मध्य
प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1998
राष्ट्रीय
स्वतंत्रता आंदोलन | Indian
National Movement
आधुनिक भारतीय इतिहास
( व्याख्यात्मक हल
प्रश्न पत्र )
प्रश्न 1- 1934 ई ० में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना का घोषित
उद्देश्य क्या था ?
( a ) हिंसात्मक क्रान्ति
द्वारा स्वराज्य प्राप्त करना
( b ) पूँजीवादी और जमींदारी प्रथा का अन्त करना
( c ) कांग्रेस की नीतियों को समाजवादी मोड़ देना
( d ) कांग्रेस का विकल्प प्रस्तुत करना
उत्तर- ( c ) कांग्रेस की
नीतियों को समाजवादी मोड़ देना
व्याख्या –
* 1934 ई ० में कांग्रेस
समाजवादी पार्टी की स्थापना की गयी । इसका उद्देश्य कांग्रेस की नीतियों को
समाजवादी मोड़ देना था ।
स्रोत- भारत का
स्वतन्त्रता संघर्ष , विपिनचन्द्र
प्रश्न 2- गाँधीजी ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी ?
( a ) हिन्दी
( b ) मराठी
( c ) अंग्रेजी
( d ) गुजराती
उत्तर- ( c ) अंग्रेजी
व्याख्या –
* गाँधीजी की आत्मकथा अंग्रेजी
भाषा में है । बाद में उनकी आत्मकथा का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया ।
प्रश्न 3- राजगोपालाचारी
फॉर्मूला किससे सम्बन्धित था ?
( a ) सेना का भारतीयकरण
( b ) भारतीय राज्यों में कुशासन
( c ) पाकिस्तान की माँग
( d ) कांग्रेस संगठन में सुधार
उत्तर- ( c ) पाकिस्तान की माँग
व्याख्या –
* पाकिस्तान की माँग
के प्रश्न को लेकर राजगोपालाचारी ने एक फॉर्मूला प्रकाशित किया । इस
फार्मूले के अन्तर्गत द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद भारत के उत्तर - पश्चिम और उत्तर - पूर्व से लगे
हुए जिलों में , जिसमें मुसलमानों का स्पष्ट बहुमत है , में एक कमीशन की
नियुक्ति का प्रावधान था । विभाजन की स्थिति में अनिवार्य प्रयोजनों की सुरक्षा के
लिए समझौता करना था । यह शर्ते तभी मान्य होगी जब ब्रिटेन भारत को पूर्ण शक्ति और उत्तरदायित्व सौंप देगा ।
स्रोत- आधुनिक भारत-
यशपाल एवं ग्रोवर
प्रश्न 4- मुस्लिम लीग ने
पाकिस्तान प्रस्ताव कहाँ पर पारित किया ?
( a ) बनारस में
( c ) दिल्ली में
( d ) लाहौर में
उत्तर- ( d ) लाहौर में
व्याख्या-
* मुस्लिम लीग ने
पाकिस्तान प्रस्ताव लाहौर अधिवेशन में पारित किया ।
* इस प्रस्ताव को
फज्ल -उल -हक ने प्रस्तुत किया एवं खलीकउज्जमा ने अनुमोदन किया ।
स्रोत- आधुनिक भारत- आर०
एल० शुक्ल
प्रश्न 5- कांग्रेस के बारे
में एक गलत कथन पहचानिए-
( a ) उसके कुछ अध्यक्ष ब्रिटिश थे
( b ) उसने संघ व्यवस्था को अस्वीकृत किया
( c ) उसके मन्त्रियों ने सन् 1939 ई ० में पद त्याग
दिया
( d ) उसने क्रिप्स योजना स्वीकार किया
उत्तर- ( d ) उसने क्रिप्स
योजना स्वीकार किया
व्याख्या –
* ब्रिटिश सरकार ने
सन् 1942 ई ० में क्रिप्स
महोदय के नेतृत्व में एक सद्भावना मण्डल भेजा । क्रिप्स के प्रस्तावों को कांग्रेस
ने स्वीकार नहीं किया ।
स्रोत- भारत का
स्वतन्त्रता संघर्ष , विपिनचन्द्र
प्रश्न 6- भारत सरकार अधिनियम
1919 ई ० द्वारा
( a ) द्वैध शासन लागू किया गया
( b ) भारतीय लोकसेवा परीक्षा के लिए उम्र बढ़ाई गई
( c ) निर्यात व्यापार का उदारीकरण किया गया ।
( d ) उपरोक्त सभी कुछ हुआ
उत्तर- ( a ) द्वैध शासन लागू
किया गया
व्याख्या-
* भारत सरकार
अधिनियम सन् 1919 ई ० द्वारा प्रान्तों में द्वैध शासन लागू किया गया । इसके
द्वारा प्रान्तों के शासन विषयों को आरक्षित और हस्तान्तरित में बांटा गया ।
स्रोत- आधुनिक भारत- आर०
एल० शुक्ल
प्रश्न 7- कांग्रेस ने सर्वप्रथम कब मन्त्रिपरिषद गठित की ?
( a ) 1934 ई०
( b ) 1937 ई ०
( c ) 1940 ई०
( d ) 1945 ई ०
उत्तर- ( b ) 1937 ई ०
व्याख्या –
* कांग्रेस ने 1937 ई ० में
मन्त्रिपरिषद गठित की । कांग्रेस द्वारा छः प्रान्तों में मन्त्रिमण्डल का गठन
किया गया ।
प्रश्न 8- माण्डले कारागार में किसे रखा गया था ?
( b ) अरविन्द घोष
( a ) सावरकर
( c ) तिलक
( d ) लाला लाजपत राय
उत्तर- ( c ) तिलक
व्याख्या –
* बाल गंगाधर तिलक
को राजद्रोह के आरोप में छ : वर्ष के लिए माण्डले जेल में रखा गया था । कुछ
अनावश्यक लेखों को प्रकाशित करने के आरोप में उन पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया
था ।
स्रोत- भारत का
स्वतन्त्रता संघर्ष विपिनचन्द्र
प्रश्न 9- सविनय अवज्ञा आन्दोलन के बारे में एक गलत कथन पहचानिए
( a ) महिलाएँ उसमें सम्मिलित नहीं थीं ।
( b ) वह अहिंसात्मक था
( c ) वह कुछ वनांचल क्षेत्रों में विस्तारित हुआ
( d ) उसके बाद गोलमेज सम्मेलन आयोजित हुआ
उत्तर- ( a ) महिलाएँ उसमें
सम्मिलित नहीं थीं ।
व्याख्या-
* सविनय अवज्ञा
आन्दोलन की एक प्रमुख विशेषता स्त्रियों की भागीदारी थी ।
* सविनय अवज्ञा
आन्दोलन में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया गया । जहाँ पर विदेशी सामान बेचा
जाता था वहाँ पर स्त्रियाँ धरने पर बैठ जाती थी । इस तरह से सविनय अवज्ञा आन्दोलन
में पुरुषों के साथ - साथ महिलाओं की भी भागीदारी थी ।
स्रोत- आधुनिक भारत-
यशपाल एवं ग्रोवर
प्रश्न 10- इल्बर्ट विल आन्दोलन का उद्देश्य क्या था ?
( a ) लोक सेवा में भारतीयों की नियुक्ति को प्रोत्साहन देना
( b ) भारत में ब्रिटिश व्यापार को बढ़ावा देना
( c ) भारतीय अधिकारियों के प्रति पक्षपात समाप्त करना
( d ) भारतीय नरेशों को शक्तिशाली बनाना
उत्तर- ( c ) भारतीय अधिकारियों
के प्रति पक्षपात समाप्त करना
व्याख्या-
* इल्बर्ट बिल
आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य भारतीय अधिकारियों के प्रति पक्षपात समाप्त करना था ।
* इल्वर्ट बिल का
उद्देश्य भारतीय तथा यूरोपीय अधिकारियों की शक्तियों को समान करना था ।
स्रोत- आधुनिक भारत-
यशपाल एवं ग्रोवर
प्रश्न 11- पूना पैक्ट किसके साथ प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित था ?
( a ) लीग राजनेताओं के साथ (
b ) कांग्रेस के
गरमपन्थी नेताओं के साथ
( c ) एंग्लो - इण्डियन प्रेस के साथ
( d ) पिछड़े वर्गों के साथ
उत्तर- ( d ) पिछड़े वर्गों के
साथ
व्याख्या –
* सन् 1932 ई ० के
साम्प्रदायिक निर्णय के अनुसार प्रत्येक अल्पसंख्यक सम्प्रदाय के परिषद में स्थान
निर्धारित कर दिये गये । उनके लिए निर्वाचन में अलग से प्रणालियाँ अपनाई गयो ।
गाँधीजी को इस निर्णय से बहुत दुख हुआ और उसके विरोध में उन्होंने अनशन किए । इसी
के परिणामस्वरूप गांधीजी और अम्बेडकर के बीच पूना समझौता हुआ जिसमें दलितों के लिए
अलग से आरक्षण दिया गया ।
स्रोत- आधुनिक भारत-
यशपाल एवं ग्रोवर
प्रश्न 12- निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का
अध्यक्ष नहीं बन सका ?
( a ) दादाभाई नौरोजी
( b ) गोपाल कृष्ण गोखले
( c ) बाल गंगाधर तिलक
( d ) ऐनी बेसेन्ट
उत्तर- ( c ) बाल गंगाधर तिलक
व्याख्या-
* बाल गंगाधर तिलक
गरम दल के नेता थे । परन्तु वे कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बन सके ।
प्रश्न 13- भारत सरकार अधिनियम , 1935 ई ० द्वारा
( a ) प्रेस पर से प्रतिबन्ध हटाया गया
( b ) प्रादेशिक स्वायत्तता लागू की गई ।
( c ) विदेशी व्यापार का उदारीकरण किया गया
( d ) महिलाओं को मताधिकार दिया गया ।
उत्तर- ( b ) प्रादेशिक
स्वायत्तता लागू की गई ।
व्याख्या-
* भारत सरकार
अधिनियम सन् 1935 द्वारा प्रादेशिक स्वायत्तता लागू की गई ।
स्रोत- आधुनिक भारत , आर० एल० शुक्ल
प्रश्न 14- चम्पारण , वारदोली तथा खेड़ा किस लिये विख्यात हुए ?
( a ) सन्त्रासवादी कार्य
( b ) साम्प्रदायिक दंगे
( c ) औद्योगिक हड़ताल
( d ) किसान विद्रोह
उत्तर- ( d ) किसान विद्रोह
व्याख्या –
* अंग्रेज शासक
चम्पारण के नील उत्पादकों के ऊपर अनेक किस्म का अत्याचार करते थे । गाँधीजी ने इन
किसानों की शिकायत से सारे देश को अवगत कराया । खेड़ा सत्याग्रह वास्तव में एक
बड़ा किसान सत्याग्रह था । वल्लभ भाई पटेल ने बारदोली में मालगुजारी न अदायगी का
आन्दोलन संगठित किया ।
स्रोत- आधुनिक भारत-
सुमित सरकार
प्रश्न 15- भारत छोड़ो आन्दोलन के समय क्या हुआ ?
( a ) नमक कानून तोड़ा गया
( b ) कोई भी कर नहीं दिया गया
( c ) कई सैनिक विद्रोह हुए
( d ) कई स्थानों में हिंसात्मक घटनाएँ हुई
उत्तर- ( d ) कई स्थानों में हिंसात्मक
घटनाएँ हुई
व्याख्या-
* सन् 1942 ई ० के भारत छोड़ो
आन्दोलन में कई स्थानों पर हिंसात्मक घटनाएं हुई ।
प्रश्न 16- संघ लोक सेवा आयोग की सिफारिश किसने की ?
( a ) मार्ले - मिण्टो
सुधार
( b ) मॉन्टफोर्ड सुधार
( c ) भारतीय अधिनियम
( d ) भारतीय संविधान , 1935 ई०
उत्तर- ( d ) ) भारतीय संविधान , 1935 ई०
व्याख्या-
* सन् 1935 के अधिनियम के
अन्तर्गत एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्य में प्रान्तीय लोक सेवा आयोग की स्थापना
का प्रावधान किया गया ।
प्रश्न 17- निम्नलिखित में से कौन क्रान्तिकारी नेता नहीं था ?
( a ) सुभाषचन्द्र बोस
( b ) चन्द्रशेखर आजाद
( c ) भगत सिंह
( d ) राजगुरु
उत्तर- ( a ) सुभाषचन्द्र बोस
व्याख्या-
* चन्द्रशेखर आजाद , भगत सिंह , राजगुरु आदि
क्रान्तिकारी नेता थे जबकि सुभाषचन्द्र बोस कांग्रेस के नेता थे बाद में उन्होंने
आजाद हिन्द फौज के द्वारा भारत को आजाद कराने में अहम् भूमिका अदा की ।
स्रोत- आधुनिक भारत , यशपाल एवं ग्रोवर
प्रश्न 18- गोपाल कृष्ण गोखले ने किसकी स्थापना की ?
( a ) डेक्कन एजूकेशन
सोसायटी
( b ) सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी
( c ) थियोसोफिकल सोसायटी
( d ) भारतीय जमींदारों की सोसायटी
उत्तर- ( b ) सर्वेन्ट्स ऑफ
इण्डिया सोसायटी
व्याख्या –
* गोपाल कृष्ण गोखले
ने सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी की स्थापना की । इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय
जनता के सच्चे हितों के प्रोत्साहन से राष्ट्रीय प्रचारक तैयार करना था ।
स्रोत- आधुनिक भारत-
यशपाल एवं ग्रोवर
प्रश्न 19- भारतीय नौसेना विद्रोह कब हुआ ?
( a ) 1942 ई ० में
( b ) 1944 ई ० में
( c ) 1946 ई ० में
( d ) 1947 ई ० में
उत्तर- ( c ) 1946 ई ० में
व्याख्या –
* 18 फरवरी सन् 1946 ई ० को भारतीय
नौसेना का विद्रोह हुआ ।
* बम्बई में एच० एम०
आई० एस० तलवार के 1100 नाविकों ने नस्लवादी भेदभाव व अखाद्य भोजन के प्रतिवाद में
हड़ताल कर दी ।
* इस विद्रोह की खबर
19 फरवरी को करांची
पहुँच गई , जिससे एच० एम० आई० एस० हिन्दुस्तान के कर्मचारियों ने भी हड़ताल कर दी
। पटेल के प्रयत्न से हड़ताल खत्म हुई ।
स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता
संघर्ष - विपिनचन्द्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें