वायुमंडल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न –
परीक्षा की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण
1. वायुमंडल के उपरी परत के अध्ययन को क्या कहते है
उ० - Aerology – वायुविज्ञान
2. वायुमंडल के निचली परत के अध्ययन को क्या कहते है
उ० - Meteorology- ऋतु
विज्ञान
3. नाइट्रोजन गैस की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है
उ० - 78.07 प्रतिशत
4. आक्सीजन गैस की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है
उ० - 20.93 प्रतिशत
5. कार्बन डाई आक्साइड गैस की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है
उ० - 0.03 प्रतिशत
6. आर्गन गैस की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है
उ० - 0.93 प्रतिशत
7. कौन सी गैस ग्रीन हाउस के लिए उतरदायी होती है
उ० - कार्बन डाई आक्साइड गैस
8. पृथ्वी का ताप बढाने वाले कौन कौन सी गैस उतरदायी
होती है
उ० - कार्बन डाई आक्साइड गैस एवं जलवाष्प
9. वायुमंडल की कितनी परतें होती हैं
उ० - वायुमंडल की 5 परतें होती हैं
क्षोभमण्डल- Trophosphere
समताप मण्डल - Stratosphere
ओजोनोमंडल - Ozonosphere
आयन मण्डल - Ionosphere
बाह्य मण्डल –Exosphere
10. वायुमंडल का सबसे निचला परत कौन सा होता है
उ० - क्षोभमण्डल- क्षोभमण्डल की ऊँचाई ध्रुवों पर 8 km तथा विषुवत रेखा पर 18 km होती है | सभी वायुमंडलीय घटनाये इसी मण्डल में होती हैं
11. क्षोभमण्डल को और किस नाम से जाना जाता है
उ० - संवहन मण्डल तथा अधोमंडल
12. ध्रुवों पर सबसे अधिक मोटाई किस मण्डल की होती है
उ० - समताप मण्डल – विषुवत रेखा पर इस मण्डल का लोप
हो जाता है
13. किस मण्डल में वायुयान उड़ाने को आदर्श माना जाता
है
उ० - समताप मण्डल
14. किस मण्डल में विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण
होता है
उ० - समताप मण्डल – इसी कारणऐसे मुलाभ मेघ भी कहा
जाता है
15. ओजोन परत को नष्ट करने वाली गैस कौन सी है
उ० - CFC – Cloro FloroFloro
Carbon
16. CFC में उपस्थित सक्रीय गैस कौन सी है
उ० - Chlorine
gas
17. ओजोन परत की मोटाई नापने में किसका प्रयोग किया
जाता है
उ० - डाब्सन इकाई
18. किस मण्डल पर रेडियो, टेलीविजन,टेलीफोन एवं रडार
आदि की सुविधायें प्राप्त होती है
उ० - आयन मण्डल
19. किस मण्डल पर हाइड्रोजन एवं हीलियम गैसों की
प्रधानता होती है
उ० - बाह्य मण्डल
20. बाह्य मण्डल की प्रमुख विशेषता क्या होती है
उ० - इसकी प्रमुख विशेषता इसमें औरोरा आस्ट्रलिस तथा
औरोरा बौरियालिस की होने वाली घटनाये हैं
21. ओरोरा का शाब्दिक अर्थ क्या होता है
उ० - परत: काल
22. बौरियालिस तथा आस्ट्रलिस का शाब्दिक अर्थ क्या
होता है
उ० - उतरी एवं दक्षिणी
23. ओजोन परत अवस्थित हॉट है
उ० - समताप मण्डल
24. रेडियो की लघु तरंगे आयन मण्डल के किस परत से परावर्तित
होकर धरातल तक पहुचती है
उ० - F layer
25. रेडियो की दीर्घ तरंगे आयन मण्डल के किस परत से परावर्तित
होकर धरातल तक पहुचती है
उ० - D Layer
26. वायुमंडल में सर्वाधिक स्थाई तत्व है
उ० - जलवाष्प
27. पृथ्वी के वायुमंडल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है
उ० - 97 प्रतिशत
28. वायुमंडल के किस भाग में जलवाष्प की कुल 90 प्रतिशत
भाग का भाग विद्यमान रहता है
उ० - क्षोभमण्डल
29. मेघ गर्जन वायुमंडल के किस भाग में होता है
उ० - क्षोभमण्डल
30. पृथ्वी के वायुमंडल का सर्वाधिक घन्त्व कहाँ पर होता
है
उ० - क्षोभमण्डल
31. क्षोभमण्डल की ऊँचाई वृद्धि किस ऋतु में घटित
होती है
उ० - ग्रीष्म ऋतु
32. क्षोभमण्डल की धरती से अधिकतम ऊँचाई
कितनी है
उ० - 18 km
33. किस मण्डल को रसायन मण्डल का भाग माना जाता है
उ० - ओजोन मण्डल
34. वायुमंडल में सबसे ज्यादा जड़ या आलसी तत्व कौन है
उ० - आर्गन
35. ओजोन परत पृथ्वी से कितनी ऊँचाई पर है
उ० - 20 km
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें