नमस्कार दोस्तों , इस पोस्ट में UPSC (Prelims) IAS – 2008 – राष्ट्रीय आंदोलन एवं स्वतंत्रता संघर्ष से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या मानक पुस्तकों से लिया गया
है |
छात्रों से अनुरोध है कि वो व्याख्या को भी पढ़ें
क्योंकि ये परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं |
जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC,
Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI,
CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal ,
VDO etc. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए “ IAS Pre 2008 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष “ के History Quiz रामबाण साबित होगी |
Written by : Arvind Kushwaha
UPSC (Prelims) IAS – 2008 - Solved Questions With Explanations
राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष | National Movement and Freedom Struggle
प्रश्न 1 - वर्ष 1946 में स्थापित अन्तरिम ( Interim ) सरकार में निम्नलिखित में से किसके पास
रक्षा विभाग था ?
( a ) वल्लभ भाई पटेल ( b ) जगजीवन राम
( c ) बलदेव
सिंह ( d ) आसफ अली
उत्तर- ( c )
● व्याख्या – वर्ष 1946 में स्थापित अन्तरिम सरकार में बलदेव
सिंह को रक्षा विभाग सौपा गया था ।
* 2 सितम्बर , 1946 को जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय अन्तरिम मन्त्रिमण्डल का गठन
हुआ ।
अन्तरिम मन्त्रिमण्डल ( सरकार ) विभाग
* पण्डित जवाहर लाल नेहरू - कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष
* सरदार वल्लभ भाई पटेल - गृह , सूचना
एवं प्रसारण
* बलदेव सिंह - रक्षा विभाग
* जॉन मथाई - उद्योग तथा आपूर्ति विभाग
* सी ० राजगोपालाचारी - शिक्षा विभाग
* सी०एच०भाभा - खान तथा
बंदरगाह
* राजेन्द्र प्रसाद - खाद्य एवं आपूर्ति
* अरुणा आसफ अली - रेलवे विभाग
* जगजीवन राम - श्रम विभाग
लीग के सदस्य
* लियाकत अली खाँ - वित्त विभाग
* आई०आई० चुन्दरीगर - वाणिज्य विभाग
* जागेन्द्र नाथ मण्डल
- विधि विभाग
* गजनफर अली खाँ - स्वास्थ्य विभाग
* अब्दुल रब नस्तर - संचार विभाग
स्त्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास - यशपाल एवं
प्रोवर
प्रश्न 2 - निम्नलिखित में से किसने , 1945 ई ० के प्रान्तीय विधानसभा चुनावों के
बाद पंजाब में मन्त्रिपरिषद् का गठन किया ?
( a ) फजलुल
हक ( b ) सिकन्दर हयात खाँ
( c ) खिज्र
हयात खाँ ( d ) लियाकत
अली खाँ
उत्तर- ( c )
व्याख्या –
* पंजाब में यद्यपि मुस्लिम लीग सबसे
बड़े दल के रूप में आगे आई , परन्तु
हिन्दू , सिख और यूनियनिस्ट दल के हिन्दू और
मुसलमान विधायकों ने एक मिला - जुला मन्त्रिमण्डल ' मलिक खिज्र हयात खाँ ' के
नेतृत्व में बनाया ।
* शेष आसाम बिहार , उत्तर प्रदेश , उत्तर पश्चिमी सीमा प्रान्त , बम्बई , मद्रास , मध्य प्रान्त और उड़ीसा में कांग्रेस
के मन्त्रिमण्डल बनाए गए ।
स्त्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास - यशपाल एवं
प्रोवर
प्रश्न 3 -
निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार था ?
( a ) डॉ० वी०आर० अम्बेडकर
( b ) के ० एम ० मुन्शी
( c ) सर
बी ० एन ० राव ( d ) टी०
टी० कृष्णमाचारी
उत्तर- ( c )
व्याख्या- संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार के
रूप में ' सर बी० एन० राव ' की नियुक्ति की थी । इनके द्वारा तैयार
किए गए संविधान के प्रारूप पर विचार - विमर्श करने के लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त , 1947 को एक संकल्प पास करके प्रारूप समिति का गठन किया गया । इसमें
अध्यक्ष के रूप में डॉ ० भीमराव अम्बेडकर को चुना गया ।
प्रारूप समिति के सदस्य
1. डॉ० भीमराव अम्बेडकर- अध्यक्ष
2. एन० गोपाल स्वामी आयंगर
3. ए० के० अय्यर
4. कन्हैया लाल मणिक लाल मुन्शी
5. सैयद मुहम्मद सादुल्ला
6. ए० एम० माधव ( इन्हें बी ० एल ० मित्र के स्थान पर नियुक्त किया गया
था )
7. डी ० पी ० खेतान ( 1948 ई
० में इनकी मृत्यु के उपरान्त टी ० टी ० कृष्णमाचारी को सदस्य बनाया गया ।
स्त्रोत- आधुनिक भारत - सुमित सरकार
प्रश्न 4 -
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. जे० बी० कृपलानी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद जनसंघ की स्थापना
की ।
2. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू मन्त्रिमण्डल से त्यागपत्र देने के
बाद किसान मजदूर प्रजा पार्टी की स्थापना की ।
उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से
सही है / है ?
( a ) केवल 1 ( b ) केवल 2
( c ) 1 और 2 दोनों ( d ) न तो 1 और न ही 2
उत्तर - ( d )
व्याख्या-
* जे ० बी ० कृपलानी ने कांग्रेस पार्टी
छोड़ने के बाद जून 1951 ई ० में किसान मजदूर प्रजा पार्टी की
तथा डॉ ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अक्टूबर 1951 ई
० में जनसंघ पार्टी की स्थापना की ।
स्त्रोत- स्वतन्त्रता के बाद भारत- विपिन
चन्द्र
प्रश्न 5 -
निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रतिबन्ध
लगाया था तथा उसके 1,20,000 से अधिक सदस्य गिरफ्तार किए गए थे ?
( a ) लॉर्ड रीडिंग ( b ) लॉर्ड इर्विन
( c ) लॉर्ड
विलिंग्डन ( d ) लॉर्ड
लिनलिथगो
उत्तर- ( c )
व्याख्या –
* लार्ड विलिंग्डन के शासनकाल ( 1931-1934 ई ० ) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पर प्रतिबन्ध लगाया गया तथा उसके 1,20,000 से अधिक सदस्य गिरफ्तार किए गए थे , क्योंकि द्वितीय गोलमेज सम्मेलन से लौटने के बाद महात्मा गाँधी ने
सविनय अवज्ञा आन्दोलन पुनः प्रारम्भ किया था ।
* जिस समय आन्दोलन अपने चरम पर था उसी
समय ब्रिटिश प्रधानमन्त्री रैम्जे मैकडोनाल्ड ने अपना प्रसिद्ध साम्प्रदायिक पंचाट
( अधिनिर्णय ) की घोषणा कर आन्दोलन की दिशा बदल दी ।
स्त्रोत- आधुनिक भारत - सुमित सरकार
प्रश्न 6 -
निम्नलिखित में से किस एक देशी रियासत के संविधान का प्रारूप महात्मा गाँधी
द्वारा तैयार किया गया था ?
( a ) आन्ध्र ( b ) बड़ौदा
( d ) मैसूर
( c ) जामनगर
उत्तर- ( b )
व्याख्या- देशी रियासत बड़ौदा के संविधान का
प्रारूप महात्मा गाँधी द्वारा तैयार किया गया था ।
स्त्रोत- आधुनिक भारत - सुमित सरकार
प्रश्न 7 -
निम्नलिखित में से किस एक की रचना एनी बेसेन्ट ने नहीं की थी ?
( a ) हाउ इण्डिया फॉट फॉर फ्रीडम
( b ) द
फ्यूचर ऑफ इण्डियन पॉलिटिक्स
( c ) द
केस फॉर इण्डिया
( d ) इण्डिया
ओल्ड एण्ड न्यू
उत्तर - ( d )
व्याख्या-
* पुस्तक ' इण्डिया ओल्ड एण्ड न्यू ' वेलेन्टाइन शिरोल द्वारा लिखी गई है ।
* एनी बेसेन्ट एक आयरिश महिला थीं । 1907 ई ० में इन्हें भारत स्थित थियोसोफिकल
सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया । इन्होंने बनारस में सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेज की
स्थापना की ।
* 1916 ई
० में इन्होंने भारत में होमरूल लीग की स्थापना की ।
* 1917 ई
० में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन का एनी बेसेन्ट को प्रथम महिला अध्यक्ष होने का
गौरव प्राप्त हुआ ।
* एनी बेसेन्ट की पुस्तकें हाउ इण्डिया
फॉट फॉर फ्रीडम, रिलिजस प्रॉब्लम इन इण्डिया, द फ्यूचर ऑफ इण्डियन पॉलिटिक्स , द केस फॉर इण्डिया
* इसके अतिरिक्त न्यू इण्डिया तथा
कामनवील अखबार का प्रकाशन भी किया
स्त्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास - यशपाल एवं
प्रोवर
प्रश्न 8 -
भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष के सन्दर्भ में ' विद्युत वाहिनी ' नामक
सैन्य संगठन निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध था ?
( a ) प्रति सरकार
( b ) ताम्रलिप्त
जातीय सरकार
( c ) हिन्दुस्तान
सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
( d ) स्वदेश
बान्धव समिति
उत्तर- ( b )
व्याख्या-
* भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष के सन्दर्भ
में ' विद्युत वाहिनी ' नामक सैन्य संगठन का सम्बन्ध
ताम्रलिप्त जातीय सरकार से था ।
* बंगाल के मिदनापुर जिले में 1942 ई ० में भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान
तामलुक या ताम्रलिप्ति में गठित सरकार जातीय सरकार के नाम से जानी जाती है , जिसका अस्तित्व 1944 ई ० तक रहा ।
स्त्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष - विपिन
चन्द्र
प्रश्न 9 -
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. सर तेज बहादुर सप्रू ने तथा सर मुहम्मद शफी ने प्रथम गोलमेज
कॉन्फ्रेंस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में भागीदारी की ।
2. महात्मा गाँधी ने द्वितीय गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में भागीदारी की ।
उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से
सही है / हैं ?
( a ) केवल 1 ( b ) केवल
2
( c ) 1 और 2 दोनों ( d ) न तो 1 और न ही 2
उत्तर - ( b )
व्याख्या –
* प्रथम गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस ने
भाग नहीं लिया था ।
* सर तेज बहादुर सप्रू तथा सर मुहम्मद
शफी ने प्रथम गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था , किन्तु
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में नहीं । सर तेज बहादुर सप्रू तथा मुहम्मद शफी क्रमश : इण्डियन लिबरल फेडरेशन
एवं मुस्लिम लीग के प्रतिनिधि थे ।
* द्वितीय गोलमेज सम्मेलन लन्दन में 7 सितम्बर , 1931 से 1 दिसम्बर ,
1931 तक चला । इसमें
कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में गांधीजी ने भाग लिया था ।
* द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में मदनमोहन
मालवीय और एनी बेसेन्ट ने खुद के खर्चे पर हिस्सा लिया था ।
* द्वितीय गोलमेज सम्मेलन साम्प्रदायिक
समस्या पर विवाद के कारण पूरी तरह असफल रहा । दलित नेता भीमराव अम्बेडकर ने दलितों
के पृथक निर्वाचन मण्डल की सुविधा की माँग की , जिसे
गाँधीजी ने अस्वीकार कर अन्ततः साम्प्रदायिक गतिरोध के कारण सम्मेलन को 1 दिसम्बर को समाप्त घोषित कर दिया ।
स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष विपिन
चन्द्रा
प्रश्न 10 -
निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1911
में सोशल सर्विस लीग की स्थापना की , जिसका
उद्देश्य आम जनता के लिए जीवन यापन तथा कार्य की बेहतर स्थितियाँ उपलब्ध करवाना था
?
( a ) जी ० के ० गोखले ( b ) एम ० जी ० रानाडे
( c ) एन
० एम ० जोशी ( d ) श्रीनिवास शास्त्री
उत्तर- ( c )
व्याख्या –
* नारायण मल्हार जोशी ( एन ० एम ० जोशी )
ने वर्ष 1911 में सोशल सर्विस लीग की स्थापना की , जिसका उद्देश्य आम जनता के लिए जीवन
यापन तथा कार्य की बेहतर स्थितियाँ उपलब्ध करवाना था ।
स्त्रोत- आधुनिक भारत- सुमित सरकार
प्रश्न 11 -
भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से किसने ' द इण्डियन सोशियोलोजिस्ट ' नामक पत्रिका शुरू की ?
( a ) दादाभाई नौरोजी ( b ) भीकाजी
कामा
( c ) श्यामजी
कृष्ण वर्मा ( d ) जतिन्द्रनाथ
मुखर्जी
उत्तर- ( c )
व्याख्या-
* भारतीय स्वतन्त्रता संघर्ष के दौरान
श्यामजी कृष्ण वर्मा ने '
द इण्डियन सोशियोलोजिस्ट ' नामक पत्रिका शुरू की ।
* इन्होंने , जनवरी , 1905 ई ० में लन्दन में ' इण्डिया
होमरूल सोसायटी ' की स्थापना की तथा 1905 ई ० में ही इण्डिया हाउस का निर्माण
करवाया ।
स्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास - यशपाल एवं
ग्रोवर
प्रश्न 12 -
निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना इल्बर्ट बिल आन्दोलन के परिणामस्वरूप
हुई ?
( a ) इण्डियन एसोसिएशन
( b ) ऑल
इण्डिया नेशनल कॉन्फ्रेंस
( c ) ब्रिटिश
इण्डियन एसोसिएशन
( d ) जातीय
सभा
उत्तर - ( b )
व्याख्या –
* इल्बर्ट बिल आन्दोलन के परिणामस्वरूप ' ऑल इण्डिया नेशनल कॉन्फ्रेंस ' की स्थापना हुई थी । इल्बर्ट बिल विवाद
के दौरान अपने पत्र ' बंगाली ' में कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जे० . एफ० मारिश की आलोचना करने के कारण
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी को 5
मई , 1883 ई ० को गिरफ्तार कर लिया गया ।
* 1883 ई ० में सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
कलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की स्थापना की ।
* 1883 के दिसम्बर में पहली भारतीय राष्ट्रीय
कॉन्फ्रेंस बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता आनन्द मोहन बोस ने की ।
* द्वितीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कलकत्ता
में क्रिसमस के सप्ताह में नियोजित की गई , लेकिन
शीघ्र ही वह संस्था ' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विलय कर
दी गई ।
स्त्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास - यशपाल एवं
ग्रोवर
प्रश्न 13 -
निम्नलिखित में से कौन , इण्डियन
ट्रेड यूनियन कांग्रेस का 1920
ई ० में प्रथम अध्यक्ष था ?
( a ) बिपिन चन्द्र पाल ( b ) चित्तरंजन दास
( c ) लाला
लाजपत राय ( d ) डॉ
० राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर- ( c )
व्याख्या –
* 1920 ई ० में एम० एन० जोशी , जोसेफ बैप्टिस्ट तथा लाला लाजपत राय के
प्रयासों से ' अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस ' ( एटक ) की स्थापना हुई ।
* इस संस्था के प्रथम अध्यक्ष लाला लाजपत
राय थे , इसका प्रथम सम्मेलन बम्बई में हुआ था ।
स्त्रोत- आधुनिक भारत का इतिहास - यशपाल एवं
प्रोवर , पृष्ठ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें