*

MPPCS Pre 1997 – मुग़ल साम्राज्य | mughal samrajya

 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1997 

मुग़ल साम्राज्य  |  Mughal emperor

मध्यकालीन भारतीय इतिहास - Mughal Samrajya

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न 1 -  मध्य युग में किस शासक ने रुपिया नाम का सबसे पहले सिक्का चलाया ?

( a ) हुमायूँ

( b ) शेरशाह

( c ) अकबर

( d ) जहाँगीर


उत्तर- ( b ) शेरशाह

व्याख्या-

* सूरवंशी शासक शेरशाह ( 1540-45 ई ० ) ने चाँदी का रुपिया निकलवाया ।

* चाँदी का रुपिया 180 ग्रेन का था , जिसमें 175 ग्रेन विशुद्ध चाँदी थी जो 1835 ई ० तक ब्रिटिश काल में भी चला ।

* शेरशाह ने सोने , चाँदी , एवं ताँबे के मानक सिक्कों का विकास भी किया ।

स्रोत मध्यकालीन भारत- हरीशचन्द्र वर्मा

 

प्रश्न 2 -  फुतूहात - ए - आलमगीरी का लेखक कौन है ?

( a ) भीमसेन

( b ) राय वृन्दावन

( c ) हमीदुद्दीन खाँ

( d ) ईश्वरदास

 

उत्तर- ( d ) ईश्वरदास

व्याख्या

* फुतूहात - ए - आलमगीरी की रचना ईश्वरदास नागर ने की थी । इसमें औरंगजेब के 34 वें साल तक का इतिहास है । इसमें राजपूतों के , खासतौर से राठौड़ों के साथ औरंगजेब के सम्बन्धों का वर्णन विस्तार से किया गया है ।

स्रोत- मध्यकालीन भारत -2 , हरीशचन्द्र वर्मा

 

प्रश्न 3 -  कलकत्ता का संस्थापक कौन माना जाता है ?

( a ) रॉबर्ट क्लाइव

( b ) विलियम होथ

( c ) जॉब चार्नाक

( d ) जोसिया चाइल्ड

 

उत्तर- ( c ) जॉब चार्नाक

व्याख्या-

* जॉब चार्नाक अगस्त , 1690 ई ० में बंगाल आया । उसने सुतानाती में एक अंग्रेजी कोठी स्थापित की जो आगे चलकर कलकत्ता के रूप में विकसित हुआ ।

स्रोत- भारत का वृहत् इतिहास - 3 - मजूमदार , राय चौधरी दत्त

 

प्रश्न 4 - बहादुर राजपूत सरदार , जिसने मारवाड़ को औरंगजेब द्वारा कब्जा करने से बचाया , कौन था ?

( a ) राजसिंह

( b ) जयमल

( c ) जयसिंह

( d ) दुर्गादास

 

उत्तर - ( d ) दुर्गादास

 व्याख्या-

* मारवाड़ के सरदार दुर्गादास राठौड़ की मुगलों के साथ तीस वर्षीय उत्तराधिकार के लिए हुए संघर्ष में महत्त्वपूर्ण भूमिका ने उसे राजपूतों के इतिहास में सदैव के लिए अमर कर दिया ।

* कर्नल टाड ने दुर्गादास को ' राठौड़ों का यूलिसीज ' कहा ।

स्रोत- मध्यकालीन भारत- II - हरीशचन्द्र वर्मा

 

प्रश्न 5 -  अंग्रेजों ने मद्रास का पट्टा कहाँ के शासक से प्राप्त किया ?

( a ) चन्द्रगिरि

( b ) मैसूर

( c ) कर्नाटक

( d ) गोलकुण्डा

 

उत्तर- ( a ) चन्द्रगिरि

व्याख्या

* 1639 ई ० में फ्रान्सिस डे ने चन्द्रगिरि के राजा से , जो कि विध्वस्त विजयनगर साम्राज्य का राजप्रतिनिधि था , से मद्रास को पट्टे पर प्राप्त किया तथा वहाँ एक किलाबन्द कोठी बनायी , जिसका नाम फोर्ट सेण्ट जॉर्ज रखा गया ।

स्रोत - भारत का वृहत् इतिहास - 3 - मजूमदार , राय चौधरी , दत्त

 

प्रश्न 6 -  बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे ?

( a ) राजा जयसिंह

( b ) राजा मानसिंह

( c ) राजा बिहारीमल

( d ) राजा अमरसिंह

 

उत्तर- ( a ) ) राजा जयसिंह

व्याख्या-

* बिहारी राजा जयसिंह का दरबारी कवि था ।

 

प्रश्न 7 -  अंग्रेजों ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की ?

( a ) मद्रास

( b ) हुगली

( c ) सूरत

( d ) बम्बई

 

उत्तर - ( c ) सूरत

व्याख्या

* अंग्रेजों ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री सूरत में स्थापित की ।

 

प्रश्न 8 -  मुगल वास्तुकला में किन मुख्य शैलियों का सम्मिश्रण है ?

( a ) ईरानी और भारतीय शैली

( b ) तुर्की - अफगान शैली

( c ) तुर्की - ईरानी शैली

( d ) अरब भारतीय शैली

 

 उत्तर - ( a ) ईरानी और भारतीय शैली

व्याख्या

* मुगलकालीन स्थापत्य कला ईरानी एवं भारतीय शैली का सुसंस्कृत सम्मिश्रण थी ।

 

प्रश्न 9 -  टोडरमल की मुख्य उपलब्धि किस क्षेत्र में थी ?

( a ) सामाजिक सुधार

( b ) सैन्य विजय

( c ) राजस्व प्रशासन

( d ) ललित कला

 

उत्तर- ( c ) राजस्व प्रशासन

व्याख्या-

* राजा टोडरमल अकबर के दरबार में नवरत्नों में से एक था । टोडरमल मुगल सेवा में आने से पूर्व शेरशाह सूरी की सेवा में था ।

* 1582 ई ० में टोडरमल को अकबर द्वारा शाही दीवान नियुक्त किया गया ।

* टोडरमल को ' आइन - ए - दहसाला ' भूमि व्यवस्था का प्रवर्तक माना जाता है ।

स्रोत- मध्यकालीन भारत- हरीशचन्द्र वर्मा

 

प्रश्न 10 -  किस मुगल शासक के समय में मुगल साम्राज्य का विस्तार सबसे अधिक था ?

( a ) अकबर

( b ) जहाँगीर

( c ) शाहजहाँ

( d ) औरंगजेब

 

उत्तर - ( d ) औरंगजेब

व्याख्या-

* औरंगजेब का दो बार सिंहासनारोहण 1658 ई ० और 1659 ई ० में हुआ ।

* औरंगजेब एक कट्टर धार्मिक मुसलमान था । वह अपना गुजारा कुरानों की आयतें लिखकर चलाया करता था अतः उसे जिन्दापीर भी कहा जाता था ।

* औरंगजेब के शासनकाल में साम्राज्य का विस्तार चरमोत्कर्ष तक हुआ । इसका विस्तार उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में जिन्जि तथा पश्चिम में हिन्दुकुश से लेकर पूर्व में चटगाँव तक था ।

स्रोत- मध्यकालीन भारत - 2- हरीशचन्द्र वर्मा

 

प्रश्न 11 -  ग्राण्ड ट्रंक रोड का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ ?

( a ) शेरशाह

( b ) अकबर

( c ) शाहजहाँ

( d ) औरंगजेब

 

उत्तर- ( a ) शेरशाह

व्याख्या-

* ग्राण्ड ट्रंक रोड का निर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था ।

* यह बंगाल में सोनार गाँव से लेकर आगरा , दिल्ली होती हुई पंजाब में पेशावर तक जाती थी । इसे ' सड़क - ए - आजम ' कहा जाता था ।

स्रोत मध्यकालीन भारत- एल० पी० शर्मा

 

प्रश्न 12 -  दिल्ली का राज्य दोबारा प्राप्त करने के पश्चात् हुमायूँ कितने समय राज्य कर पाया ?

( a ) एक वर्ष

( b ) छ : माह

( c ) आठ माह

( d ) एक वर्ष छ : माह

 

उत्तर-( b ) छ : माह

व्याख्या

* सरहिन्द के युद्ध के बाद हुमायूँ ने जुलाई , 1555 ई ० में दिल्ली पर अधिकार कर लिया एवं 27 जनवरी , 1556 ई ० को उसकी मृत्यु हो गई । इस प्रकार वह कुल छ: माह के लगभग शासन कर सका ।

स्रोत मध्यकालीन भारत एल० पी० शर्मा

 

प्रश्न 13 -  मुस्लिम इतिहासकार जिसने अकबर को इस्लाम विरोधी कहा कौन था ?

( a ) खावन्द मीर

( b ) बदायूँनी

( c ) ख्वाजा निजामुद्दीन अहमद

( d ) नियामतुल्ला

 

उत्तर- ( b ) ) बदायूँनी

व्याख्या

* बदायूँनी ने अकबर की मुखालफत और उसके रवैये की काट को अपना मकसद बनाकर मुन्तखव- उत- तवारीख लिखा है ।

* उसके अनुसार अकबर व अबुल फजल ने इस्लाम दुश्मनी पर कमर बाँध ली थी ।

 

 प्रश्न 14 -  सर टामस किस मुगल शासक के काल में ब्रिटेन के राजदूत के रूप में आया ?

( a ) अकबर

( b ) जहाँगीर

( c ) औरंगजेब

( d ) फर्रुखसियर

 

उत्तर- ( b ) जहाँगीर

व्याख्या-

* सर टॉमस रो इंग्लैण्ड के शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था जो व्यापारिक सुविधा प्राप्त करने के लिए 1615 ई ० में मुगल शासक जहाँगीर के दरबार में आया था ।

स्रोत- मध्यकालीन भारत- एल० पी० शर्मा

 

प्रश्न 15 -  बाबर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी थी ?

