नमस्कार दोस्तों , MPPCS (Prelims) – 2004 में आधुनिक भारतीय इतिहास (History of Modern India ) के “ राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन “ से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या Civil services के मानक पुस्तकों से लिया गया है |
जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC,
Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI,
CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal ,
VDO etc. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “ MPPCS
Pre 2004 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन ( Indian National Movement ) “ के History Quiz रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
मध्य
प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -2004 - राष्ट्रीय
स्वतंत्रता आंदोलन | Indian
National Movement
आधुनिक भारतीय इतिहास
( व्याख्यात्मक हल
प्रश्न पत्र )
प्रश्न 1 - कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?
( a ) महात्मा गाँधी
( b ) ए० ओ० ह्युम
( c ) जवाहरलाल नेहरू
( d ) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर- ( b ). ए० ओ० ह्युम
व्याख्या –
* कांग्रेस की स्थापना ए० ओ० ह्युम
द्वारा बम्बई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में 28 दिसम्बर , 1885 ई ० को सम्पन्न हुई ।
* कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष
व्योमेश चन्द्र बनर्जी बने |
* संस्था को कांग्रेस नाम
दादाभाई नौरोजी ने दिया था ।
स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास - बी०
एल० ग्रोवर
प्रश्न 2 - खिलाफत आन्दोलन को समर्थन दिया था -
(a ) ए ० ओ ० ह्यूम ने
(b ) सर सैयद अहमद खाँ ने
( c ) लॉर्ड कर्जन ने
( d ) महात्मा गाँधी ने
उत्तर- ( d ) महात्मा गाँधी ने
व्याख्या –
* तुर्की साम्राज्य के विभाजन के
विरुद्ध भारत में भी खिलाफत का मुद्दा जोर पकड़ने लगा । गाँधी ने इसका समर्थन किया
। उन्होंने इस आन्दोलन को हिन्दू - मुस्लिम एकता का सुनहरा अवसर पाया | अतः गाँधी
के प्रयास से खिलाफत - असहयोग आन्दोलन साथ - साथ चला ।
स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास - बी०
एल० ग्रोवर
प्रश्न 3 - गदर पार्टी की स्थापना की थी -
( a ) बरकतउल्ला ने
( b ) लाला हरदयाल ने
( c ) भगतसिंह ने
( d ) लाला लाजपतराय ने
उत्तर- ( b ) लाला हरदयाल ने
व्याख्या –
* न्यूयार्क के यूले शहर में 1913 ई ० मे लाला हरदयाल ने गदर पार्टी की स्थापना की ।
* पार्टी ने अपना मुख्यालय ' युगान्तर आश्रम ' के नाम से सेनफ्रांसिस्को में खोला ।
* गदर पार्टी ने अपनी साप्ताहिक ' गदर ' पत्रिका भी 4 भाषाओं में निकाली ।
स्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास - बी०
एल० ग्रोवर
प्रश्न 4 - बंग - भंग से जुड़ा है -
( a ) लॉर्ड रिपन
( b ) लॉर्ड कर्जन
( c ) लॉर्ड कार्नवालिस
( d ) लॉर्ड लिनलिथगो
उत्तर- ( b ) लॉर्ड कर्जन
व्याख्या –
* लार्ड कर्जन के काल में साम्प्रदायिकता के बीज
बोने के लिए बंगाल का विभाजन किया गया , हालांकि ब्रिटिश सरकार ने इसे प्रशासनिक मजबूरी बतायी थी । बाद में बंग - भंग
आन्दोलन के कारण 1912 ई ० में बंगाल विभाजन रद्द करना पड़ा ।
स्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास - बी०
एल० ग्रोवर
प्रश्न 5 - सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ किया
( a ) जिन्ना ने
( c ) गाँधी ने
( b ) डांगे ने
( d ) मंगल पाण्डे ने
उत्तर- ( c ) गाँधी ने
व्याख्या –
* गाँधी ने ' यंग इण्डिया ' पेपर के माध्यम से अपनी 11 सूत्री
माँग सरकार के सामने 31 जनवरी , 1930 ई ० को पेश की । उस समय वायसराय
लॉर्ड इर्विन थे ।
* सरकार ने माँगे अस्वीकृत की , गाँधी ने कहा मैंने घुटने टेककर
माफी माँगी बदले में मुझे पत्थर मिला तथा दाण्डी मार्च के साथ ही सविनय अवज्ञा
आन्दोलन शुरू कर दिया ।
स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास - बी
० एल ० ग्रोवर
प्रश्न 6- जिन्ना नेता थे -
( a ) मुस्लिम लीग के
( b ) सोशलिस्ट पार्टी के
( c ) कम्युनिस्ट पार्टी
( d ) खुदाई खिदमतगार पार्टी के
उत्तर - ( a ) मुस्लिम लीग के
व्याख्या –
* आरम्भ में जिन्ना भारतीय
राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे तथा एनी बेसेन्ट के होमरूल लीग के सक्रिय सदस्य भी
थे । लेकिन उनकी 14 सूत्री मांगों को अस्वीकार कर देने के कारण कांग्रेस से उनका 1929 ई ० में सदा लिये मोह भंग हो
गया तथा वे मुस्लिम लीग के सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्ति हो गये ।
स्रोत - आधुनिक भारत - रामलखन शुक्ल
प्रश्न 7 - भगतसिंह सदस्य थे -
( a ) एन० आई० आर० ए० के
( b ) एच० एस० आर० ए० के
( c ) बी० सी० आर० ए०
( d ) पी० सी० आर० ए० के
उत्तर- ( b ) ) एच० एस० आर० ए० के
व्याख्या-
* कानपुर में चन्द्रशेखर आज़ाद , भगतसिंह , सचीन्द्र सान्याल आदि ने मिलकर
अक्टूबर , 1928 में हिन्दुस्तान रिपब्लिक
एसोसिएशन की स्थापना की थी ।
* बाद में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में चन्द्रशेखर आजाद ने ( H. R. A. ) का नाम बदलकर हिन्दुस्तान
सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन ( H.S.R.A. ) कर दिया था ।
स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास - बी
० एल ० ग्रोवर
प्रश्न 8 - भारत छोड़ो प्रस्ताव पास हुआ
( a ) कराची में
( c ) बंगलौर में
( b ) कलकत्ता में
( d ) बम्बई में
उत्तर- ( d ) बम्बई में
व्याख्या –
* कांग्रेस के वर्धा प्रस्ताव की
पुष्टि 8 अगस्त , 1942 को बम्बई में कार्यसमिति की
बैठक में की गयी तथा इसी के साथ कांग्रेस के भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत हो गयी
थी । बम्बई के ग्वालिया टैंक मैदान में भारत छोड़ो प्रस्ताव पास हुआ था ।
स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास बी ०
एल ० प्रोवर
प्रश्न 9 - मोतीलाल नेहरू थे -
( a ) स्वराज पार्टी के
( b ) स्वतन्त्र पार्टी के
( c ) सोशलिस्ट पार्टी के
( d ) मुस्लिम लीग के
उत्तर- ( a ) स्वराज पार्टी के
व्याख्या-
* कांग्रेस के असहयोग आन्दोलन स्थगन से पार्टी
में मतभेद उभर आया तथा 1923 ई ० में इलाहाबाद में मोतीलाल नेहरू , चितरंजन दास , मदनमोहन मालवीय आदि ने मिलकर ' आल इण्डिया खिलाफत स्वराजिस्ट पार्टी की स्थापना की थी ।
स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास बी ०
एल ० प्रोवर , पृष्ठ- 316
प्रश्न 10 - 20 फरवरी , 1947 की घोषणा की
( a ) चर्चिल
( b ) एटली
( c ) वैवेल
( d ) पैथ्रिक लारेन्स
उत्तर- ( b ) एटली
व्याख्या-
* ब्रिटिश प्रधानमन्त्री एटली ने 20 फरवरी , 1947 को हाउस ऑफ कामन्स में ऐतिहासिक
घोषणा की- हम भारतीयों को सत्ता जून 1948 के पूर्व सौंप देंगे ।
* इसके तहत माउण्टबेटन को नया वायसराय बनाकर भारत भेजा गया ।
स्रोत - आधुनिक भारत का इतिहास - बी
० एल ० ग्रोवर
प्रश्न
11 - द्वैध शासन प्रणाली का सिद्धान्त कब लागू हुआ ?
( a ) 1858 ई ० में
( b ) 1919 ई ० में
( c ) 1792 ई ० में
( d ) 1803 ई ० में
उत्तर- ( b ) 1919 ई ० में
व्याख्या-
* भारत में 1919 ई ० के एक्ट द्वारा प्रान्तों
में द्वैधशासन की शुरुआत हुई तथा केन्द्रीय विधानमण्डल में द्विसदनात्मक व्यवस्था
की शुरूआत हुई ।
* 1935 ई० में प्रान्तों में
द्विसदनात्मक व्यवस्था की शुरुआत हुयी थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें