*

MPPCS Pre 1997 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National Movement Quiz

 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा -1997 

 राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन | Indian National Movement 

आधुनिक भारतीय इतिहास

व्याख्यात्मक हल प्रश्न पत्र )

 

प्रश्न 1 -  भारत के नेताओं को राज्य सत्ता हस्तान्तरित किए जाने के प्रश्न पर बहस के दौरान ब्रिटिश पार्लियामेन्ट में एक राजनीतिज्ञ ने यह टिप्पणी की थी- अब तो सत्ता दुर्जनो , बदमाशों और लुटेरों के हाथ में चली जाएगी । ये आपस में खूब लड़ेंगे और भारत राजनीतिक झगड़ों में फँस जाएगा । यह ब्रिटिश राजनयिक कौन था ?

( a ) क्लीमेन्ट ऐटली

( b ) विस्काउन्ट टेम्पलवुड

( c ) विन्सटन चर्चिल

( d ) स्टैफर्ड क्रिप्स

 

उत्तर- ( c ) विन्सटन चर्चिल

व्याख्या -उपरोक्त कथन विन्सटन चर्चिल का था ।

 

प्रश्न 2 -  ब्रिटिश शासन काल में केवल एक ब्रिटिश सम्राट ने भारत आकर यहाँ दरबार किया था , वह था -

( a ) एडवर्ड छठा

( b ) एडवर्ड सातवाँ

( c ) जॉर्ज पांचवां

( d ) जॉर्ज छठा

 

उत्तर- ( c ) जॉर्ज पांचवां

 व्याख्या-

* जॉर्ज पंचम लॉर्ड हार्डिंग के शासनकाल में भारत आये थे ।

* 1911 ई ० में जॉर्ज पंचम् के स्वागत में दिल्ली में राज्याभिषेक दरबार हुआ ।

* 1911-12 ई ० में ही राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई ।

 

प्रश्न 3 -  किस अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान बनाने का लक्ष्य अन्तिम रूप से स्वीकार किया ?

( a ) दिसम्बर , 1920 ई ० , कलकत्ता

( b ) दिसम्बर , 1930 ई ० , इलाहाबाद

( c ) मार्च , 1940 ई ० , लाहौर

( d ) दिसम्बर 1913 ई ० , कराची

 

उत्तर- ( c ) मार्च , 1940 ई ० , लाहौर

व्याख्या

* मार्च , 1940 ई ० में मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में पाकिस्तान निर्माण का प्रस्ताव रखा गया ।

* इसका प्रारूप सिकन्दर हयात खॉ ने बनाया और फजलुल हक ने इसे प्रस्तुत किया ।

स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार

 

 

प्रश्न 4 -  मुस्लिम लीग ने अपने किस अधिवेशन में विभाजन करो और छोड़ो प्रस्ताव पारित किया ?

( a ) इलाहाबाद , दिसम्बर , 1930 ई ०

( b ) लाहौर , मार्च , 1940 ई ०

( c ) कराची , दिसम्बर , 1943 ई ०

( d ) बम्बई , जुलाई , 1946 ई ०

 

उत्तर- ( c ) कराची , दिसम्बर , 1943 ई ०

व्याख्या-

* कांग्रेस के ' भारत छोड़ो प्रस्ताव के विरुद्ध मुस्लिम लीग ने 1943 ई ० में ' विभाजित करो एवं छोड़ो ' प्रस्ताव रखा ।

स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं ग्रोवर

 

प्रश्न 5 -  बम्बई में रॉयल इण्डियन नेवी में विद्रोह कब आरम्भ हुआ था ?

 ( a ) 14 जून , 1945 ई ०

( b ) 19 फरवरी , 1946 ई ०

( c ) 20 फरवरी , 1947 ई ०

( d ) 3 जून , 1947 ई ०

 

उत्तर- ( b ) 19 फरवरी , 1946 ई ०

व्याख्या-

* रॉयल इण्डियन नेवी में विद्रोह की शुरूआत फरवरी , 1946 ई ० में हुई जब बम्बई में एच० एम० आई० एस० तलवार के 1100  नाविकों ने नस्लवादी भेदभाव एवं खराब भोजन के विरुद्ध हड़ताल कर दी ।

स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष - विपिनचन्द्र

 

प्रश्न 6 -  भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

( a ) राजेन्द्र प्रसाद

( b ) जवाहरलाल नेहरू

( c ) बी ० आर ० अम्बेडकर

( d ) बेनेगल राऊ

 

उत्तर- ( c ) बी ० आर ० अम्बेडकर

व्याख्या-

* भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डा ० भीमराव अम्बेडकर थे ।

 

प्रश्न 7 -  1942 ई ० के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान हजारीबाग सेन्ट्रल जेल की दीवार फांदकर आन्दोलन में भाग लेने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी समाजवादी नेता कौन थे ?

( a ) राममनोहर लोहिया

( b ) जयप्रकाश नारायण

( c ) अच्युत पटवर्धन

( d ) यूसुफ मेहरअली

 

उत्तर- ( b ) जयप्रकाश नारायण

व्याख्या

* 1942 ई ० के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान अच्युत पटवर्धन व लोहिया इत्यादि आन्दोलन के दौरान काफी सक्रिय रहे , जबकि जयप्रकाश नारायण जेल से भाग इस आन्दोलन में शरीक हुए |

स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष - विपिनचन्द्र

 

प्रश्न 8 -  सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का प्रभार कब सम्भाला था ?

( a ) जून , 1942 ई ०

( b ) सितम्बर , 1942 ई ०

( c )  फरवरी , 1943 ई ०

( d )  जुलाई , 1943 ई ०

 

उत्तर- ( d )  जुलाई , 1943 ई ०

व्याख्या

* 1 जुलाई , 1943 ई ० को सुभाषचन्द्र बोस टोकियो पहुचे एवं आई० एन० ए० तथा इण्डिपेन्डेस लीग का नेतृत्व सम्भाला ।

* आजाद हिन्द फौज की पहली डिवीजन का गठन सितम्बर 1942 ई ० में हुआ ।

स्रोत- आधुनिक भारत - यशपाल एवं ग्रोवर

 

प्रश्न 9 -  कांग्रेस नेता , जो लगातार छ : वर्षों तक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहे , कौन थे ?

( a ) दादाभाई नौरोजी

( b ) जवाहरलाल नेहरू

( c ) अबुल कलाम आजाद

( d ) राजेन्द्र प्रसाद

 

उत्तर- ( c ) अबुल कलाम आजाद

व्याख्या-

* आजाद कांग्रेस के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष ( 1923 ई ० दिल्ली ) बने ।

* द्वितीय विश्वयुद्ध की दौरान आजाद ( 1940-48 ई ० ) लगातार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे ।

स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं ग्रोवर

 

प्रश्न 10 -  सन् 1934 ई ० में कांग्रेस की नीतियों को समाजवादी दिशा देने के उद्देश्य से बने संगठित दल का नाम क्या था ?

( a ) क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी

( b ) कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी

( c ) किसान मजदूर पार्टी

( d ) फारवर्ड ब्लॉक

 

उत्तर-( b ) कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी

व्याख्या

* सन् 1934 , ई ० में आचार्य नरेन्द्रदेव , अच्युत पटवर्धन , जयप्रकाश नारायण , अशोक मेहता आदि के प्रयासों से कांग्रेस के भीतर ही कांग्रेस की नीतियों को समाजवादी दिशा देने के उद्देश्य से ' कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई । यह कांग्रेस के भीतर रहकर नेतृत्व की आलोचना करती थी ।

स्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार

 

प्रश्न 11 -  महात्मा गाँधी को चम्पारण चलकर नील उगाने वाले किसानों की दशा सुधारने की प्रार्थना किसने की थी ?

( a ) राजेन्द्र प्रसाद

( b ) जे ० बी ० कृपलानी

( c ) राजकुमार शुक्ल

( d ) श्रीकृष्ण झा

 

उत्तर- ( c ) राजकुमार शुक्ल

व्याख्या

* चम्पारण के एक किसान नेता राजकुमार शुक्ल ने गाँधीजी को सन् 1917 ई ० में बुलाया था ।

 

प्रश्न 12 -  देशभक्ति के गीत ' वन्दे मातरम् ' के रचयिता कौन है ?

( a ) स्वामी दयानन्द

(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी

( c ) रवीन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर- ( b ) बंकिम चन्द्र चटर्जी

व्याख्या -

* ' वन्दे मातरम ' बंकिम चन्द्र चटर्जी के उपन्यास ' आनन्द मठ ' से लिया गया है ।

* इस उपन्यास का कथानक बंगाल के संन्यासी विद्रोह ( 1770 ई ० ) पर आधारित है । यह गीत आगे चलकर भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का प्रेरक एवं मूल मन्त्र बना ।

 

प्रश्न 13 -  महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन को अध्यक्षता की थी ?

( a ) लखनऊ , 1916 ई ०

( b ) अमृतसर , 1919 ई ०

( c ) बेलगाँव , 1924 ई ०

( d ) कलकत्ता , 1928 ई ०

 

उत्तर- ( c ) बेलगाँव , 1924 ई ०

व्याख्या-

* महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बेलगाँव ( पूना ) 1924 ई ० के अधिवेशन की अध्यक्षता की ।

 

प्रश्न 14 -  भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई ?

( a ) इण्डियन काउन्सिल एक्ट , 1892 ई ०

( b ) काउन्सिल एक्ट 1909 ई ०

( c ) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट , 1919 ई ०

( d ) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट , 1935 ई ०

 

उत्तर- ( d ) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट , 1935 ई ०

व्याख्या

* 1935 के भारत शासन अधिनियम के नवे भाग द्वारा संघीय लोक सेवा आयोग की स्थापना की गई थी ।

स्रोत- भारत का वृहद् इतिहास - 3 - मजूमदार , चौधरी , दत्त

 

प्रश्न 15 -  महात्मा गाँधी की आत्मकथा मूल रूप से किस भाषा में लिखी गई थी ?

( a ) अंग्रेजी

( b ) गुजराती

( c ) मराठी

( d ) हिन्दी

 

उत्तर - ( a ) अंग्रेजी

व्याख्या-

* महात्मा गाँधी की आत्मकथा ' माई एक्सपेरिमेन्ट विद ट्रुथ  अंग्रेजी भाषा में लिखी गयी है ।

 

प्रश्न 16 -  " स्वतन्त्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा यह किसने कहा था ?

( a ) स्वामी दयानन्द

( b ) सुभाषचन्द्र बोस

( c ) लोकमान्य तिलक

( d ) भगत सिंह

 

उत्तर- ( c ) लोकमान्य तिलक

व्याख्या-

* उपरोक्त कथन लोकमान्य तिलक का है ।

 

प्रश्न 17 -  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

( a ) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

( b ) व्योमेशचन्द्र बनर्जी

( c ) दादाभाई नौरोजी

( d ) आनन्द मोहन बोस

उत्तर- ( b ) व्योमेशचन्द्र बनर्जी

 व्याख्या

* ' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ए ० ओ ० ह्यूम द्वारा 1885 ई ० में बम्बई के गोकुल तेजपाल संस्कृत विद्यालय में हुई ।

* व्योमेश चन्द्र बनर्जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे ।

* इस प्रथम अधिवेशन में 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं ग्रोवर

 

प्रश्न 18 -  वह मुस्लिम नेता , जिसने मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन ( 1930 ई० ) में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रथम बार मुसलमानों के लिए अलग से निवास - भूमि की वांछनीयता इंगित की थी-

( a ) मोहम्मद अली जिन्ना

( b ) मोहम्मद इकबाल

( c ) हसरत मोहानी

( d ) लियाकत अली

 

उत्तर- ( b ) मोहम्मद इकबाल

व्याख्या-

* अपने अध्यक्षीय भाषण में इकबाल ने कहा था कि " उत्तर - पश्चिम भारत का संगठित मुस्लिम राज्य के रूप में निर्माण ही मुझे मुसलमानों की अन्तिम नियति प्रतीत होती है ।

स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष विपिनचन्द्र

प्रश्न 19 -  अन्तरिम सरकार के काल में मुस्लिम लीग द्वारा पैदा की हुई परेशानियों से थककर एक वरिष्ठतम कांग्रेस नेता ने कहा था , " जिन्ना विभाजन चाहते हैं या नहीं , अब हम स्वयं विभाजन चाहते है " वह नेता थे -

( a ) वल्लभभाई पटेल

( b ) जवाहरलाल नेहरू

( c ) के ० एम ० मुंशी

( d ) जे ० बी ० कृपलानी

 

उत्तर- ( a )

व्याख्या-

* वल्लभभाई पटेल ( 1875-1950 ई ० ) अपने समय के प्रसिद्ध गुजराती बैरिस्टर थे ।

* सन् 1918 ई ० में ' खेड़ा सत्याग्रह ' में हिस्सा लेकर पटेल ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया ।

* ' बारदोली सत्याग्रह ' के दौरान बारदोली की औरतों ने पटेल को ' सरदार ' कहा ।

* पटेल ने ही मुस्लिम लीग द्वारा पैदा की हुई परेशानियों के कारण कहा था , " जिन्ना विभाजन चाहते हैं या नहीं , अब हम स्वयं विभाजन चाहते हैं ।

स्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल एवं ग्रोवर

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें