*

MPPCS Pre 2006 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National Movement Quiz

 

नमस्कार दोस्तों  MPPCS (Prelims)  – 2006 में   आधुनिक भारतीय इतिहास (History of Modern India ) के “ राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन “ से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है प्रश्नों का व्याख्या Civil services के  मानक पुस्तकों से लिया गया है |

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   “  MPPCS Pre 2006 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन ( Indian National Movement ) “ के History Quiz   रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -2006  - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National Movement 

आधुनिक भारतीय इतिहास

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न 1.  प्राचीन वर्ण व्यवस्था के विषय में गाँधी जो के क्या विचार थे ?

 ( a ) इसका विरोध किया

( b ) कोई स्पष्ट विचार व्यक्त नहीं किया

( c ) केवल सैद्धान्तिक विरोध किया

( d ) इसे मूल स्वरूप में स्वीकार किया

 

उत्तर- ( d ) इसे मूल स्वरूप में स्वीकार किया

व्याख्या

*  गाँधी जी ने प्राचीन वर्ण व्यवस्था को स्वीकार किया , जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना परम्परागत और वंशानुगत उधम चुनेगा बशर्ते कि वह आधारभूत नैतिक सिद्धान्तों के विरुद्ध न हो । अतः उन्होंने ऊंच - नीच के भेदभाव को पूर्णतः अस्वीकार किया ।

स्रोत -  एच० एल० पाण्डे

 

प्रश्न 2.  रिपन के समय इल्वर्ट बिल का सबसे प्रबल विरोध किसने किया ?

(  a ) पढ़े - लिखे भारतीयों ने

( b ) इण्डियन एसोसिएशन ने

( c ) यूरोपीय व्यापारियों ने

( d ) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने

 

उत्तर- ( c ) यूरोपीय व्यापारियों ने

व्याख्या-

*  इल्वर्ट बिल विवाद 1884 ई ० में रिपन के समय में ही हुआ । इस बिल का अंग्रेजों ने उग्र  रूप से प्रतिवाद किया । प्लोटर्स , अंग्रेज व्यापारियों तथा ईसाइयों ने इस सुधार पर घोर आपत्ति जताई । यही विरोध श्वेत विद्रोह भी कहलाता है । इल्बर्ट बिल अंग्रेजों के विशेषाधिकारों पर कुठाराघात था ।

स्रोत - आधुनिक भारत - यशपाल ग्रोवर

 

प्रश्न 3.  भारत में रहकर कितने वर्षों तक ए० ओ० ह्यूम ने कांग्रेस का मार्गदर्शन किया ?

( a ) बीस वर्ष

( b ) पन्द्रह वर्ष

( c ) दस वर्ष

( d ) छ : वर्ष

 

उत्तर- ( d ) छ : वर्ष

व्याख्या-

* भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 ई ० में ए ० ओ ० ह्यूम के प्रयासों से हुई ।

* ए ० ओ ० ह्यूम कांग्रेस के महासचिव बनाए गए जो 1906 ई ० तक महासचिव रहे । मगर किन्हीं कारणों से ह्यूम 1892 ई० में   इंग्लैण्ड चले गए और उनकी अनुपस्थिति में किसी को एक राय से महासचिव नहीं चुना जा सका । अतः ह्यूम ही महासचिव रहे । 

स्रोत - आधुनिक भारत- सुमित सरकार

 

प्रश्न 4.  औपचारिक रूप से कांग्रेस ने किस वार्षिक अधिवेशन में स्वशासन के लिए संघर्ष करने का लक्ष्य घोषित किया ?

( a ) 1885

( b ) 1905

( c ) 1920

( d ) 1929  

 

उत्तर- ( b ) 1905

व्याख्या

* 1905 ई ० में कांग्रेस के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए गोपाल कृष्ण गोखले ने भी स्वदेशी एवं बहिष्कार आन्दोलन का समर्थन जताया ।

* 1906 ई ० में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन में दादा भाई नौरोजी ने पहली बार स्वराज्य की माँग प्रस्तुत की ।

स्रोत - आधुनिक भारत- सुमित सरकार

 

प्रश्न 5.   1921  ई ० का मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था ?

