भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य |
नमस्कार दोस्तों , इस
Article में हम भारत
के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नों का
अध्ययन करेंगे |
राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण
भारत के भूगोल का महत्पूर्ण Topic है जो exam में Indian geography section से अक्सर पूछे जाते हैं | इस Article में National Park और Sancuary के अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नों को संकलित
किया है |
जो Students
Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर
रहे है उनके लिए भारत के प्रमुख राष्ट्रीय
उद्यान और अभ्यारण्य का Topic पढ़ना अत्यंत आवश्यक है |
आशा करता हूँ
Rashtriy Udhyaan aur Wany jeev abhyaran के प्रश्न अतिउपयोगी सिद्ध होंगे |
प्र० -भारत में कुल कितने वन्य जीव अभ्यारण है ?
भारत में 104 राष्ट्रीय उद्यान और 544 वन्यजीव अभयारण्य हैं ।
प्र० - ' गिर शेर परियोजना कहाँ अवस्थित है
उत्तर -
गुजरात के जूनागढ़ जिले में |
गुजरात के जूनागढ़ जिले में |
' गिर अभ्यारण्य ' - यह एक मात्र ऐसा उद्यान है जहाँ एशियाई शेर पाये जाते है ।
गिर अभ्यारण्य को 1973 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया
प्र० - सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर -
सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के अलवर में अवस्थित है ।
सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के अलवर में अवस्थित है ।
इसे 1958 में वन्य जीव अभ्यारण्य घोषित किया
गया तथा 1979 में टाइगर रिर्जव के रूप में
प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया
प्र० - भारत
में ' प्रोजेक्ट टाइगर ' प्रारम्भ किया गया था ?
उत्तर -
भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ ( Tiger ) के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने 1973 में ' प्रोजेक्ट टाइगर ' ( Project Tiger ) शुरू किया था ।
भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ ( Tiger ) के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने 1973 में ' प्रोजेक्ट टाइगर ' ( Project Tiger ) शुरू किया था ।
प्रोजेक्ट टाइगर
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा संचालित योजना है । यह उन
राज्यों को सहायता प्रदान करता है जहाँ बाघ संरक्षण रिजर्व है ।
भारत में अभी 49 टाइगर
रिजर्व हैं । जिसमें उत्तराखण्ड का ' राजाजी
टाइगर रिजर्व 48वाँ तथा ओरेंग टाइगर रिजर्व 49वाँ है , जो
असम में स्थित है ।
प्र० -' फूलों की घाटी ' कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर -
फूलों की घाटी भारत का एक राष्ट्रीय उद्यान है जो उत्तराखण्ड के चमोली जिले के हिमालयी क्षेत्र में स्थित है ।
फूलों की घाटी भारत का एक राष्ट्रीय उद्यान है जो उत्तराखण्ड के चमोली जिले के हिमालयी क्षेत्र में स्थित है ।
यूनेस्को ने इसे
विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है ।
प्र० -किस जनपद में चन्द्रप्रभा वन्यजीव - अभयारण्य स्थित है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में चन्द्रप्रभा वन्य जीव
अभ्यारण्य स्थित है । चन्द्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य की स्थापना 1957 . में हुई थी ।
प्र० - किस राष्ट्रीय उद्यान को पूर्व में ' हेली राष्ट्रीय उद्यान ' कहा जाता था ?
उत्तर -
जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान को पूर्व में हेली राष्ट्रीय उद्यान कहा जाता था । इस उद्यान की स्थापना 1935 ई . में की गई थी ।
जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान को पूर्व में हेली राष्ट्रीय उद्यान कहा जाता था । इस उद्यान की स्थापना 1935 ई . में की गई थी ।
1947 ई . में इसका नाम रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान रखा
गया तथा 1957 ई . में इसे जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के
नाम से जाना गया ।
यह उद्यान वर्तमान में उत्तराखण्ड के नैनीताल में स्थित है ।
प्र० - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है ?
उत्तर -
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम राज्य में स्थित है । यह एक सींग वाले गैण्डे के लिए प्रसिद्ध है ।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम राज्य में स्थित है । यह एक सींग वाले गैण्डे के लिए प्रसिद्ध है ।
' काजीरंगा वन्य जीव अभ्यारण्य ' की स्थापना 1908 में हुई थी ।
प्र० -राजस्थान राज्य का पक्षी अभयारण्य किस जिले में
स्थित है ?
उत्तर -
राजस्थान राज्य का पक्षी अभयारण्य ( केवलादेव घाना पक्षी बिहार ) भरतपुर जिले में स्थित है ।
राजस्थान राज्य का पक्षी अभयारण्य ( केवलादेव घाना पक्षी बिहार ) भरतपुर जिले में स्थित है ।
केवला देव पक्षी विहार को 1971 में संरक्षित पक्षी विहार घोषित किया गया एवं 1975 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया
गया ।
प्र० -उस राष्ट्रीय उद्यान का
नाम क्या है जो 15 द्वीपों में फैला हुआ है ?
उत्तर - मेरीन राष्ट्रीय
उद्यान
प्र० - भारत के प्रसिद्ध फूलों की घाटी वाला राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र किन
पर्वतारोहियों ने खोजा था ?
उत्तर - फ्रैंक स्माइथ और होल्डसवर्थ
प्र० -भारत के किस
राष्ट्रीय उद्यान में घड़ियालों की संख्या सर्वाधिक है ?
उत्तर - भित्तरकनिका
राष्ट्रीय उद्यान
प्र० -कर्नाटक का वह उद्यान जहाँ वन्य हाथियों को पकड़ने के लिए ' खेड़ा ' अभियान चलाया गया
था ?
उत्तर - नगरहोल राष्ट्रीय उद्यान
प्र० - कौन - सा राज्य ' टाइगर स्टेट ' के नाम से जाना
जाता है ?
उत्तर - मध्य प्रदेश, टाइगर स्टेट के नाम से जाना
जाता है ।
प्र० - डचिगम राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है ?
उत्तर - डचिगम राष्ट्रीय
उद्यान जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले में स्थित है । इसकी स्थापना 1981 में हुई थी ।
प्र० - शान्त घाटी जिस
राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्राप्त है , कहाँ स्थित है ?
उत्तर - शांत घाटी दक्षिण भारत के केरल राज्य में स्थित
है ।
• सबसे पहला जैव
मण्डल आरक्षित क्षेत्र : नीलगिरि
• सबसे बड़ा जैव
मण्डल आरक्षित क्षेत्र : मन्नार की खाड़ी
• सबसे छोटा जैव
मण्डल आरक्षित क्षेत्र : डिब्रू - सैखोवा
प्र० - केदारनाथ
अभयारण्य किसके लिए जाना जाता है ?
उत्तर - यह अभ्यारण्य कस्तूरी मृग के लिए जाना जाता है । इसलिए इस अभ्यारण्य को केदारनाथ कस्तूरी मृग अभ्यारण्य कहते है |
केदारनाथ वन्य
जीव अभ्यारण्य उत्तराखण्ड के चमोली जिले की अलकनंदा घाटी में स्थित है । इस
अभ्यारण्य के नाम केदारनाथ मंदिर के नाम पर रखा गया हैं ।
प्र० -किस राज्य में गल्फ ऑफ मन्नार मैरीन राष्ट्रीय पार्क स्थित है ?
उत्तर - गल्फ ऑफ मन्नार राष्ट्रीय पार्क भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है ।
यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बायोरिजर्व भी है
यह भारत के रामेश्वरम द्वीप से लेकर श्रीलंका के मन्नार द्वीप तक फैला है ।
प्र० - बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
उत्तर - बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में
स्थित है | 1982 में बान्धवगढ़ अभ्यारण्य को राष्ट्रीय उद्यान
का दर्जा दिया गया ।
मध्य प्रदेश में स्थित अन्य राष्ट्रीय उद्यान इस
प्रकार है
( 1 ) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान - 1983
( 2 ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान - 1955
( 3 ) माधव राष्ट्रीय उद्यान - 1959
( 4 ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान - 1973
( 5 ) पेंच राष्ट्रीय उद्यान – 1975
Trick : माध्यमिक प्रश्न पन्जिका
माध्यमिक - माधव राष्ट्रीय उद्यान
प्रश्न - पेंच
पन् - पन्ना
जि - जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान
का - कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
प्र० - सरिस्का ' बाघ अभयारण्य कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर - ' सरिस्का ' बाघ अभयारण्य भारत में राजस्थान राज्य के अलवर
जिले में स्थित है ।
प्र० - रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर -रणथम्भौर
राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित
है ।
किस राज्य में ' दम्पा टाइगर
रिजर्व ' स्थित है ?
उत्तर
- ' दम्पा टाइगर रिजर्व भारत के मिजोरम राज्य
में स्थित है । इसे 1994 में टाइगर रिजर्व
के रूप में घोषित किया गया था । दम्पा टाइगर
रिजर्व 550 किमी क्षेत्रफल
में फैला हुआ है ।
प्रश्न -
पेरियार नेशनल पार्क किस पर्वत श्रृंखला में है ?
उत्तर
- पेरियार नेशनल पार्क पश्चिमी घाट पर्वत शृंखला पर केरल राज्य में स्थित है ।
यह उद्यान एक बाघ संरक्षित क्षेत्र है । यह उद्यान पेरियार नदी के परिक्षेत्र में
स्थित है | इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 925 वर्ग किमी है ।
प्रश्न -
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान दलदली हिरण की दुर्लभ और लगभग विलुप्त प्रजातियों को
बचाने वाला है , जिसे इस के रूप
में भी जाना जाता है
उत्तर
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान म. प्र. में
स्थित है ।
यह दलदली हिरण की दुर्लभ और
लगभग विलुप्त प्रजातियों को सरंक्षित क्षेत्र है । दलदली हिरण को बारहसिंगा के रूप
में भी जाना जाता है ।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य - काला हिरन ( कृष्ण मृग ) भी कान्हा
राष्ट्रीय उद्यान में निवास करते है ।
इसे भी जाने
- भारत के जंगली गधों के लिए अभयारण्य गुजरात में है ।
- ' नील गाय ' कद में घोड़े जितना होता है ये भारत में हजारीबाग अभयारण्य
( झारखण्ड ) में ये निवास करते है ।
- ' हगुंल मृग ' दाचीग्राम अभयारण्य ( जम्मू - कश्मीर ) में निवास करते है ।
प्रश्न -
साबरीमाला एक हिंदू तीर्थ क्षेत्र है , यह किस बाघ
अभ्यारण्य क्षेत्र में स्थित है ?
उत्तर
- सबरीमाला केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम् के पश्चिम घाट के
पोरियार बाघ अभयारण्य क्षेत्र में स्थित है ।
मक्का मदीना के बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल माना
जाता है । सबरीमाला शैव और वैष्णवों के बीच की अद्भुत कड़ी है ।
प्रश्न -
सुंदरबन टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर
- सुन्दरवन टाइगर रिजर्व भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में गंगा नदी के सुंदरवन
डेल्टा क्षेत्र में स्थित है । यह क्षेत्र मैन्ग्रोव के बने जंगलों से घिरा हुआ है
तथा रॉयल बंगाल टाइगर का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है ।
प्रश्न -
एशियाई काले भालू और हिम तेंदुएँ कहाँ
पाये जाते हैं ?
उत्तर
- नन्दादेवी और फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखण्ड राज्य में स्थित है ।
यहाँ एशियाई काले भालू और हिम तेंदुएँ पाये जाते है ।
प्रश्न -
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ।
उत्तर
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भारत के राजस्थान में स्थित एक विख्यात पक्षी अभ्यारण्य
है ।
इसको पहले भरतपुर पक्षी विहार के नाम से जाना जाता था । इसको 1971 में संरक्षित पक्षी अभ्यारण घोषित किया गया था और बाद में 1985 में इसे विश्व धरोहर भी घोषित किया गया है ।
प्रश्न -
सिमलीपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर
- सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान ओड़ीशा के मयूरगंज जिले में स्थित है ।
यह सन् 2009 से यूनेस्को
वैश्विक जैवमण्डल रिजर्व के तहत आरक्षित है ।
प्रश्न -
अन्नामलाई टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर
- इंदिरा गांधी वन्य जीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान ( अन्नामलाई टाइगर रिजर्व
) तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर जिले में अन्नामलाई पहाड़ियों में
स्थित है ।
प्रश्न -
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
उत्तर
- पन्ना राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान
है जो मध्य प्रदेश के
छतरपुर एवं पन्ना जिले में स्थित है ।
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1981 ई में हुयी । इस राष्ट्रीय उद्यान को 1994 ई. में भारत का 22वाँ बाघ अभ्यारण्य घोषित किया गया ।
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य आकर्षण बाघ , चौसिंगाहिरण , चिंकारा , साभर , जंगली बिल्ली , घड़ियाल , मगरमच्छ , नीलगाय आदि है ।
प्रश्न -
अमराबाद टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर
- अमरावाद टाइगर रिजर्व तेलंगाना में स्थित हैं ।
वर्तमान में भारत में कुल 50 टाइगर रिजर्व है ।
प्रश्न -
कौन सा उद्यान बांग्लादेश के साथ भी अपनी सीमाओं को साझा करता है ?
उत्तर
- सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान बांग्लादेश के साथ अपनी सीमाओं का साझा करता है ।
यह उद्यान भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी भाग में
गंगा नदी के सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान , बाह्य संरक्षित
क्षेत्र एवं बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र है । यह क्षेत्र मैन्ग्रोव के घने जंगलो से
घिरा हुआ है और रॉयल बंगाल टाइगर का सबसे बड़ा क्षेत्र है ।
प्रश्न -
इंद्रावती टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर
- इन्द्रावती टाइगर रिजर्व उद्यान भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में इन्द्रावती नदी के किनारे स्थित है ।
यह दुर्लभ जंगली भैसों के लिए संरक्षित उद्यान है । इसका
कुल क्षेत्रफल 2699 वर्ग किमी. है
।
प्रश्न -
दांडेली वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है ?
उत्तर
- दांडेली अभयारण्य कर्नाटक में स्थित है ।
यह अभयारण्य काले तिन्दुए जैसे कई अनोखे और दुर्लभ
प्रजातियों का निवास स्थान है । यहाँ पर पक्षियों की लगभग 200 प्रजातियाँ पायी जाती हैं ।
प्रश्न -
कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान जिसे कंचनजंघा बायोस्फीयर अभयारण्य भी कहा जाता है , वह कहाँ स्थित है ।
उत्तर
- वर्ष 1977 में कंचनजंगा राष्ट्रीय
उद्यान की स्थापना सिक्किम में की
गयी थी ।
प्रश्न -
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर
- यह राष्ट्रीय
उद्यान कर्नाटक राज्य के
कोडागू एवं मैसूर जिले में अवस्थित है ।
नागरहोल नेशनल पार्क को राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान के
नाम से भी जानते है ।
इस राष्ट्रीय उद्यान को 37वें बाघ अभ्यारण्य
के रूप में 1999 में घोषित किया
गया तथा बाघ संरक्षण परियोजना के तहत लाया गया था । यह नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व
का हिस्सा है ।
प्रश्न -
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
उत्तर - कर्नाटक
प्रश्न -
किस राज्य में मानस टाइगर रिजर्व है ?
उत्तर
- मानस राष्ट्रीय उद्यान असम में स्थित भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है ।
यह उद्यान एक सींग वाले गैंडे ( भारतीय गैंडा ) और
बारहसिंघा के लिए संरक्षित क्षेत्र है ।इसे 1985 में विश्व धरोहर
स्थल का दर्जा दिया गया था ।
प्रश्न -
बाधंवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
उत्तर
- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित है ।
इसकी स्थापना सन् 1968 ई . में
की गई थी तथा इसे 1993 में बाघ परियोजना
में शामिल किया गया ।
प्रश्न -
दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
उत्तर
- जम्मू कश्मीर
प्रश्न -
दुधवा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर
- दुधवा टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के खीरी जनपद में स्थित है
।
यह संरक्षित क्षेत्र भारत और नेपाल की सीमाओं से लगे विशाल
वन क्षेत्र में फैला है । यह राष्ट्रीय उद्यान बाघों एवं बारहसिंगा के लिये विश्व
प्रसिद्ध है ।
1 फरवरी , 1977 ई को
दुधवा के जंगलों को राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया ।
प्रश्न -
कालाक्कड़ - मुंडांथुराई टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर
- कालाक्कड़ - मुंडांथुराई टाइगर रिजर्व तमिलनाडु राज्य में
स्थित है ।
प्रश्न -
कवल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर
- कवल टाइगर रिजर्व भारत के तेलगांना राज्य में स्थित है ।
प्रश्न -
रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
उत्तर
- रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के दक्षिण जिले सवाई
माधोपुर में स्थित है ।
प्रश्न -
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस लुप्तप्राय प्राणी का इकलौता प्राकृतिक वास है ?
उत्तर - एक सींग का गेंडा
प्रश्न -
कान्हा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
उत्तर
- कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश में स्थित है ।
कान्हा का वर्ष 1933 में अभयारण्य के
तौर पर स्थापित किया गया , और इसे वर्ष 1955 में राष्ट्रीय पार्क घोषित कर दिया गया ।
प्रश्न -
मेलघाट बाघ अभ्यारण्य किस राज्य में है ?
उत्तर
- मेलघाट बाघ अभयारण्य महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले में
स्थित है ।
इसकी स्थापना सन् 1973 में हुई है ।
प्रश्न -
भारत में 1936 में स्थापित प्रथम
राष्ट्रीय उद्यान का क्या नाम रखा गया था ?
उत्तर
- 1936 में गवर्नर मैलकम हैली के नाम पर इसे ' हैली नेशनल पार्क ' का नाम दिया गया था ।
1957 में इस पार्क का नाम जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क रखा गया है ।
जिम कार्बेट राष्ट्रीय नेशनल पार्क , उत्तराखण्ड राज्य के नैनिताल जिले में स्थित है ।
यह भारत का पहला
राष्ट्रीय पार्क और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पार्क बना ।
प्रश्न - भारत में कितने बायोस्फियर रिजर्व
है ।
उत्तर - 18
प्रश्न - भारत में वन महोत्सव दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर
- 1 से 7 जुलाई तक भारत में
वन महोत्सव मनाया जाता है । प्रश्न -
प्रश्न -
' वन्य प्राणी सप्ताह ' प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ।
1 - 7 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष विश्व भर में वन्य जीव सप्ताह के रूप में मनाया जाता
है ।
प्रश्न -
भारत में कितने प्रतिशत भूमि पर वन हैं ?
उत्तर
- वन रिपोर्ट - 2017 के अनुसार भारत में वन क्षेत्र 24 % है ।
Gach video bhi
जवाब देंहटाएंवर्तमान में भारत में कितने टाइगर रिजर्व है
जवाब देंहटाएंअन्तिम टाइगर रिजर्व कोनसा है ।
50 टाइगर रिजर्व है
जवाब देंहटाएं49 ओरंग (2016) असम
50 कम्लंग (2016) अरुणांचल प्रदेश
Very Nice भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है?
जवाब देंहटाएंभारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क हेमिस हाई आल्टीटयूड राष्ट्रीय उद्यान है, जो भारत के जम्मू और कश्मीर राज्यों में स्थित है।
जवाब देंहटाएं