मध्य
प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -2000
राष्ट्रीय
स्वतंत्रता आंदोलन | Indian
National Movement
आधुनिक भारतीय इतिहास
( व्याख्यात्मक हल
प्रश्न पत्र )
प्रश्न 1- खिलाफत आन्दोलन के अग्रणी नेता थे
( a ) सर सैयद अहमद खाँ और सर आगा खाँ
( b ) मौलाना मोहम्मद अली और मौलाना
शौकत अली
( c ) मोहम्मद इकबाल और सलीमुल्ला खाँ
( d ) मोहम्मद अली जिन्ना और सिकन्दर
हयात खाँ
उत्तर- ( b ) मौलाना मोहम्मद अली और मौलाना
शौकत अली
व्याख्या-
* खिलाफत आन्दोलन 1919-20 ई ० में प्रारम्भ किया गया था ।
* इसके प्रमुख सदस्यों में मौलाना मोहम्मद अली , मौलाना शौकत अली और अबुल कलाम आजाद थे ।
स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं
ग्रोवर
प्रश्न 2- किस घटना ने हिन्दू - मुस्लिम साम्प्रदायिकता की आग
में चिंगारी का काम किया ?
( a ) पूना समझौता
( b ) खिलाफत आन्दोलन
( c ) लखनऊ समझौता
( d ) मोपला विद्रोह
उत्तर - ( d ) मोपला विद्रोह
व्याख्या –
* मोपला विद्रोह मालाबार की पहाड़ियों में हुआ था जिसने अन्ततः हिन्दू - मुस्लिम
दंगों का रूप धारण किया । इसमें कई हजार हिन्दुओं का कत्ल हुआ था तथा कई का जबरन
धर्मान्तरण कर दिया गया ।
* इसके प्रमुख नेताओं में अलीमुदलियर थे ।
स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं
ग्रोवर एवं राम लखन शुक्ल
प्रश्न 3- ' नागपुर चलो ' का आह्वान किस अवसर पर किया गया ?
( a ) दाण्डी यात्रा
( b ) असहयोग आन्दोलन
( c ) भारत छोड़ो आन्दोलन
( d ) झण्डा सत्याग्रह
उत्तर- ( d ) झण्डा सत्याग्रह
व्याख्या –
* नागपुर के कुछ क्षेत्रों में कांग्रेसी झण्डे के प्रयोग पर लगाये गये स्थानीय
प्रतिबन्ध का विरोध करने के लिए 1923 ई ० में झण्डा सत्याग्रह हुआ ।
* सत्याग्रहियों द्वारा इसे ' नागपुर चलो ' का नारा दिया गया ।
स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार
प्रश्न 4- कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य का
लक्ष्य निर्धारित किया गया ?
( a ) इलाहाबाद
( b ) बम्बई
( c ) मद्रास
( d ) लाहौर
उत्तर- ( d ) लाहौर
व्याख्या –
* 1929 ई ० में लाहौर कांग्रेस के
अधिवेशन में जिसकी अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने की थी , में पहली बार कांग्रेस ने ' पूर्ण स्वराज्य ' को अपना लक्ष्य घोषित किया ।
स्रोत- आधुनिक भारत - यशपाल एवं
ग्रोवर
प्रश्न 5- नेहरू रिपोर्ट का सम्बन्ध है
( a ) मोतीलाल नेहरू
( b ) जवाहरलाल नेहरू
( c ) आर० के० नेहरू
( d ) बी० के० नेहरू
उत्तर - ( a ) मोतीलाल नेहरू
व्याख्या –
* 19 मई , 1928 ई ० को सर्वदलीय सम्मेलन की
बम्बई बैठक में मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई जिसके अन्य सदस्य
थे — तेजबहादुर सप्रू , सर अली इमाम , एम० आर० जयकर ।
* इस समिति ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे नेहरू रिपोर्ट कहते हैं । यह एक
संवैधानिक रिपोर्ट थी |
स्रोत – आधुनिक भारत - आर० एल० शुक्ल
प्रश्न 6- ' सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी ' का उद्देश्य था
( a ) पिछड़े वर्गों का उत्थान
( b ) हिन्दुओं के उदार मानवीय
तत्त्वों को बढ़ावा देना
( c ) देश की सेवा के लिए समर्पित
कार्यकर्ता तैयार करना
( d ) अंग्रेजों के विरुद्ध राष्ट्रीय
भावना जागृत करना
उत्तर- ( c ) देश की सेवा के लिए समर्पित
कार्यकर्ता तैयार करना
व्याख्या –
* सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी की स्थापना 1905 ई ० में गोपालकृष्ण गोखले द्वारा की गई थी ।
* इसका प्रमुख उद्देश्य देश की सेवा के लिए समर्पित कार्यकर्ता तैयार करना था ।
* महात्मा गाँधी गोपालकृष्ण गोखले से काफी प्रभावित थे । उन्होंने गोखले को अपना
' राजनीतिक गुरु स्वीकार किया ।
स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं
ग्रोवर
प्रश्न 7- सन् 1937 ई ० में मध्य भारत और बरार में कांग्रेस मन्त्रिमण्डल बनने पर पहला
मुख्यमन्त्री कौन बना ?
( a ) एन० वी० खरे
( b ) रविशंकर शुक्ल
( c ) डी० पी० मिश्र
( d ) राघवेन्द्र राव
उत्तर- ( a ) एन० वी० खरे
व्याख्या –
* सन् 1937 ई ० के आम चुनावों में कुल 5 प्रान्तों में कांग्रेस को
पूर्ण बहुमत मिला था । इनमें मध्य भारत के मुख्यमन्त्री के रूप में एन० वी० खरे को
नियुक्त किया गया था ।
स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार
प्रश्न 8- अखिल भारतीय कांग्रेस की स्थापना ( 1885 ई ० में ) के समय भारत का
गवर्नर जनरल था
( a ) लॉर्ड लिटन
( b ) लॉर्ड रिपन
( c ) लॉर्ड डफरिन
( d ) लॉर्ड कर्जन
उत्तर- ( c ) लॉर्ड डफरिन
व्याख्या –
* अखिल भारतीय कांग्रेस की स्थापना ( 1885 ) ए० ओ० ह्यूम ने की थी ।
* व्योमेशचन्द्र बनर्जी इसके प्रथम
अध्यक्ष थे ।
* 1885 ई ० में अखिल भारतीय कांग्रेस
की स्थापना के समय भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड डफरिन ( 1884-88 ) थे ।
स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं
ग्रोवर
प्रश्न 9- स्वराज दल का मुख्य उद्देश्य था
( a ) असहयोग को काउन्सिलों तक
पहुँचाना
( b ) पूर्ण स्वराज्य
( c ) स्वशासन ( होमरूल )
( d ) हिंसात्मक साधनों से अंग्रेजी
शासन का विनाश
उत्तर- ( a ) असहयोग को काउन्सिलों तक
पहुँचाना
व्याख्या-
* स्वराज दल की स्थापना असहयोग आन्दोलन के समाप्त होने के बाद मोतीलाल नेहरू तथा
चितरंजन दास द्वारा 1922 ई ० में की गई थी ।
* इसका प्रमुख उद्देश्य असहयोग को काउन्सिलो तक पहुँचाना था । उन्होंने विधान
मण्डलों में भाग लेकर अंग्रेजी सत्ता की कमजोरियों को उजागर करने पर जोर दिया ।
स्रोत- आधुनिक भारत - यशपाल एवं
ग्रोवर
प्रश्न 10- ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन की
स्थापना किसने की थी ?
( a ) दोनवन्धु मित्र
( b ) नारायण मल्हार जोशी
( c ) एन ० जी ० रंगा
( d ) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर- ( b ) नारायण मल्हार जोशी
व्याख्या –
* 1920 ई ० में नारायण मल्हार जोशी , जोसेफ बैपटिस्ट तथा लाला लाजपत
राय के प्रयासों से ' अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना हुई ।
* इसकी प्रथम अध्यक्षता लाला लाजपतराय ने की । यह सबसे बड़ा संगठन था ।
प्रश्न 11- गदर दल की स्थापना कहाँ हुई
थी ?
( a ) बर्लिन
( b ) टोकियो
( c ) वाशिंगटन
( d ) सेन फ्रांसिस्को
उत्तर- ( d ) सेन फ्रांसिस्को
व्याख्या –
* गदर दल की स्थापना 1913 ई ० में अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में लाला हरदयाल , रामचन्द्र , बरकतउल्ला ने की थी ।
* लाला हरदयाल ने गदर नामक अखबार निकाला । 1 नवम्बर , 1913 को इसका पहला अंक निकाला गया था
।
स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं
ग्रोवर
प्रश्न 12- मद्य निषेध किसका मुख्य
मुद्दा था ?
( a ) असहयोग आन्दोलन
( b ) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
( c ) तेलंगाना आन्दोलन
( d ) तेभागा आन्दोलन
उत्तर- ( b ) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
व्याख्या –
* 1930 ई० में महात्मा गाँधी द्वारा
नमक कर के विरोध में सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया गया ।
* इस आन्दोलन के अन्तर्गत ' शराब की दुकानों पर धरना एक
प्रमुख कार्यक्रम था जिसमें भारतीय महिलाओं ने प्रमुखता से भाग लिया था । शराब
बहिष्कार के कारण आबकारी शुल्क कम हो गया ।
स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष -
विपिनचन्द्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें