*

IAS Prelims 2007 – राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष - National Movement Solved Question

 

नमस्कार दोस्तों , इस पोस्ट में UPSC (Prelims) IAS – 2007 – राष्ट्रीय आंदोलन एवं  स्वतंत्रता संघर्ष से आये हुए प्रश्नों को व्याख्या सहित हल किया गया है | प्रश्नों का व्याख्या मानक पुस्तकों से लिया गया है |

छात्रों से अनुरोध है कि वो व्याख्या को भी पढ़ें क्योंकि ये परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं |

जो Students Civil services, Railway, UPSC, SSC, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam , Lekhpal , VDO  etc.   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके  लिए   “ IAS Pre 2007 - राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष  “  के History Quiz   रामबाण साबित होगी  |

Written by : Arvind Kushwaha

UPSC (Prelims) IAS – 2007 - Solved Questions With Explanations

राष्ट्रीय स्वतंत्रता संघर्ष | National Movement and Freedom Struggle

 

 

प्रश्न 1 - निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1940 में रैडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का संघटन किया था ?

( a ) अजीत रॉय         ( b ) एम ० एन ० रॉय    

( c ) रास बिहारी बोस   ( d ) सुभाष चन्द्र बोस

 

उत्तर- ( b )

व्याख्या – 

* द रैडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना 1940 ई ० में बंगाल में एम० एन० रॉय द्वारा की गयी ।

स्त्रोत- आधुनिक भारत - रामलखन शुक्ला

 

प्रश्न 2 - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. चित्तरंजन दास गैर सरकारी जलियांवाला बाग जाँच कमेटी के एक सदस्य थे ।

2. सुभाष चन्द्र बोस , मोतीलाल नेहरू कमेटी के एक सदस्य थे , जो कांग्रेस द्वारा स्वतन्त्र भारत के लिए एक संविधान तैयार करने के लिए नियुक्त की गई थी ।

उपरोक्त कथनों में से कौन - सा / से सही है / है ?

( a ) केवल 1                 ( b ) केवल 2

( c ) 1 और 2 दोनों     ( d ) न तो 1 और न ही 2  

 

उत्तर- ( c )

व्याख्या

* 1919 ई ० में जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की जाँच के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा हण्टर कमेटी का गठन किया गया जबकि कांग्रेस की ओर से भी एक कमेटी का गठन किया गया , जिसके सदस्य निम्नलिखित थे

मदन मोहन मालवीय ( अध्यक्ष ) , महात्मा गाँधी ,  मोतीलाल नेहरू ,  अब्बास तैयब जी ,  सी० आर० दास,  पुपुल जयकर

* 1927 ई ० में कांग्रेस के मद्रास अधिवेशन में तय किया कि अन्य राजनीतिक दलों की सहमति से स्वतन्त्र भारत के लिए संविधान का मसौदा बनाया जाए । मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई , जिसके सदस्य अली इमाम , शोएब कुरैशी , एम० एस० अणे , एम० आर० जयकर , मंगल सिंह , तेजबहादुर सुप्रू , एन ० एम ० जोशी , जी ० पी ० प्रधान तथा सुभाष चन्द्र बोस थे ।

स्त्रोत- आधुनिक भारत - रामलखन शुक्ला

 

प्रश्न 3 -  निम्नलिखित में से किस एक ने वर्ष 1877-78 में सिविल सेवाओं के मुद्दे पर पहला अखिल भारतीय आन्दोलन संघटित किया ?

( a ) पूना सार्वजनिक सभा   ( b ) इण्डियन एसोसिएशन

( c ) मद्रास महाजन सभा   ( d ) बॉम्बे प्रेसीडेन्सी एसोसिएशन

 

उत्तर- ( b )

व्याख्या

* इण्डियन लीग की स्थापना के एक वर्ष के भीतर ही 26 जुलाई , 1876 ई ० को इसका स्थान इण्डियन एसोसिएशन ने ले लिया , जिसे सुरेन्द्रनाथ बनर्जी एवं आनन्द मोहन बोस ने किया । इसका उद्देश्य मध्यम वर्ग के साथ - साथ साधारण वर्ग को भी इसमें सम्मिलित करना था । कालान्तर में इस संगठन ने सिविल सर्विस आन्दोलन चलाया , जिसे भारतीय जनपद सेवा आन्दोलन कहा जाता है । इसके अतिरिक्त वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट , आर्म्स ऐक्ट और इसके विरोध में आन्दोलन चलाया गया ।

स्त्रोत- आधुनिक भारत- रामलखन शुक्ला

 

प्रश्न 4 - निम्नलिखित में से किसने ' वॉयस ऑफ इण्डिया ' नामक समाचार पत्र प्रारम्भ किया ?

( a ) भीकाजी कामा     ( b ) दादाभाई नौरोजी

( c ) लाला हरदयाल   ( d ) वी ० डी ० सावरकर

 

उत्तर- ( b ) दादाभाई नौरोजी

 

प्रश्न 5 - निम्नलिखित में से कौन आई० एन० ए० अधिकारी कैप्टन पी० के० सहगल , कैप्टन शाहनवाज खान तथा कैप्टन जी० एस० ढिल्लों के मुकदमे में उनके बचाव पक्ष में आए ?

( a ) भूलाभाई देसाई      ( b ) मदन मोहन मालवीय  

( c ) डॉ० सैफुद्दीन किचलू.  ( d ) गणेश वासुदेव मावलंकर

 

उत्तर- ( a )

व्याख्या

* आजाद हिन्द फौज के गिरफ्तार सैनिकों एवं अधिकारियों पर अंग्रेज सरकार द्वारा दिल्ली के लाल किले में नवम्बर , 1945 में मुकदमे चलाए गए ।

* इस मुकदमे के मुख्य अभियुक्त तीन अधिकारी मेजर शाहनवाज खाँ , कर्नल प्रेम सहगल और कर्नल गुरुदयाल सिंह ढिल्लों पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया ।

* इनके बचाव के रूप में कांग्रेस ने ' आजाद हिन्द फौज बचाव समिति का गठन किया , जिसमें भूलाभाई देसाई के नेतृत्व में तेज बहादुर सप्रू , कैलाशनाथ काटजू , अरुणा आसफ अली और जवाहरलाल नेहरू प्रमुख वकील थे । विवश होकर तत्कालीन वायसराय लॉर्ड वेवेल ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर इनकी मृत्युदण्ड की सजा माफ कर दो ।

स्त्रोत- आधुनिक भारत- यशपाल ग्रोवर

 

प्रश्न 6 - निम्नलिखित में से कौन ताम्रलिप्त जातीय सरकार का , जो भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान तामलुक में राष्ट्रवादियों द्वारा स्थापित एक समानान्तर सरकार थी , सर्वाधिनायक अथवा सर्वोच्च नेता था ?

( a ) अजय मुखोपाध्याय    ( b ) सुशील चन्द्र धारा

( c ) मातंगिनी हाजरा     ( d ) सतीश चन्द्र सामन्त

 

उत्तर - ( d )

व्याख्या-

* भारत छोड़ो आन्दोलन की एक विशेषता यह थी कि इस दौरान देश के कुछ भागों में समानान्तर सरकारों की स्थापना हुई । बंगाल के मिदनापुर जिले के तामलुक में गठित राष्ट्रीय सरकार 1944 ई ० तक चलती रही , यहाँ की सरकार जातीय सरकार कहलाती है ।

* तामलुक की 73 वर्षीय विधवा ' मातंगिनी हाजरा ने गोली लग जाने के बाद भी राष्ट्रीय तिरंगे को ऊँचा रखा था । इसके नेता सतीश चन्द्र सामन्त थे ।

स्रोत- भारत का स्वतन्त्रता संघर्ष - विपिन चन्द्र

 

प्रश्न 7 - निम्नलिखित में से किसने 1893-94 में ' न्यू लैम्प्स फॉर ओल्ड ' नाम से लिखी गई लेख - श्रृंखला में उदारवादी राजनीति की पहली व्यवस्थित आलोचना की थी ?

( a ) अरविन्द घोष       ( b ) बाल गंगाधर तिलक

( c ) सतीश चन्द्र मुखर्जी   ( d ) लाला लाजपत राय

 

उत्तर- ( a )

व्याख्या - नरमदलीय राजनीति की सर्वप्रथम व्यवस्थित समीक्षा 1893-94 ई ० में आरम्भ हुई । अरविन्द घोष ने ' न्यूलैप्स फॉर ओल्ड ' शीर्षक के अन्तर्गत लेखों की एक श्रृंखला प्रकाशित की ।

 

प्रश्न 8 - निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी स्टीम नेविगेशन कम्पनी की स्थापना की ?

( a ) ए० डी० श्रॉफ                 ( b ) हरिसर्वोत्तम राव

( c ) वी० ओ० चिदम्बरम पिल्लै    ( d ) वालचन्द्र हीराचन्द

 

उत्तर- ( c )

व्याख्या-

भारत में आधुनिक उद्योगों का जन्म 1850 ई ० में हुआ । पहली बार आधुनिक इस्पात तैयार करने का प्रयास 1830 ई ० के आस - पास किया गया था । लौह उद्योग के क्षेत्र में अगला प्रयास 1907 ई ० में टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना के रूप में हुआ तथा वी०ओ० चिदम्बरम पिल्लै के द्वारा स्वदेशी स्टीम नेवीगेशन कम्पनी की स्थापना की गयी । स्त्रोत आधुनिक भारत गजेटियर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें