मध्य
प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1999
राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National
Movement
आधुनिक भारतीय इतिहास
( व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )
प्रश्न 1- किस भारतीय इतिहासकार ने 1857 ई ० के विद्रोह के बारे में कहा है कि यह न तो प्रथम था , न ही राष्ट्रीय था और न वो
स्वतन्त्रता संग्राम था ?
( a ) विपिनचन्द्र
( b ) ईश्वरी प्रसाद
( c ) राहुल सांकृत्यायन
( d ) आर ० सी ० मजूमदार
उत्तर- ( d ) आर० सी० मजूमदार
व्याख्या –
* रमेश चन्द्र मजूमदार ने 1857 ई ० के विद्रोह के बारे में कहा था कि " यह विद्रोह न तो प्रथम और न तो
राष्ट्रीय ही था और न तो स्वतन्त्रता संग्राम ही था ।
" उपरोक्त विचार उन्होंने ब्रिटिश पारामाउंटेसी एवं इण्डियन रेनेसा
" में प्रकट किया था ।
स्रोत- आधुनिक भारत- प्रोवर एवं
यशपाल
प्रश्न 2- ब्रिटेन के किस प्रसिद्ध राजनेता ने 1857 ई ० के भारतीय विद्रोह को एक राष्ट्रीय विद्रोह माना ?
( a ) ग्लैडस्टन
( b ) केनिंग
( c ) डिजरायली
( d ) पामर्स्टन
उत्तर- ( c ) डिजरायली
व्याख्या-
* डिजरायली ने 1857 ई ० के विद्रोह को ' राष्ट्रीय विद्रोह ' की संज्ञा दी थी ।
* केनिंग ने इसे ' जन विद्रोह ' कहा था ।
स्रोत- आधुनिक भारत- प्रोवर एवं
यशपाल
प्रश्न 3- गाँधीजी को सर्वप्रथम किस राजनेता ने राष्ट्रपिता कहा ?
( a ) लोकमान्य तिलक
( b ) सरोजिनी नायडू
( c ) जवाहरलाल नेहरू
( d ) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर- ( d ) सुभाषचन्द्र बोस
व्याख्या –
* 6 जुलाई , 1944 को सुभाष चन्द्र बोस ने ' आजाद हिन्द रेडियो ' पर सिंगापुर से राष्ट्र को
सम्बोधित करते हुए गाँधीजी को पहली बार ' राष्ट्रपिता ' कहा एवं गाँधी से आशीर्वाद माँगा ।
* रवीन्द्रनाथ टैगोर ने गाँधीजी को महात्मा कहा था ।
स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार
प्रश्न 4- गाँधीजी ने यह कहकर कि ' उनकी कमाई देश की सेवा के लिए है , विदेशी शिक्षा देने से इन्कार करने पर उनके किस पुत्र ने उनसे विद्रोह कर दिया
?
( a ) मणिलाल
( b ) हीरालाल
( c ) रामदास
( d ) देवदास
उत्तर - ( a ) मणिलाल
व्याख्या –
* शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जाने के सवाल पर गाँधीजी ने अपने पुत्र मणिलाल
को सहायता करने से इन्कार कर दिया । इसके परिणामस्वरूप मणिलाल ने विद्रोह कर दिया
था ।
प्रश्न 5- मोहम्मद अली जिन्ना ने किस अवसर पर घोषणा की कि " हम संवैधानिक तरीकों को
तिलान्जलि देते हैं । आज हमने भी पिस्तौल बना लिया है और उसके प्रयोग करने को हालत
में है ' ?
( a ) 1916 ई ० में कांग्रेस - मुस्लिम लीग के समझौते के अवसर पर
( b ) 1940 ई ० में लीग द्वारा पाकिस्तान
प्रस्ताव के अवसर पर
( c ) 1946 ई ० में जब लीग ने सीधी
कार्यवाही की घोषणा की
( d ) 1947 ई ० में पाकिस्तान के निर्माण
के अवसर पर
उत्तर- ( c ) 1946 ई ० में जब लीग ने सीधी
कार्यवाही की घोषणा की
व्याख्या-
* मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त , 1946 ई ० को सीधी कार्यवाही दिवस
मनाया , जिसमें जिन्ना ने कहा था कि हम
संवैधानिक तरीकों को तिलान्जलि देते हैं ।
स्रोत- आधुनिक भारत- आर० एल० शुक्ल
प्रश्न 6- संविधान सभा का एकमात्र कौन - सा सदस्य अंग्रेजी नहीं जानता था ?
( a ) हसरत मोहानी
( b ) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
( c ) मौलाना आजाद
( d ) शिब्बन लाल सक्सेना
उत्तर- ( d ) शिब्बन लाल सक्सेना
व्याख्या –
* शिब्बन लाल सक्सेना जोकि संविधान सभा के सदस्य थे अंग्रेजी नहीं जानते थे ।
प्रश्न 7- वे कौन समाजवादी नेता थे जिन्होंने हजारीबाग जेल से भागकर भारत छोड़ो आन्दोलन
का नेतृत्व किया ?
( a ) राममनोहर लोहिया
( b ) अरुणा आसफ अली
( c ) जयप्रकाश नारायण
( d ) नरेन्द्र देव
उत्तर- ( c ) जयप्रकाश नारायण
व्याख्या –
* 9 नवम्बर , 1942 ई ० को जयप्रकाश नारायण
हजारीबाग जेल से भागे । जय प्रकाश नारायण जेल से भागकर भारत छोड़ो आन्दोलन की
बागडोर संभाल रहे थे ।
स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष -
विपिनचन्द्र
प्रश्न 8- किस तिथि को सुभाषचन्द्र बोस ने स्वतन्त्र भारत की अन्तरिम सरकार के गठन की
घोषणा की थी ?
( a ) 1 सितम्बर , 1930 ई०
( b ) 16 जनवरी , 1941 ई०
( c ) 21 अक्टूबर , 1943 ई०
( d ) 19 मार्च , 1944 ई०
उत्तर- ( c ) 21 अक्टूबर , 1943 ई०
व्याख्या-
* सुभाषचन्द्र बोस ने स्वतन्त्र भारत की अन्तरिम सरकार के गठन की घोषण 21 अक्टूबर 1943 ई० को की थी |
* यहीं से उन्होंने दिल्ली चलो का नारा दिया था ।
स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार
प्रश्न 9- किस प्रसिद्ध मुस्लिम नेता को सरोजिनी नायडू ने " हिन्दू - मुस्लिम एकता
का राजदूत " कहा था ?
( a ) सैयद अहमद खाँ
( b ) हसरत मोहानी
( c ) मौलाना आजाद
( d ) मोहम्मद अली जिन्ना
उत्तर- ( d ) मोहम्मद अली जिन्ना
प्रश्न 10- 1934 ई ० में कांग्रेस सोशलिस्ट
पार्टी की स्थापना का घोषित उद्देश्य क्या था ?
( a ) हिंसात्मक
क्रान्ति द्वारा स्वराज्य प्राप्त करना
( b ) पूँजीवादी और जमींदारी प्रथा का
अन्त करना
( c ) कांग्रेस की नीतियों को
समाजवादी मोड़ देना
( d ) कांग्रेस का विकल्प प्रस्तुत
करना
उत्तर- ( c ) कांग्रेस की नीतियों को
समाजवादी मोड़ देना
व्याख्या –
* 1934 ई ० में कांग्रेस समाजवादी
पार्टी की स्थापना की गयी । इसका उद्देश्य कांग्रेस की नीतियों को समाजवादी मोड़
देना था ।
स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष , विपिनचन्द्र
प्रश्न 11- गाँधीजी ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी ?
( a ) हिन्दी
( b ) मराठी
( c ) अंग्रेजी
( d ) गुजराती
उत्तर- ( c ) अंग्रेजी
व्याख्या –
* गाँधीजी की आत्मकथा अंग्रेजी भाषा में है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें