नमस्कार दोस्तों , MPPCS (Prelims) – 2003 में आधुनिक भारतीय इतिहास (History of Modern India ) के “ राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन “ से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या Civil services के मानक पुस्तकों से लिया गया है |
जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC,
Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI,
CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal ,
VDO etc. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “ MPPCS
Pre 2003 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन ( Indian National Movement ) “ के History Quiz रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
मध्य
प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -2003 - राष्ट्रीय
स्वतंत्रता आंदोलन | Indian
National Movement
आधुनिक भारतीय इतिहास
( व्याख्यात्मक हल
प्रश्न पत्र )
प्रश्न 1 - कांग्रेस में नरम दल वाले क्या चाहते थे ?
( a ) प्रशासनिक सुधार
( b ) सभी ब्रिटिश आयातों पर सम्पूर्ण
प्रतिबन्ध
( c ) भारत के लिए पूर्ण स्वराज्य
( d ) अंग्रेजों द्वारा प्रारम्भ किए
गए सामाजिक कानूनों को रद्द करना
उत्तर - ( a ) प्रशासनिक सुधार
व्याख्या-
* उदारवादी या नरमपन्थी नेताओं का
कांग्रेस में 1885 ई ० से 1905 ई ० तक वर्चस्व रहा । इनका
लक्ष्य ब्रिटिश सरकार के प्रति निष्ठा व्यक्त करना तथा प्रशासनिक सुधार के लिए
प्रतिवेदनों तथा लेखों के माध्यम से सरकार को अवगत कराना था ।
* उदारवादियों के आशिक दबाव के परिणामस्वरूप 1892 ई ० का भारतीय परिषद् अधिनियम पास हुआ ।
स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष -
विपिन चन्द्र
प्रश्न 2 - इनमें से कौन कांग्रेस के सभापति नहीं थे ?
( a ) सुभाषचन्द्र बोस
( b ) मौलाना आजाद
( c ) मोतीलाल नेहरू
( d ) लोकमान्य तिलक
उत्तर- ( d ) लोकमान्य तिलक
व्याख्या-
* सुभाषचन्द्र बोस 1938 ई० एवं 1939 ई० में कांग्रेस के अध्यक्ष बने
थे ।
* मौलाना आजाद 1940 ई० एवं 41-45 ई ० तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे
|
* मोतीलाल नेहरू 1919 ई ० तथा 1928 ई ० में कांग्रेस के अध्यक्ष थे
।
* जबकि लोकमान्य तिलक कभी
कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं रहे । यद्यपि 1918 ई ० में दिल्ली में तिलक अध्यक्ष चुने गए थे परन्तु शिरोल केस के अन्तर्गत
उन्हें इंग्लैण्ड जाना पड़ा । अन्ततः मदनमोहन मालवीय अध्यक्ष चुने गए ।
स्रोत- आधुनिक भारत - रामलखन शुक्ल
प्रश्न 3 - लखनऊ कांग्रेस ( 1916 ई ० ) में
( a ) कांग्रेस और मुस्लिम लीग में
समझौता हुआ
( b ) नरम और गरम दलों को मिलाया गया
( c ) भारत को पूर्ण स्वराज्य घोषित (
declared ) किया गया
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( d ) उपरोक्त सभी
व्याख्या –
* लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में
तिलक को पुन कांग्रेस में शामिल कर लिया गया । अध्यक्ष अम्बिकाचरण मजूमदार ने कहा
कि राष्ट्रीय दल के दोनों खेमे ( गरम और नरम दल ) एक हो गए हैं ।
* इसी अधिवेशन में महत्त्वपूर्ण
कांग्रेस - लीग समझौता हुआ जो लखनऊ पैक्ट के नाम से जाना जाता है ।
* लखनऊ अधिवेशन में स्वराज्य
प्राप्ति का प्रस्ताव पारित किया गया ।
स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष -
विपिन चन्द्र
प्रश्न 4 - खिलाफत आन्दोलन का उद्देश्य क्या था ?
( a ) हिन्दू - मुसलमान दंगों का निवारण करना
( b ) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड का
प्रतिवाद करना
( c ) तुर्की के स्वार्थ का संरक्षण
करना
( d ) कांग्रेस के आदर्श को आगे
बढ़ाना
उत्तर- ( c ) तुर्की के स्वार्थ का संरक्षण
करना
व्याख्या –
* प्रथम विश्वयुद्ध में भारतीय
मुसलमानों ने तुर्की के खिलाफ अंग्रेजों को इस शर्त पर सहायता की कि अंग्रेज
भारतीय मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप न करें और साथ ही उनके धर्म
स्थलों की रक्षा करे , परन्तु युद्ध के बाद इंग्लैण्ड सरकार अपने वादे से मुकर गयी |
* सरकार ने यह भी वादा था कि तुर्की
साम्राज्य को वे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुँचायेंगे परन्तु उन्होंने बाद में
तुर्की साम्राज्य का विघटन करने का निश्चय किया । अतः भारतीय मुसलमानों की
सहानुभूति तुर्की के प्रति हो गयी और तुर्की साम्राज्य के विभाजन के विरुद्ध
खिलाफत आन्दोलन शुरू हो गया ।
स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार
प्रश्न 5 - प्रथम कांग्रेस मन्त्रिमण्डल कब बना ?
( a ) 1921 ई ० में
( b ) 1932 ई ० में
( c ) 1937 ई ० में
( d ) 1942 ई ० में
उत्तर- ( c ) 1937 ई ० में
व्याख्या-
* भारत सरकार अधिनियम , 1935 ई ० के द्वारा भारतीयों को
प्रान्तीय शासन प्रबन्ध का अधिकार मिल गया । कांग्रेस ने 1937 ई ० के प्रान्तीय विधानसभाओं के
चुनाव में भाग लिया तथा आठ प्रान्तों में अपनी सरकार बनाई ।
* 15 नवम्बर 1939 को प्रान्तीय कांग्रेस
मन्त्रिमण्डलों ने त्यागपत्र दे दिया ।
स्रोत- आधुनिक भारत - सुमित सरकार
प्रश्न 6 - साइमन कमीशन किसलिए गठित हुआ ?
( a ) संवैधानिक परिवर्तन का प्रस्ताव करने के लिए
( b ) सरकार को मुस्लिम लीग का समर्थन
प्राप्त करने के लिए
( c ) साम्प्रदायिक समस्या हल करने के
लिए
( d ) कांग्रेस में फूट को बढ़ावा
देने के लिए
उत्तर- ( a ) संवैधानिक परिवर्तन का प्रस्ताव
करने के लिए
व्याख्या –
* 1919 ई ० के भारत सरकार अधिनियम में
यह व्यवस्था थी कि दस वर्ष के उपरान्त एक ऐसा आयोग नियुक्त किया जाएगा जो इस बात
की जाँच करेगा कि इस अधिनियम में कौन - कौन से परिवर्तन सम्भव है । ब्रिटिश
प्रधानमन्त्री ने समय से पूर्व ही इस कार्य के लिए साइमन आयोग नियुक्त किया ।
स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार
प्रश्न 7 - भारत सरकार अधिनियम , 1935 ई ० की विशेषता थी
( a ) प्रादेशिक स्वायत्तता
( b ) साम्प्रदायिक निर्वाचन प्रणाली
( c ) महिला मताधिकार
( d ) विधान परिषदों का गठन
उत्तर- ( a ) प्रादेशिक स्वायत्तता
व्याख्या-
* भारत सरकार अधिनियम , 1935 ई ० के द्वारा केन्द्र में
द्वैध शासन की व्यवस्था की गयी तथा प्रान्तीय स्वायत्तता की व्यवस्था की गयी ।
* साम्प्रदायिक निर्वाचन का
अधिकार हरिजनों , भारतीय ईसाइयों , एंग्लो - इण्डियन को भी दिया गया ।
* इसी अधिनियम के द्वारा संघ
शब्द का प्रयोग भी किया गया ।
स्रोत- आधुनिक भारत - रामलखन शुक्ल
प्रश्न 8 - मुस्लिम लीग ने कब पाकिस्तान का प्रस्ताव पारित
किया ?
( a ) 1937 ई ०
( b ) 1940 ई ०
( c ) 1942 ई ०
( d ) 1946 ई ०
उत्तर- ( b ) 1940 ई ०
व्याख्या –
* मार्च , 1940 को मुस्लिम लीग के लाहौर
अधिवेशन में पहली बार पृथक पाकिस्तान राज्य के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया
परन्तु प्रस्ताव में पाकिस्तान शब्द का जिक्र नहीं था ।
* लीग के इस अधिवेशन के अध्यक्ष
मोहम्मद अली जिन्ना थे ।
स्रोत- आधुनिक भारत - रामलखन शुक्ल
प्रश्न 9 - कौन दस्तक व्यवहार करते थे ?
( a ) सैनिक गण
( b ) लेखक वर्ग
( c ) कृषक गण
( d ) व्यापारी वर्ग
उत्तर - ( d ) व्यापारी वर्ग
व्याख्या-
* ' दस्तक'- बिना चुंगी के व्यापार का
अधिकार पत्र था ।
* बंगाल के नवाब मीरकासिम ने
महसूस किया कि अंग्रेज गुमाश्ते ( व्यापारी ) दश्तक का दुरुपयोग कर रहे थे ।
अंग्रेजों ने धन लेकर भारतीय व्यापारियों को भी दस्तक बेचना शुरू कर दिया । अन्ततः
झल्लाकर मीरकासिम ने भारतीय व्यापारियों की स्थिति भी अंग्रेज व्यापारियों की तरह
कर दी ।
स्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास - बी ०
एल ० ग्रोवर
प्रश्न 10 - नेहरू रिपोर्ट , 1928 किससे सम्बन्धित थी ?
( a ) भारत में कृषि के विकास से
( b ) भारत में औद्योगिक उन्नयन से
( c ) भारत में सांस्कृतिक प्रगति से
( d ) भारत में संवैधानिक सुधार से
उत्तर- ( d ) भारत में संवैधानिक सुधार से
व्याख्या-
* साइमन आयोग की नियुक्ति के समय
ही लॉर्ड बर्केनहेड ने भारतीयों के समक्ष एक चुनौती रखी कि वे ऐसा संविधान बनाकर
तैयार करें जो सामान्यतः भारत के सभी लोगों को मान्य हो । इसी के उत्तर में मोतीलाल नेहरू की
अध्यक्षता वाली समिति ने अगस्त , 1928 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे नेहरू रिपोर्ट कहा गया ।
प्रश्न 11 - कांग्रेस में गरम दल के नेता
कौन थे ?
( a ) गोपालकृष्ण गोखले
( b ) विपिनचन्द्र पाल
( c ) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
( d ) फिरोजशाह मेहता
उत्तर- ( b ) विपिनचन्द्र पाल
व्याख्या-
कांग्रेस में नरम दल ( उदारवादी दल ) के नेता गोपालकृष्ण गोखले , सुरेन्द्रनाथ बनर्जी , फिरोजशाह मेहता , दादाभाई नौरोजी थे । जबकि गरम
दल के नेता विपिनचन्द्र पाल बालगंगाधर तिलक , लाला लाजपतराय , अरविन्द घोष आदि थे ।
स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार
प्रश्न 12 - भारत छोड़ो आन्दोलन के समय
वायसराय कौन था ?
( a ) इर्विन
( b ) विलिंगडन
( c ) लिनलिथगो
( d ) वैवेल
उत्तर- ( c ) लिनलिथगो
व्याख्या-
* लॉर्ड लिनलिथगो का समय 1936 ई०-1944 ई ० था । इन्हीं के समय भारत
छोड़ो आन्दोलन आयोजित हुआ ।
* 1944 ई ० में इन्हीं के समय
अलगाववादी मुस्लिम लीग के नेताओं ने लीग के कराची अधिवेशन में विभाजन करो व जाओ का
नारा दिया ।
स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार
प्रश्न 13 - गाँधीजी के बारे में गलत कथन
क्या है ?
( a ) उन्होंने सभी गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया
( b ) उन्होंने खिलाफत आन्दोलन का
समर्थन किया
( c ) अम्बेडकर के साथ उनका विरोध था
( d ) सिर्फ एक बार वे कांग्रेस के
सभापति बने
उत्तर- ( a ) उन्होंने सभी गोलमेज सम्मेलनों
में भाग लिया
व्याख्या –
* गाँधीजी ने सिर्फ एक द्वितीय
गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया । यह अधिवेशन 1931 ई० में हुआ इसमें वे कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि थे ।
जबकि प्रथम व तृतीय अधिवेशनों में कांग्रेस ने भाग नहीं लिया ।
* गाँधीजी सिर्फ 1924 ई ० में बेलगाँव अधिवेशन में
कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे ।
स्रोत- आधुनिक भारत - रामलखन शुक्ल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें