ब्रूनर का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत
पर आधारित प्रश्न
प्र० ब्रूनर कहाँ के वैज्ञानिक थे ?
उ० अमेरिका
प्र० संज्ञानात्मक विकास पर किसने अपना नया सिद्धांत प्रतिपादित किया ?
उ० जेरोम ब्रूनर ने
प्र० अन्वेषण का सिद्धांत किसने दिया ?
उ० जेरोम ब्रूनर
प्र० अन्वेषण सिद्धांत को दूसरे किस नाम से
जाना जाता है ?
उ० संरचनात्मक या निर्मित्वाद का
सिद्धांत
प्र० जिन पियाजे के सिद्धांत के विकल्प में
कौन सा सिद्धांत आया ?
उ० ब्रूनर का सिद्धांत
प्र० ब्रूनर ने संज्ञानात्मक विकास की कितनी
अवस्था बतलाई है ?
उ० तीन अवस्था बतलायी है
1. Enactive Stage – 0-2 वर्ष
2. Iconic Stage - 2-7 वर्ष
3. Symbolic Stage - 7-15 वर्ष
प्र० ब्रूनर का सिद्धांत किस नाम से जाना जाता है ?
उ० संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत
प्र० Iconic Stage को दूसरे और किस नाम से जाना जाता है?
उ० प्रतिबिम्बात्म्क या छायात्मक
प्र० Enactive Stage koको दूसरे और किस नाम से जाना जाता है?
उ० क्रियानिर्माण विधि या निर्माण विधि
प्र० भाषा का विकास किस Stage में सबसे ज्यादा होता है ?
उ० Iconic Stage
प्र० “ बालक नग्न बंदर नहीं है, बल्कि बालक संस्कृति
युक्त होता है ” | यह किसका कथन है ?
उ० जेरोम ब्रूनर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें