*

Jain dharm gk questions in hindi | जैन धर्म से आये हुए प्रश्नों का संग्रह

Jain dharm gk questions in hindi
Jain dharm gk questions in hindi  

नमस्कार दोस्तों  प्रतियोगी परीक्षा में प्राचीन भारतीय इतिहास (History of Ancient India ) के Topic “ जैन धर्म (Jain Dharm ) “ से आये हुए प्रश्नों का संग्रह प्रस्तुत किया गया है  

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   “  Jain Dharma  “ के  History Quiz   रामबाण साबित होगे   |

जैन धर्म – GK Questions  For all competitive  exam

महावीर स्वामी से संबंधित तथ्य –

* महावीर स्वामी के पिता का क्या नाम था -  सिद्धार्थ

* महावीर स्वामी की माता का क्या नाम था -  त्रिशला

* महावीर स्वामी की पत्नी कौन थी -  यशोदा

* महावीर स्वामी की पुत्री   -    प्रियदर्शना

* महावीर स्वामी के दामाद ( प्रथम शिष्य )   -   जामालि

प्रश्न- महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर- 540 ई.पू. में वैशाली के कुण्डग्राम में हुआ था , यह बिहार राज्य में है ।

 

प्रश्न- महावीर स्वामी के बचपन का नाम क्या था  ?

उत्तर- वर्धमान  

 

प्रश्न- महावीर स्वामी को कहाँ ज्ञान प्राप्त हुआ था ?

उत्तर- जम्भृक ग्राम के निकट , ऋजुपालिका नदी के तट पर ( साल वृक्ष के नीचे )

 

प्रश्न- महावीर स्वामी ने किसकी अनुमति लेकर संन्यास जीवन जीने का फैसला लिया था ?

उत्तर- बड़े भाई, नंदिवर्धन

 

प्रश्न- महावीर की मृत्यु कब और कहाँ हुई थी ?

उत्तर- महावीर स्वामी की मृत्यु पावापुरी ( बिहार ) में 468 ई . पू . में हुई थी ।

 

प्रश्न- महावीर की मृत्यु के बाद कौन जैन धर्मगुरु बना ?

उत्तर- सुधर्मन   

 

प्रश्न- बौद्ध साहित्य में महावीर को क्या कहा गया है ?

उत्तर- निगण्ठ - नाथपुत्त

 

प्रश्न- महावीर की पहली महिला भिक्षुणी कौन थी ?

उत्तर- चम्पा के शासक दधिवाहन की पुत्री चन्दना महावीर की पहली महिला भिक्षुणी थी ।

 

प्रश्न- जैन धर्म में गुरुओं को क्या कहा जाता है?

उत्तर- तीर्थंकर

 

प्रश्न- जैन धर्म में कितने तीर्थंकर हुए हैं?

उत्तर- 24

 

प्रश्न- जैन धर्म के पहले तीर्थकर एवं संस्थापक कौन थे ?

उत्तर- ऋषभदेव

 

प्रश्न- जैन धर्म के संस्थापक ऋषभदेव को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर- आदिनाथ के नाम से

 

प्रश्न- जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?

उत्तर- महावीर स्वामी को

                       

प्रश्न- जैन धर्म के दूसरे तीर्थंकर कौन थें ?

उत्तर- अजितनाथ

 

प्रश्न- 22 वें तीर्थंकर नेमिनाथ का प्रतीक चिह्न क्या है ?

उत्तर- शंख  

 

प्रश्न- 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ का प्रतीक क्या है ?

उत्तर- सर्प फन

 

प्रश्न- जैन धर्म के 24 वें व अंतिम तीर्थंकर कौन थे?

उत्तर- महावीर स्वामी

 

प्रश्न- जैन धर्म में जैन शब्द का क्या अर्थ है ?

उत्तर- जैन शब्द जिन से बना है जिसका अर्थ होता है "इंद्रियों का स्वामी"

 

प्रश्न- अंतिम तीर्थंकर महावीर स्वामी के अनुयायी क्या कहलाते थे ?

उत्तर- निर्ग्रन्थ

 

प्रश्न- महावीर स्वामी ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?

उत्तर- राजगीर में ( पालि भाषा में )   

 

प्रश्न- महावीर स्वामी ने किस भाषा को प्रचार का माध्यम बनाया ।

उत्तर- प्राकृत भाषा

 

प्रश्न- जैन भिक्षुओं को नग्न रहने की शिक्षा किसने दी थी ?

उत्तर- महावीर स्वामी ने दी थी ।

 

प्रश्न- जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान को क्या कहा जाता है ?

उत्तर- कैवल्य ज्ञान कहा गया है |

 

प्रश्न- जैन धर्म का सबसे महत्त्वपूर्ण सिद्धान्त क्या था ?

उत्तर- अहिंसा था ।                

 

प्रश्न- प्रथम जैन परिषद् ( 300 ई.पू. ) कहाँ आयोजित हुई थी ?

उत्तर- पाटलिपुत्र

 

प्रश्न- द्वितीय जैन परिषद् का आयोजन कहाँ हुआ था ?

उत्तर- महर्षि देवर्धि क्षमा श्रमण की अध्यक्षता में , वल्लभी ( गुजरात ) में ( 512 ई . ) हुआ था ।

 

प्रश्न- जैन साहित्य को क्या कहते हैं ?

उत्तर- अंग

 

प्रश्न- जैनियों द्वारा शरीर को भूखा रखकर प्राण त्यागने को क्या कहा जाता है ?

उत्तर- ' सल्लेखना विधि '  

 

प्रश्न- जैन मठों को क्या कहा जाता था ?

उत्तर- बसदि

 

प्रश्न- जैन धर्म के त्रिरत्न क्या हैं ?

उत्तर- त्रिरत्न : ( i ) सम्यक् श्रद्धा ( ii ) सम्यक् ज्ञान ( iii ) सम्यक् आचरण

 

प्रश्न- जैन धर्म के मौलिक ग्रन्थ क्या कहलाते हैं ?

उत्तर- पूर्व

 

प्रश्न- जैन धर्म का सबसे बड़ा केन्द्र था ?

उत्तर- चम्पानगरी

 

प्रश्न- श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति किसने बनवाई ?

उत्तर- चामुण्डराय ने

 

प्रश्न- जैन तीर्थंकरों के पाँच मन्दिरों का निर्माण किसने , खजुराहो में करवाया था ?

उत्तर- चंदेल शासकों ने

 

प्रश्न- कलिंग शासक जो जैन धर्म के अनुयायी थे कौन है ?

उत्तर- कलिंग राजा खारवेल तथा अजातशत्रु का पुत्र उदायिन जैन धर्म के अनुयायी थे ।

 

प्रश्न- मथुरा मूर्तिकला के विकास में किस धर्म का सर्वाधिक योगदान रहा ?

उत्तर- जैन मत

 

प्रश्न- जैन धर्म का प्रसिद्ध सिद्धान्त क्या है ?

उत्तर- स्याद्वाद ( सप्तभंगी ज्ञान )  

 

प्रश्न- दिगम्बर कौन थे ?

उत्तर- भद्रबाहु एवं उनके अनुयायियों को दिगम्बर कहा गया । ये दक्षिणी जैनी कहे जाते थे ।

 

प्रश्न- श्वेताम्बर कौन थें ?

उत्तर- स्थलबाहु एवं उनके अनुयायियों को श्वेताम्बर कहा गया ।

 

प्रश्न- जैन धर्म से सबंधित ग्रन्थ किस भाषा में लिखे गए हैं?

उत्तर- प्राकृत भाषा में (हम इसे अर्द्ध मगधी भाषा भी कह सकते हैं)

 

प्रश्न- जैन धर्म की मुख्य पुस्तकें कौन सी हैं?

उत्तर- परिशिष्टपर्वन, आदिपुराण तथा भद्रबाहुचरित्र

 

प्रश्न- जैन धर्म का ग्रंथ कल्पसूत्र किसके द्वारा लिखा गया ?

उत्तर- भद्रबाहु द्वारा लिखा गया है |

 

* महावीर की माता  त्रिशला वैशाली के लिच्छवी गणराज्य के प्रमुख चेटक की बहन थी ।

* महावीर के पिता सिद्धार्थ ज्ञातृक क्षत्रियों के संघ के प्रधान थे ।

* जैन धर्म पुनर्जन्म एवं कर्मवाद में विश्वास करता है । उनके अनुसार कर्मफल ही जन्म तथा मृत्यु का कारण है ।

* जैन परम्परा के अनुसार अरिस्टनेमि कृष्ण के समकालीन थे ।

* जैन धर्म में ईश्वर एवं आत्मा की मान्यता नहीं है ।

* जैन तीर्थंकर ऋषभदेव तथा अरिष्टनेमि का उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है ।

* विष्णु पुराण तथा भागवत पुराण में ऋषभदेव का उल्लेख नारायण के अवतार के रूप में मिलता है ।

 

जैन धर्म के 24 तीर्थंकर

1. ऋषभदेव , 2. अजितनाथ , 3. सम्भवनाथ , 4. अभिनंदन स्वामी

5. सुमति नाथ  ,6. पद्मप्रभु , 7. सुपार्श्वनाथ ,  8. चन्द्रप्रभु

9. सुविधिनाथ , 10. शीतलनाथ , 11. श्रेयांसनाथ , 12. वासुपूज्यनाथ

13. विमलनाथ , 14. अनन्तनाथ , 15. धर्मनाथ ,  16. शान्तिनाथ

17. कुन्थुनाथ , 18. अरनाथ ,  19. मल्लिनाथ ,  20. मुनिसुब्रत

21. नेमिनाथ , 22. अरिष्टनेमि ,  23. पार्श्वनाथ ,  24. महावीर स्वामी

 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें