रसेनजित भी महात्मा बुद्ध के समकालीन शासक ही थे । परन्तु इनके कार्यकाल की जानकारी उपलब्ध नहीं है ।

 

प्रश्न- जैन परम्परा के अनुसार बाइसवें तीर्थकर नेमिनाथ किससे सम्बन्धित थे :

( a ) परशुराम

( b ) कृष्ण

( c ) बिम्बिसार

( d ) उदयन

 

उत्तर ( b ) कृष्ण

* जैन धर्म के बाइसवें तीर्थकर नेमिनाथ ( अरिष्ट नेमि ) कृष्ण से सम्बन्धित थे । उन्हें कृष्ण का समकालीन बताया गया है ।

 

प्रश्न- वृष्णी वंश के पांच वीरों का उल्लेख निम्न में से किस अभिलेख में हुआ है :

( a ) मोरा अभिलेख

( b ) घुसुण्डी अभिलेख

( c ) हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख

( d ) नायनिका का नानाघाट अभिलेख

 

उत्तर ( a ) मोरा अभिलेख

* मथुरा के समीप मोरा से प्राप्त प्रथम शती के एक लेख से पता चलता है कि तोषा नामक महिला ने वासुदेव के साथ - साथ चार व्यक्तियों संकर्षण , प्रद्युम्न , अनिरुद्ध और साम्ब की मूर्तियों को एक मंदिर में स्थापित करवाया था । वायु पुराण में इन पाँचों को पंचवीर कहा गया है ।

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से किस ग्रन्थ में ' अवतारवाद की चर्चा है :

( a ) ऐतरेय ब्राह्मण

( b ) कौशीत्तकी उपनिषद्

( c ) मनुस्मृति

( d ) भगवद्गीता

 

उत्तर ( d ) भगवद्गीता

* सबसे पहले भागवत् गीता में अवतारवाद के सिद्धान्त का निरूपण किया गया और बौद्धों द्वारा प्रतिपादित बोधिसत्वों के सिद्धान्त ने उसे पुष्ट किया ।

* कुछ ग्रन्थों में विष्णु के 39 अवतारों का वर्णन किया गया है । लेकिन आमतौर पर उनके दस अवतार ही माने गये , ये अवतार हैं

मत्स्य , कूर्म , वराह , नरसिंह , वामन , परशुराम , राम , कृष्ण , बुद्ध और कल्कि

 

प्रश्न- पाशुपत सम्प्रदाय के प्रवर्तक लकुलीश कहां पैदा हुए थे :

( a ) राजस्थान में

( b ) मध्यप्रदेश में

( c ) गुजरात में          

( d ) उत्तरप्रदेश में

 

उत्तर ( c ) गुजरात में

* शैव धर्म के अर्न्तगत पाशुपत संप्रदाय का विकास हुआ । पाशुपत मत का उल्लेख महाभारत में हुआ है ।

* वायुपुराण एवं लिंग पुराण के विवरणों के अनुसार पाशुपत का उद्भव लुकुलिन अथवा लकुलीश नामक ब्रह्मचारी द्वारा हुआ जो शिव , का अवतार था ।

* जिस समय वासुदेव कृष्ण उत्तरी भारत में अपना धर्म प्रचार कर रहे थे , उस समय भारत के कायावरोहण ( गुजरात ) नामक स्थान पर लकुलीश का जन्म हुआ था । वह शिव के अट्ठाइसवें और अन्तिम अवतार थे ।