( a ) फारसी

( b ) पुश्तो

( c ) तुर्की

( d ) अरबी

 

उत्तर- ( c ) तुर्की

व्याख्या

* बाबर ने अपनी आत्मकथा ' तुजुक - ए - बाबरी ' अथवा ' बाबरनामा ' तुर्की भाषा में लिखा जिसे तुर्की भाषा में साहित्य एवं इतिहास की दृष्टि से अद्वितीय स्थान प्राप्त है ।

* कालान्तर में बाबरनामा का फारसी में अनुवाद अब्दुर्रहीम खानखाना ने किया ।

स्रोत- मध्यकालीन भारत - एल० पी० शर्मा

 

प्रश्न 16 -  हैदराबाद राज्य का संस्थापक कौन था ?

( a ) नासिर जंग

( b ) मुजफ्फरजंग

( c ) चिनकुलिच खाँ

( d ) ज़ुल्फिकार खाँ

 

उत्तर- ( c ) चिनकुलिच खाँ

व्याख्या

* हैदराबाद की स्थापना निजाम - उल - मुल्क आसफ जहाँ अर्थात् चिनकिलिच खाँ ( असली नाम ) ने की ।

* 1713 ई ० से 1715 ई ० तक निजाम - उल - मुल्क पहली बार दक्कन का गवर्नर बना । मुगल शासक फर्रुखसियर ने उसे ' खान - ए - दौरा ' तथा ' निजाम - उल - मुल्क ' की उपाधियाँ दी थीं । 1720-22 ई ० में वह मुगल साम्राज्य का वजीर बना किन्तु दरबार का दूषित वातावरण छोड़कर 1723 ई ० में वह दक्कन चला गया तथा दक्कन के तत्कालीन मुगल सूबेदार मुबारिज खाँ को 11 अक्टूबर 1724 ई ० को ' सकूरखेड़ा ' के युद्ध में परास्त कर 1724 ई ० में स्वतन्त्र हैदराबाद की स्थापना की ।

स्रोत- मध्यकालीन भारत- II - हरीशचन्द्र वर्मा

 

प्रश्न 17 -  तृतीय पानीपत के युद्ध के समय मुगल सम्राट कौन था ?

( a ) अहमदशाह

( b ) बहादुरशाह

( c ) आलमगीर

( d ) शाहआलम द्वितीय

 

उत्तर - ( d ) शाहआलम द्वितीय

व्याख्या

* पानीपत का तृतीय युद्ध अहमदशाह अब्दाली एवं मराठों के बीच 1761 ई ० को हुआ था । जिसमें मराठों की भयंकर हार हुई ।

* इस समय मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय ( अलीगौहर ) ( 1759-1806 ई ० ) का शासनकाल था ।

* शाहआलम ने 1764 ई ० में बंगाल के नवाब मीर कासिम और अवध के नवाब शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजों के साथ बक्सर का युद्ध किया जिसमें इनकी पराजय हुई ।

स्रोत- आधुनिक भारत - यशपाल एवं ग्रोवर

 

प्रश्न 18 -  अवध के नवाब की प्रारम्भिक राजधानी कहाँ थी ?

 ( a ) मलीहाबाद

( b ) लखनऊ

( c ) फैजाबाद

( d ) महमूदाबाद

 

उत्तर- ( c ) फैजाबाद

व्याख्या-

* सआदत खाँ बुरहान- उल- मुल्क ( 1722-39 ई ० ) ने अवध राज्य की स्थापना की ।

* उसने 1723 ई ० में एक नवीन व्यवस्था ' राजस्व बन्दोबस्त ' लागू किया । उसने सेवावृत्ति के मामले में हिन्दू और मुस्लिम को बराबर का अधिकार प्रदान किया । अवध की प्रारम्भिक राजधानी ' फैजाबाद ' थी ।

स्रोत - भारत का वृहत् इतिहास - मजूमदार राय चौधरी , दत्त

 

प्रश्न 19 -  लालकुंवर नाम की गणिका किस मुगल शासक के समय में राजकाज में अति प्रभावशाली थी ?

( a ) मोहम्मद शाह

( b ) जहाँदारशाह

( c ) फर्रुखसियर

( d ) शाहआलम द्वितीय

 

उत्तर- ( b ) जहाँदारशाह

व्याख्या-

* जहाँदारशाह ( 1712- 13 ई० ) एक विलासप्रिय शासक था । जहाँदारशाह का लालकुंवर नामक एक वेश्या से प्रेम सम्बन्ध था जिसका बादशाह के निर्णयों पर काफी प्रभाव था । बादशाह ने लालकुंवर के रिश्तेदारों को ऊँचे - ऊंचे पद प्रदान कर रखे थे तथा राजदरबार को नाचने गाने का स्थान बना दिया था ।

* वास्तविक रूप से शासन का सारा भार जुल्फिकार के हाथ में था । उसने आमेर के राजा जयसिंह को ' मिर्जा राजा सवाई ' की उपाधि दी तथा उसे मालवा का सूबेदार बना दिया । जहाँदारशाह ने ' जजिया कर ' को समाप्त कर दिया ।

स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं ग्रोवर

 


2 टिप्‍पणियां: