*

UPPCS Prelims 2009 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा - 2009 - मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न- बराबर पर्वत के क्षेत्र में अशोक के दानों से लाभान्वित होने वाले कौन थे ?

( a ) बौद्ध

 ( b ) आजीविक

( c ) श्वेताम्बर जैन

( d ) दिगम्बर

 

उत्तर ( b ) आजीविक

* मौर्य युग में पर्वत गुफाओं को काटकर निवास स्थान बनाने की कला का पूर्ण विकास हुआ ।

* अशोक तथा उसके पौत्र दशरथ के समय बराबर तथा नागार्जुनी की पहाड़ियों को काटकर आजीवकों के लिए आवास बनाये गये थे |

स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी० श्रीवास्तव

 

प्रश्न- अपने ऊपर निर्भर पत्नी और बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था किए बिना भिक्षु बनने वाले व्यक्ति के लिए  किसने दण्ड की व्यवस्था की है ?

( a ) मनु

( b ) याज्ञवल्क्य

( c ) कौटिल्य

( d ) नारद

 

उत्तर ( c ) कौटिल्य

 

प्रश्न- यूनानी रोमन साहित्य के ' सैन्ड्रोकोहस का समीकरण किसने चन्द्रगुप्त मौर्य से किया ?

( a )  डी ० आर ० भण्डारकर

( b ) अलेक्जेण्डर कनिंघम

( c ) आर ० पी ० चन्दा

( d ) विलियम जोन्स

 

उत्तर ( d ) विलियम जोन्स

* यूनानी ग्रन्थों में चन्द्रगुप्त मौर्य के तीन नामों , सैन्ड्रोकोट्टस , एन्डोकोट्स तथा सैन्ड्रोकोप्टस का उल्लेख मिलता है ।

* सर्वप्रथम 28 फरवरी , 1793 ई ० में विलियम जोन्स ने रायल एशियाटिक सोसायटी के सम्मुख यह बताया कि ये तीनों नाम चन्द्रगुप्त मौर्य के हैं

स्रोत- प्राचीन भारत , एस० के० पाण्डेय

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से किस अभिलेख में अशोक ने अपनी प्रसिद्ध घोषणा की , ' सभी मनुष्य मेरी प्रजा ( सन्तानें ) हैं ' ?

( a ) लघुशिला लेख ( अहरौरा )

( b ) स्तम्भ लेख VII

( c ) लुम्बिनि स्तम्भ लेख

( d ) पृथक कलिंग शिलालेख

 

उत्तर ( d ) पृथक कलिंग शिलालेख

* प्रथम शिलालेख में अशोक प्रजा के प्रति अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हुए कहता है सभी मनुष्य मेरी सन्तान है जिस प्रकार में अपनी सन्तान के लिए इच्छा करता हूँ कि वे सभी इहलौकिक तथा पारलौकिक हित और सुख से समुक्त हो , उसी प्रकार सभी मनुष्यों के लिए मेरी इच्छा है ।

स्रोत - प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी०

 

प्रश्न- निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक सीरिया जैसे पश्चिम में दूर के देशों के साथ राजनय सम्बन्ध रखते थे ?

( a ) मौर्य

( b ) गुप्त

( c ) पल्लव

( d ) चोल

 

उत्तर ( a ) मौर्य



UPPCS Prelims 2008 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा - 2008  

मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

  

प्रश्न - चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन एक समिति द्वारा संचालित था , जिसके सदस्यों की संख्या थी :

(a )  20

( b )  30

( c )  40

( d )  50

 

उत्तर ( b ) 30

* मेगस्थनीज नगर अधिकारियों को एस्ट्रमनोई कहता है । अर्थशास्त्र में इन्हें नगराध्यक्ष कहा गया है ।

* मेगस्थनीज के अनुसार नगर का प्रशासन 30 सदस्यों की एक समिति द्वारा होता था इसे पाँच - पाँच सदस्यों की छः समितियों में विभाजित किया गया था ।

* पहली समिति     -  उद्योग सम्बन्धी विषयों की निगरानी

*  दूसरी समिति    -  विदेशियों के ठहरने खाने , एवं सुरक्षा की व्यवस्था

* तीसरी समिति -    जन्म मृत्यु का रिकार्ड रखती थी  

* चौथी समिति   -    व्यापार एवं वाणिज्य

* पाँचवीं समिति   -    वस्तुओं के विक्रय का नियन्त्रण करती थी  

* छठी समिति   -  बिक्री की गई वस्तुओं पर कर वसूलती थी ।

 

प्रश्न - मौर्यकालीन प्रशासकीय केन्द्र समापा का समीकरण किससे किया जा सकता है ?

( a ) ब्रह्मगिरि

( b ) धौली

( c ) गिरनार

( d ) जौगडा

 

उत्तर ( d ) जौगडा

 

प्रश्न - अशोक का समकालीन सिंहल नरेश कौन था ?

( a ) अभय

( b ) पकंडुक

( c ) तिस्स

( d ) मुटसीव

 

उत्तर ( c ) तिस्स

* अशोक का समकालीन सिंहल नरेश तिस्स था ।

* अशोक के पुत्र महेन्द्र ने तिस्स को बौद्ध धर्म में दीक्षित किया ।

* तिस्स ने संभवतः इसे राजधर्म बना लिया तथा स्वयं अशोक के अनुकरण पर उसने देवनाम् पिय ' की उपाधि ग्रहण की ।




UPPCS Prelims 1997 – Maurya Saamrajy quiz | मौर्य शासनकाल हल प्रश्नपत्र

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1997

 मौर्य शासनकाल  | Maurya Empire

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न-  बिन्दुसार की राजसभा में आने वाला सीरिया का राजदूत कौन था ?

( a ) एथीनॉयस

( b ) डाइमेकस

( c ) डायोनीसस

( d ) हेगेसेंडर

 

उत्तर-   ( b ) डाइमेकस

व्याख्या -

* स्ट्रैबो के अनुसार सीरिया के शासक एन्टियो प्रथम का राजदूत डायमेकस बिन्दुसार के दरबार में आया  था |

* बिन्दुसार ने सीरिया के शासक से मीठी शराब , अंजीर तथा एक दार्शनिक की माँग की थी । सीरिया के शासक ने पहली दो माँगें तो मान ली पर दार्शनिक भेजने में असमर्थता प्रकट की क्योंकि यूनानी परम्परा ( कानून ) के अनुसार दार्शनिक भेजना संभव नहीं था ।

स्रोत - प्राचीन भारत का राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास , डॉ ० आर० एन० पाण्डेय

 

प्रश्न-  अशोक के स्तम्भ अभिलेख लिखे हैं :

( a ) केवल ब्राह्मी में

( b ) ब्राह्मी एवं खरोष्टी में

( c ) ब्राह्मी , खरोष्टी एवं अरमाइक में

( d ) ब्राह्मी , खरोष्टी , अरमाइक एवं ग्रीक में

 

उत्तर-   ( d )  ब्राह्मी , खरोष्टी , अरमाइक एवं ग्रीक में

 

प्रश्न-  निम्नलिखित में कौन कलिंग में मौर्य प्रशासन का एक अधिष्ठान था ?

( a ) चम्पा

( b ) गिरिनगर

( c ) सुवर्णगिरि

( d ) तोसली

 

उत्तर-   ( d )  तोसली

व्याख्या -

* प्रशासन की सुविधा के लिए अशोक का विशाल साम्राज्य अनेक प्रान्तों में विभाजित था । उसके अभिलेखों में पाँच प्रान्तों के नाम मिलते हैं-

1-   उत्तरापथ  - इसकी राजधानी तक्षशिला थी ।

2-  अवन्तिरट्ठ   - इसकी राजधानी उज्जयिनी थी

3-   कलिंग प्रान्त  -  इसकी राजधानी तोसली थी ।  

4 -   दक्षिणापथ   - इसकी राजधानी सुवर्ण गिरि थी

5-   प्राच्य या पूर्वी प्रदेश  -    इसकी राजधानी पाटलिपुत्र थी ।

स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति , के० सी० श्रीवास्तव

 

प्रश्न-  कौटिल्य के अर्थशास्त्र में निम्नोक्त में से किस अधिकारी को कर वसूलने का कार्य सौंपा गया था ?

( a ) समाहर्ता

(b ) सन्निधाता

( c ) प्रतिवेदक

( d ) व्रजभूमिक

 

उत्तर-   ( a ) समाहर्ता

व्याख्या -

* राजस्व एकत्र करना , आय - व्यय का ब्यौरा रखना तथा वार्षिक बजट तैयार करना समाहर्ता के कार्य थे । देहाती क्षेत्रों का शासन भी इसी के अधीन था । इस प्रकार समाहर्ता एक प्रकार से आधुनिक वित्तमंत्री और गृहमंत्री के कर्तव्यों को पूरा करता था ।

* सन्निधाता एक प्रकार से कोषाध्यक्ष था ।

स्रोत- प्राचीन भारत का इतिहास , झॉ एवं श्रीमाली

 

प्रश्न-  पौतवाध्यक्ष का कार्य किसका निरीक्षण करना था ?

( a )  नौका

( b ) सिक्कों का ढालना

( c ) राजकीय रंघनशाला

( d ) माप - तौल


उत्तर-   ( d )माप - तौल

*  पौतवाध्यक्ष का कार्य तौल - माप के परिमाणों पर नियन्त्रण करना था |