 ( a ) तेलंगाना

( b ) मालाबार

( c ) मैसूर

( d ) विदर्भ

 

उत्तर- ( b ) मालाबार

व्याख्या

* मोपला लोग उन अरबी मुसलमानों के वंशज थे , जो आठवीं तथा नौवीं शताब्दी में मालाबार तट ( आधुनिक केरल ) पर आकर बस गए थे । मोपला लोग प्रायः हिन्दू जमींदारों की भूमि पर मुजारों के रूप में कृषि के धन्धे में लगे थे ।

स्रोत आधुनिक भारत- यशपाल ग्रोवर पृष्ठ

 

प्रश्न 6.  मोतीलाल नेहरू ने निम्नलिखित में से कौन - सा समाचार पत्र आरम्भ किया ?

( a ) लीडर

( b ) दी इण्डिपेन्डेण्ट

( c ) हिन्दुस्तान टाइम्स

( d ) नेशनल हेराल्ड

 

उत्तर- ( b ) दी इण्डिपेन्डेण्ट

व्याख्या-

उपरोक्त दिये गए समाचार - पत्र एवं लेखक

* लीडर  -     मदन मोहन मालवीय

* दि इण्डिपेन्डेण्ट  -  मोतीलाल नेहरू

* हिन्दुस्तान टाइम्स  -    के ० एम ० पणिक्कर

* नेशनल हेराल्ड   - जवाहर लाल नेहरू

स्रोत - आधुनिक भारत - रामलखन शुक्ल व बी० एल० ग्रोवर

 

प्रश्न 7.  निम्नलिखित में पहली घटना कौन - सी थी ?

( a ) चौरी - चौरा काण्ड

( b ) काकोरी काण्ड

( c ) बारदोली सत्याग्रह

( d ) रौलेट सत्याग्रह

 

उत्तर- ( d ) रौलेट सत्याग्रह

व्याख्या

* चौरा - चौरी काण्ड -   5 फरवरी , 1922

* काकोरी काण्ड -      9 अगस्त , 1925

* बारदोली सत्याग्रह -    1928

* रौलेट सत्याग्रह -     1919

स्रोत - आधुनिक भारत- बी ० एल ० प्रोवर

 

प्रश्न 8.  निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का कभी सदस्य नहीं बना ?

( a ) सम्पूर्णानन्द

( b ) जयप्रकाश नारायण

( c ) जवाहर लाल नेहरू

( d ) आचार्य नरेन्द्रदेव

 

उत्तर- ( c ) जवाहर लाल नेहरू

व्याख्या-

* अक्टूबर  1934 में कांग्रेस समाजवादी दल का गठन कांग्रेस के भीतर हुआ । इस दल के प्रमुख सदस्य जयप्रकाश नारायण , आचार्य नरेन्द्र देव , अशोक मेहता , मीनू मसानी , अच्युत पटवर्धन आदि थे ।

* यद्यपि जवाहर लाल नेहरू का इस पार्टी को समर्थन रहा , परन्तु वह कभी सदस्य नहीं बने ।

स्रोत - आधुनिक भारत- रामलखन शुक्ला

 

प्रश्न 9.  स्वराज पार्टी क्यों स्थापित की गई ?

( a ) सरकार से सहयोग करने हेतु

( b ) विधान सभाओं में अवरोध डालने हेतु

( c ) कांग्रेस के समानान्तर संगठन बनाने हेतु

( d ) कांग्रेस नेतृत्व में फूट के कारण

 

उत्तर- ( b ) विधान सभाओं में अवरोध डालने हेतु

व्याख्या-

* असहयोग आन्दोलन की समाप्ति के बाद कांग्रेस के सामने प्रश्न यह था कि 1919 ई० के एक्ट द्वारा घोषित विधान परिषदों के चुनाव में भाग लिया जाए अथवा नहीं ।

* चितरंजन दास व मोतीलाल नेहरू ने इन सभाओं में प्रवेश कर असहयोग की बात कही तथा मार्च , 1923 में इलाहाबाद में स्वराज पार्टी की स्थापना की ।

स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें