UPSSSC
परीक्षा
में प्राचीन
इतिहास से पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न – व्याख्या सहित
प्र०1 - ' महाजनी प्रथा ' का सर्वप्रथम उल्लेख निम्नलिखित में से
किस प्राचीन ग्रंथ में हुआ है ?
( a ) शतपथब्राम्हण
( b ) उपनिषद
( c ) रामायण
( d ) महाभारत
UPSSSC चक .लेखपाल 2015
Ans : ( a )
शतपथब्राम्हण
महाजनी प्रथा का उल्लेख सर्वप्रथम
शतपथब्राम्हण में मिलता है । शतपथ ब्राम्हण शुक्ल यजुर्वेद का ब्राम्हण ग्रंथ सबसे
प्राचीन ब्राम्हण ग्रंथ है इसके लेखक स्वयं ऋषि याज्ञवल्क्य जी थे ।
प्र०2 - ' सत्यमेव जयते ' महावाक्य कहाँ से उद्धृत है ?
( a ) शतपथ ब्राह्मण से
( b ) ईशोपनिषद से
( c ) मुंडक उपनिषद से
( d ) महाभारत से
UPSSSC गन्ना पर्यवेक्षक , 2016
Ans : ( c ) मुंडक उपनिषद से
' सत्यमेव जयते ' मुण्डकोपनिषद् से लिया गया है इसी
उपनिषद में यज्ञ की तुलना टूटी नाव से की गई है । मुण्डकोपनिषद , अथर्ववेद से संबंधित है । यह भारत का
आदर्श वाक्य है । सत्यमेव जयते उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सारनाथ में 250 ई . पूर्व मौर्य सम्राट द्वारा बनाये
गये सिंह स्तम्भ के शिखर पर अंकित है । भारत सरकार द्वारा यह चिन्ह 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया ।
प्र०3 - प्राचीनतम वेद कौन - सा है ?
( a ) ऋग्वेद ( c ) यजुर्वेद
( b ) अथर्ववेद ( d ) सामवेद
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट / कनिष्ठ सहायक 2015
Ans ( a ) ऋग्वेद
प्राचीनतम वेद ऋग्वेद है तथा सबसे बाद
का वेद अथर्व वेद है । ऋचाओं के क्रमबद्ध ज्ञानसंग्रह को
ऋग्वेद कहते है । इसमें 10
मण्डल , 1028 सूक्त एवं 10,462 ऋचाएं है । इस वेद के पढ़ने वाले ऋषि
को होतृ कहते है ।
प्र०4 - वेदों के गद्य प्रकरण क्या कहलाते हैं
( a ) संहिता ( b ) ब्राह्मण
( c ) आरण्यक ( d ) उपनिषद्
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट / कनिष्ठ सहायक 2015
Ans - ( b ) ब्राह्मण
वेदों के गद्य प्रकरण ब्राह्मण कहलाते
हैं । ये यज्ञ के विषयों का प्रतिपादन करने वाले ग्रन्थ हैं । प्रत्येक वेद के अलग
अलग ब्राह्मण हैं , जैसे -ऋगवेद के ऐतरेय एवं कौषितकि
ब्राह्मण , सामवेद के पंचावेश ( ताण्य ) , षडावेश एवं जैमिनीय ब्राहाण यर्जुवेद
का सतपथ ब्राह्मण तथा अर्थवेद गोपद ब्राह्मण । उपनिषद ( परमेश्वर , परमात्मा - ब्रह्म और आत्मा के स्वभाव
और संबंध का बहुत ही दार्शनिक और ज्ञानपूर्वक वर्णन ) ..
प्र०5 - अशोक के आक्रमण के दौरान कलिंग (
पूर्वी प्रांत ) की राजधानी कौन - सी थी ?
( a ) तक्षशिला ( c ) उज्जैन
( b ) पाटलीपुत्र ( d ) तोशाली
UPSSSC राज . लेखपाल 2015
Ans : ( d ) तोशाली
अशोक के आक्रमण के दौरान कलिंग (
पूर्वी प्रांत ) की राजधानी तोशली थी । अशोक ने अपने राज्याभिषेक के 8 वर्ष बाद अर्थात् 9 वें वर्ष 261 ई . पू . में कलिंग की विजय की । इसका
उल्लेख उसके 13 वें शिलालेख में मिलता है । इसी युद्ध
के बाद अशोक ने धम्म विजय की नीति अपनाई ।
प्र०6 - सतपथ ब्राह्मण और तैत्रिय ब्राह्मण , मूलपाठ हैं -
( a ) सामवेद ( b
) अथर्ववेद
( c ) ऋग्वेद ( d
) यजुर्वेद
UPSSSC राज . लेखपाल 2015
Ans : ( d ) यजुर्वेद के दो शाखाए कृष्ण यजुर्वेद तथा शुल्क यजुर्वेद है । शतपथ
बाह्मण शुक्ल यजुर्वेद से तथा तैतरीय ब्राह्मण कृष्ण यजुर्वेद सम्बन्धित है ।
प्र०7 - वृहत् साँची स्तूप किस काल से संबंधित है ?
( a ) कुषाण काल ( b ) गुप्त काल
( c ) हर्षवर्धन काल ( d ) मौर्य
काल
UPSSSC चक . लेखपाल 2015
Ans : ( d ) वृहद सांची स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने करवाया था । इसका
निर्माण 300 B.C. में हुआ । सांची मध्य प्रदेश की
राजधानी भोपाल में स्थित है । यह अर्द्धवृत्त / कटोरे की आकृति का बना है ।
प्र०8 - सिंचाई के लिए सोलह मील लम्बी ' चोल झील ' का निर्माण इनमें से किस चोल शासक ने
करवाया था ?
( a ) अधिराज ( b ) राजेन्द्र प्रथम
( c ) राजराज प्रथम ( d ) इनमें से कोई नहीं
UPSSSC चक . लेखपाल 2015
Ans : ( b ) राजेन्द्र प्रथम
सिंचाई के लिए सोलह मील लम्बी ' चोल झील ' का निर्माण ' राजेन्द्र प्रथम ' ने किया था अन्य उपलब्धियाँ लंका के
अभियान को पूर्ण कर राजा महेन्द्र का बन्दी बनाया तथा पाड्य व केरल राज्यों में
प्रतिनिधित्व भेजा और गंगईकोण्ड पण्डित की उपाधि धारण की ।
प्र०9 - मनुष्य जीवन का सर्वोत्तम ध्येय है " कैवल्य ' , जिसका अर्थ है
( a ) दूसरों को शिक्षा देना
( b ) दूसरों का अनुसरण करना
( c ) इच्छाओं पर विजय प्राप्त करना
( d ) दूसरों की सेवा करना
UPSSSC चक . लेखपाल 2015
Ans : ( c ) इच्छाओं पर विजय प्राप्त करना
कैवल्य का अर्थ ' इच्छाओं पर विजय प्राप्त करना होता है
। जैन धर्म के अनुसार जब व्यक्ति ज्ञान प्राप्त के द्वारा अपनी इच्छाओं पर विजय
प्राप्त कर लेता है तो उसे कैवल्य कहते हैं ।
प्र०10 - नागार्जुन कौन थे ?
( a ) एक यूनानी शासक
( b ) एक वैदिक ऋषि
( c ) एक जैन भिक्षु
( d ) एक बौद्ध दार्शनिक
UPSSSC चक . लेखपाल 2015
Ans : ( d ) एक बौद्ध दार्शनिक
नागार्जुन एक बौद्ध दार्शनिक थे
जिन्होंने बौद्ध धर्म के तीन सम्प्रदाय में से एक सम्प्रदाय
महायान की स्थापना की थी ।
प्र०11 - बुद्ध को परनिर्वाण कहाँ प्राप्त हुआ
( a ) बोध गया ( b ) कुशीनगर
( c ) राजगृह ( d ) वैशाली
UPSSSC Ast . Accountant 2015
Ans : ( b )
गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के प्रवर्तक थे
। इनके जीवन में घटित घटनाओं से सम्बन्धित स्थल निम्नवत हैं |
घटना स्थल
जन्म - लुबनी ( नेपाल )
ज्ञान प्राप्ति - बोधगया ( बिहार )
मृत्यु ( महा परिनिर्वाण ) - कुशीनगर
गृह त्याग ( महाभिनिष्क्रमण ) - राजगृह
प्र०12 - जैन धर्म के 24
वें ( अंतिम )
तीर्थकर थे
( a ) पार्श्वनाथ ( b ) ऋषभ
( c ) महावीर ( d ) अरिष्टनेमि
UPSSSC UDA / LDA 2015
Ans : ( c ) महावीर
महावीर स्वामी जैन धर्म के अंतिम और 24 वें तीर्थकार थे । महावीर स्वामी से
पहले 23 तीर्थकार जैन धर्म में हुये । जैन धर्म
के प्रथम तीर्थकार ऋषभदेव थे । महावीर स्वामी ज्ञान प्राप्ति के बाद महावीर कहलाये
। इसका अर्थ होता है कि अपनी साधना में अतुल्य पराक्रम दिखाना । महावीर स्वामी ने
पांच महाव्रत दिये है जो निम्न है 1. सत्य , 2. अहिंसा , 3. अस्तेय , 4.
अपरिग्रह , 5. ब्रह्मचर्य
प्र०13 - ऋग्वेद में निहित गायत्री मन्त्र किस देवता को समर्पित है ?
( a ) अग्नि ( b ) मारूत
( c ) इंद्र ( d ) सावित्री
UPSSSC UDA / LDA 2015
Ans : ( d ) सावित्री
ऋग्वेद के तीसरे मंडल में निहित
गायत्री मंत्र सविता ( सवित्री ) देवता को समर्पित है । इस मंडल की रचना
विश्वामित्र ने की थी । ऋग्वेद में 10 मंडल है ।
प्र०14 - गुप्त काल की प्रसिद्ध महिला शासक कौन थी ?
( a ) कुबेरगंगा ( b ) प्रभावती गुप्ता
( c ) राज्यश्री ( d ) कुमार देवी
UPSSSC UDA / LDA 2015
Ans : ( b ) प्रभावती गुप्ता
गुप्तकाल की प्रसिद्ध महिला शासिका
प्रभावती गुप्ता है । प्रभावतीगुप्ता गुप्त वंश के शासक चन्द्रगुप्त द्वितीय की
पुत्री थी | इनका
विवाह वाकाटक वंश ( महाराष्ट्र ) के शासक रूंद्रसेन द्वितीय से हुआ था । इसका
स्पष्टीकरण प्रभावती गुप्ता के पूना ताम्रपत्र से जाता है , उन्होंने अपने पति रूद्रसेन द्वितीय की
मृत्योपरान्त स्वयं अपने पुत्रों की सरंक्षिका बनकर शासन को संभाला ।
प्र०15 - " देवनाम प्रिय ' नाम
किसे दिया गया था ?
( a ) हर्ष ( b ) अशोक
( c ) कनिष्क ( d ) चंद्रगुप्त मौर्य
UPSSSC UDA / LDA 2015
Ans : ( b ) अशोक
अशोक को उसके अभिलेखों में "
देवानामप्रिय ' संबोधित किया गया | भाब्रू अभिलेख में अशोक को "
प्रियदर्शी " जबकि मास्की में " बुद्धशाक्य " कहा गया है | अशोक के नाम का उल्लेख चार अभिलेखो में
मिलता है ये अभिलेख है - मास्की , गुर्जरा
, नेत्तूर और उडेगोलम है । जूनागढ़ के
अभिलेख ( रुद्रदामन ) भी अशोक का नाम है ।
प्र०16 - निम्नलिखित किनके बीच तक्षशिला शहर स्थित था ?
( a ) सिंधु और झेलम
( b ) झेलम और चेनाब
( c ) चेनाब और रावी (
d ) रावी और ब्यास
UPSSSC UDA / LDA 2015
Ans : ( a ) सिंधु और झेलम
तक्षशिला शहर सिंधु तथा झेलम नदी पर
स्थित है | तक्षशिला पाकिस्तान के रावलपिंडी जिले
में स्थित है | तक्षशिला प्राचीन काल में गंधार राज्य
की राजधानी था । रामायण के अनुसार भरत ने अपने पुत्र तक्ष के नाम पर तक्षशिला रखा
। तक्षशिला प्राचीन काल से शिक्षा के लिये विश्व विख्यात रहा यहाँ पर तक्षशिला
विश्वविद्यालय स्थित था ।
प्र०17 - सर्वाधिक प्राचीन पुराण कौन सा है ?
( a ) मत्स्य पुराण ( b ) विष्णु पुराण
( c ) नारद पुराण ( d ) वामन पुराण
UPSSSC ( JE ) 2015
Ans : ( a ) मत्स्य पुराण
भारतीय ऐतिहासिक कथाओं का सबसे अच्छा
क्रमबद्ध विवरण पुराणों में मिलता हैं इनकी संख्या 18 है । जिनमें से पाँच मत्स्य , वायु , विष्णु , ब्राह्मण , भागवत पुराण हैं । पुराणों में मत्स्य
पुराण सबसे प्राचीन एवं प्रमाणिक है ।
प्र०18 - वह स्थल जहां हर्षवर्धन ने बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था ?
( a ) काशी ( b ) प्रयाग
( c ) अयोध्या ( d ) सारनाथ
UPSSSC ( JE ) 2015
Ans : ( b ) प्रयाग
प्रयाग में हर्षवर्धन ने बौद्ध महा -
सम्मेलन का आयोजन किया था । हर्ष के समय में प्रति पाँचवें वर्ष एक समारोह का
आयोजन किया जाता था जिसे महामोक्षपरिषद कहा जाता था । वेसांग छठवें समारोह में
सम्मिलित हुआ था ।
प्र०19 - " त्रिपिटक ' निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
( a ) जैनियों से ( b ) बौद्धों से
( c ) सिक्खों से ( d ) हिन्दुओं से
UPSSSC ( JE ) 2015
Ans : ( b ) बौद्धों से
' त्रिपिटक ' बौद्ध ग्रंथों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण
है । बुद्ध की मृत्यु के बाद उनकी शिक्षाओं को संकलित कर तीन भागों में बांटा गया
। इन्हीं को त्रिपिटक कहते हैं । ये हैं - विनय पिटक , सुत्त पिटक तथा अभिधम्म पिटक ।
प्र०20 - निम्नलिखित में से कौन सा सिन्धु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित स्थल
नहीं है ?
( a ) कालिबंगन ( b ) रोपड़
( c ) पाटलिपुत्र ( d ) लोथल
UPSSSC ( JE ) 2015
Ans : ( c ) पाटलिपुत्र
लोथल से प्राप्त वस्तुएँ युगल समाधि , पत्तन , घोड़े का अवशेष , धान
की भूसी ।
रोपड़ से प्राप्त वस्तुएं ताँबे की
कुल्हाड़ी , मानव कंकाल के साथ कुत्ता ।
कालीबंगा - जुते हुए खेत , अग्निकुंड आदि सिन्धु प्रदेश से
प्राप्त हुई हैं तथा पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध सभाएं जिसके अध्यक्ष मोगलिपुत्त
और शासक अशोक से सम्पन्धित हैं ।
प्र०21 - कौन सा साहित्य संगम साहित्य के रूप में प्रसिद्ध है ?
( a ) तमिल साहित्य ( b ) वैदिक साहित्य
( c ) उर्दू साहित्य ( d ) संस्कृत साहित्य
UPSSSC लोअर -1
2015
Ans : ( a ) तमिल साहित्य
तमिल भाषा में लिखे गये प्राचीन
साहित्य को संगम साहित्य कहा जाता है । सर्वप्रथम इन परिषदों का आयोजन पाण्ड्य
राजाओं के राजकीय संरक्षण में किया गया था । संगम का महत्वपूर्ण कार्य होता था , उन कवियों तथा लेखकों की रचनाओं का
अवलोकन करना जो अपनी रचनाओं को प्रकाशित करना चाहते थे ।
प्र०22 - प्राचीन भारत के महान व्याकरणविद् पतंजलि किसके समकालीन थे ?
( a ) चंद्रगुप्त मौर्य ( b ) अशोक
( c ) पुष्यमित्र सुंगा ( d ) वसुमित्र
UPSSSC CITET - I 2015
Ans : ( c ) पुष्यमित्र सुंगा )
प्राचीन भारत के महान व्याकरणविद्
पतंजलि सुंग वंश के संस्थापक पुष्यमित्र सुंग के गुरु थे ।
प्र०23 - अशोक के प्रधान शिलालेखों में सबसे बड़ा शिलालेख है
( a ) 11 वां ( b ) 12 वां
( c ) 13 वां ( d ) 14 वां
UPSSSC लोअर -11
2015
Ans : ( c ) अशोक के प्रधान शिलालेखों में 13 वाँ शिलालेख सबसे बड़ा है जिसमें अशोक के शासन के 8 वें वर्ष होने वाले कलिंग ' युद्ध का वर्णन मिलता है ।
प्र०24 - अशोक के कौन - से शिलालेख में ब्राह्मी लिपि का प्रयोग नहीं किया गया
था
( a ) सारनाथ ( b
) शहबाजगढ़ी
( c ) धौली ( d ) इनमें से कोई नहीं
UPSSSC राजस्व निरीक्षक 2016
Ans : ( b ) शहबाजगढ़ी
शहबाजगढ़ी एक गांव व ऐतिहासिक स्थल है
जो पाकिस्तान के मर्दाना जिले में स्थित है । यह स्थल तीसरी शताब्दी में सम्राट
अशोक द्वारा स्थापित शिलालेख के लिए प्रसिद्ध है । इस शिलालेख में खरोष्ठी लिपि का
प्रयोग किया गया है । 30 जनवरी 2004 में यूनेस्को द्वारा इस ऐतिहासिक स्थल को विश्व विरासत सूची में
शामिल किया गया ।
प्र०25 - वैदिक देवता इन्द्र किसके देवता हैं ?
( a ) हवा के ( b ) तूफान के
( c ) वर्षा व चक्रवात के ( d ) अग्नि के
UPSSSC जूनियर इंजीनियर / तकनीकी भर्ती परीक्षा , 2016
Ans . : ( c ) वर्षा व चक्रवात के
ऋग्वैदिक लोग प्राकृतिक शक्तियों का
मानवीकरण कर उसकी पूजा करते थे । देवों की पूजा की प्रधान विधि थी - स्तुति पाठ
करना एवं यज्ञ में बलि चढ़ाना । प्रारम्भ में आर्यों के प्रमुख देवता वरुण थे
लेकिन ऋग्वेद के रचनाकाल तक इन्द्र सर्वप्रमुख देवता हो गये । इन्द्र को युद्ध का
नेता , दुर्गों को तोड़ने वाला ( पुरन्दर )
तथा वर्षा व चक्रवात के देवता माने जाते हैं । ऋग्वेद के 250 शूक्तों में इनका उल्लेख है ।
प्र०26 - कन्नौज से पूर्व हर्षवर्धन कहाँ का शासक था ?
( a ) कौशाम्बी ( b
) कुशीनगर
( c ) श्रावस्ती ( d
) थानेश्वर
UPSSSC जूनियर इंजीनियर / तकनीकी भर्ती परीक्षा , 2016
Ans : ( d ) थानेश्वर
हर्ष वर्धन अंतिम हिन्दू सम्राट था
जिसने पंजाब छोड़कर शेष समस्त उत्तरी भारत पर राज्य किया । हर्षवर्धन 606 ई . में थानेश्वर के सिंहासन पर बैठा
तथा बाद में कनौज को अपनी राजधानी बनाया ।
प्र०27 - विक्रम संवत् प्रारम्भ हुआ
( a ) 57 ई.पू. ( b ) 78 ई.पू.
( c ) 57 ई . ( d ) 78 ई .
UPSSSC जूनियर इंजीनियर / तकनीकी भर्ती परीक्षा , 2016
Ans . : ( a ) 57 ई.पू.
विक्रम संवत् अत्यन्त प्राचीन संवत है
। विक्रम संवत के प्रणेता सम्राट विक्रमादित्य को माना जाता है । जिन्होंने लगभग 2,068 वर्ष पूर्व यानी 57 ईसा पूर्व विक्रम संवत् का प्रारम्भ
किया था ।
Supurb👍👍👍👍👍
जवाब देंहटाएंIs id per daily ye notes sd kar do please
जवाब देंहटाएं