Revision notes general knowledge | Competitive Exam में पूछे गए महत्वपूर्ण तथ्य part -1
- दक्षिणार्वत घूमने वाला एक मात्र ग्रह शुक्र है ।
- पटना उच्च न्यायालय की स्थापना 1 मार्च 1916 ई . को हुई थी ।
- जापान का राष्ट्रीय पशु आईविस है ।
- पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में पंचवर्षीय योजना शुरु हुआ था ।
- मणिपुर राज्य का राजकीय पशु थामिन मृग है ।
- ' भारत 1945 में संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य बना ।
- मनुष्य के पेशाब में मुख्यतः यूरिया होता है ।
- टायलिन एन्जाइम लार में पाया जाता है ।
- फलों और सब्जियों से बने उर्वरक में फॉस्फोरस सर्वाधिक होता है ।
- भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रथम अध्यक्ष डॉ . एच० जे० भाभा थे ।
- प्रथम फिल्ड मार्शल जनरल मानेकशॉ थे ।
- ' विद्रोही कवि ' काजी नजरूल इस्लाम को कहा जाता है ।
- सांभर लवण झील राजस्थान में है ।
- सीडो ( SIDO ) का संबंध लघु उद्योग से है !
- नारमैंडी बीच फ्रांस में स्थित है ।
- अंडाशय केवल स्त्रियों में पायी जाती है ।
- सुअर के मांस को ' पार्क ' कहा जाता है ।
- केन्द्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ में अवस्थित है ।
- शक्ति स्थल दिल्ली में स्थित है ।
- लोकसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन लोकसभा के सदस्यों द्वारा होता है ।
- तड़ित चालक का आविष्कार बेंजामिन फ्रैंकलीन ने किया था ।
- ' डिफैडिंग इंडिया ' के लेखक जसवंत सिंह है ।
- अमजद अली खाँ का संबंध सरोद से है ।
- साधारण कार्वन स्टील में मुख्यत : कार्वन तथा लोहा होता है ।
- जूल ऊर्जा की इकाई है ।
- भारत की प्रथम नियमित जनगणना वायसराय लार्ड रिपन के कार्यकाल में हुई थी ।
- चन्द्रमा का एक दिन पृथ्वी के 14 दिवस के बराबर होता है ।
- अश्वघोष कनिष्क के दरबार में था ।
- बर्फ की सर्वाधिक मात्रा पृथ्वी पर अंटार्कटिका में पायी जाती है ।
- भूमध्यरेखा पर दिन की अवधि 12 घंटा होती है ।
- भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान लेह है ।
- 1 घंटे के समयांतर के लिए देशांतर दूरी 15° होती है ।
- राजत्व सिद्धांत का प्रतिपादन बलबन ने किया था ।
- महाराष्ट्र राज्य में सड़कों की लम्बाई सर्वाधिक है ।
- औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम इंगलैंड में हुआ था ।
- " पंजाब का टैगोर ' पूरन सिंह को कहा जाता है ।
- प्रजनन शक्ति में कमी विटामिन E के कमी के कारण होता है ।
- ज्वार भाटा सबसे ऊँचा तब होता है , जब सूर्य , चन्द्रमा , पृथ्वी एक ही रेखा में होते हैं ।
- हजरत बल मस्जिद श्रीनगर में है ।
- , 20 अगस्त सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
- काबुई जनजाति मणिपुर में है ।
- राणा सांगा मेवाड़ का शासक था ।
- राजा राममोहन राय को अंग्रेजों ने भारत का आधुनिक नक्षत्र कहा था ।
- वीरता का सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र है ।
- पल्लव राजाओं की राजधानी कांचीपुरम् थी ।
- पुराणों की संख्या 18 है ।
- कुका आन्दोलन राम सिंह कुका ने किया था ।
- विषुवतीय क्षेत्र में संवहनीय वर्षा होती है ।
- पृथ्वी तथा चंद्रमा के कक्ष तलों में 5° का झुकाव है ।
- टोकियो विश्व का सबसे अधिक महँगा शहर है ।
- नर्मदा नदी ' गुजरात का जीवन रेखा ' कहलाती है ।
- ' करबला ' सऊदी अरब में स्थित है ।
- स्लेट शैल का रूपांतरित रूप है ।
- सोन उत्तर की ओर बहने वाली नदी है ।
- तत्व के परमाण्विक भार को a . m . u . में व्यक्त किया जाता है ।
- शुंग वंश की स्थापना पुष्यमित्र ने की थी ।
- सातवाहन का संबंध वर्तमान के आन्ध्र - प्रदेश से है ।
- कुद्रेमुख कर्नाटक में स्थित है ।
- रबर उत्पादन में अग्रणी देश थाइलैंड है ।
- जम्मू - कश्मीर भारत का एकमात्र राज्य है जो केसर का उत्पादन करता है ।
- नाथूला दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित है ।
- मुद्रास्फीति सबसे अधिक ऋणी के लिए लाभदायी होता है ।
- भारत के राष्ट्रीय गान के गाने का निर्धारित ' समय 52 सेकेण्ड है ।
- हिन्दी भाषा का प्रथम समाचार पत्र उदन्त मार्तंड ( साप्ताहिक ) था ।
- भारत पर आक्रमण करने वाला पहला मंगोल शासक चंगेज खाँ ( 1221 ई . ) था ।
- आगा खाँ पैलेस पूणे ( महाराष्ट्र ) में स्थित है ।
- नंदी हिल्स कर्नाटक में पड़ता है ।
- स्वर्ण मंदिर का निर्माण गुरू अर्जुन देव ने करवाया था ।
- ' मालती माधव ' के लेखक भवभूति है ।
- ' बीजक ' के लेखक कबीर दास
थे । ,
- बेलूर मठ के संस्थापक स्वामी विवेकानंद थे ।
- केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) अकादमी - हैदराबाद में स्थित है ।
- भारत के प्रथम संचार उपग्रह का नाम एपल था ।
- ITDC से तात्पर्य है - इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन है ।
- मुगलों के विरुद्ध शिवाजी द्वारा प्रयुक्त रणनीति गुरिल्ला युद्ध थी ।
- पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा बुन्देलखण्ड नहीं जीता गया था ।
- मानव नेत्र के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी 25 सेमी . होती है ।
- तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण न्यू - लैंड ने किया था ।
- मादा ऐनोफेलीज मच्छर शीत ज्वर से परजीवी को संप्रेषित करता है ।
- पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने में चन्द्रमा को लगभग 27 . 7 दिन लगता है ।
- अंकलेश्वर तेल क्षेत्र गुजरात राज्य में है ।
- कर्नाटक राज्य में चंदन के घने जंगल है ।
- नर्मदा बचाओ अभियान के नेता मेधा पाटेकर है ।
- काकड़ापारा योजना का संबंध गुजरात से है ।
- भारत में राष्ट्रीय कैलेण्डर 22 मार्च , 1957 को प्रारंभ किया गया था ।
- शालीमार बाग की स्थापना जहाँगीर ने की थी ।
- भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई और चौडाई का अनुपात 3 : 2 होता है ।
- शक संवत् का आरंभ कनिष्क ने किया था ।
- गैलीलियो एक खगोलज्ञ थे ।
- गरूत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक न्यूटन थे ।
- मानव शरीर में आहार ( भोजन ) मुख्यतया छोटी आंत में पचता है ।
- आठवीं पंचवर्षीय योजना को । अप्रैल , 1992 को पूर्णतया प्रवर्तन किया गया था । ।
- प्रकाश का अपवर्तन का तात्पर्य है - एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करते समय प्रकाश की किरण का मुड़ना ।
- सबसे न्यूनतम तरंगदैर्ध्य बैंगनी रंग का होता है ।
- विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र नेपाल है ।
- पौधों में श्वसन से प्रकाश संश्लेषण अधिक तेजी से होता है ।
- अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों को होता है ।
- जंतर - मंतर का निर्माण जयसिंह ने करवाया था ।
- भारतीय संविधान में ' आपातकाल की अवधारणां ' जर्मनी देश से ली गई है ।
- जीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का प्रथम विजेता विश्वनाथन आनन्द है ।
- भारत की सबसे पुरानी गुफा भीमबेटिका है ।
- बंगाल का बाघ आशुतोष मुखर्जी को कहा जाता है ।
- नीली ह्वेल सबसे बड़ी जीवित स्तनपायी है ।
- ' एलिसा परीक्षण द्वारा AIDS की जाँच होता है ।
- ' विश्व युवा दिवस ' 12 अगस्त को मनाया जाता है ।
- ' हर्षवर्धन की राजधानी कन्नौज थी ।
- सामाजिक सुधार करने वाला प्रथम मुसलमान शासक अकबर था ।
- मुगल सेना ने 1576 के हल्दी घाटी के युद्ध में मेवाड़ के राणा प्रताप को हराया था ।
- पुरंदर की संधि 1665 ई . में शिवाजी और जयसिंह के बीच हुई थी ।
- पुस्तक ' आनंद मठ ' के रचयिता बंकिम चन्द्र चटर्जी है ।
- ' कर्नाटक संगीत का जनक ' संत पुरंदरदास को माना जाता है ।
- भारत में हरित क्रांति का प्रारंभ 1967 - 68 में हुआ था ।
- ऑपरेशन फ्लड क्रांति का प्रारंभ 1970 में हुआ था ।
- ज्ञान प्रकाश समिति का संबंध चीनी घोटाला क्षेत्र से है ।
- देश का सबसे बड़ा उद्योग कपड़ा उद्योग है ।
- भारत में चंदन की लकड़ी के वन नीलगिरी के पहाड़ियों में पाये जाते हैं ।
- लिटमस लाइकेन से मिलता है ।
- ' एफिल टावर ' पेरिस में है ।
- मोहनजोदड़ो का ' ग्रेट बाथ ' धार्मिक रूप में इस्तेमाल किया जाता है ।
- ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी सरस्वती है ।
- मौलिक रूप से खिलाफत आंदोलन एक धार्मिक आन्दोलन था ।
- पृथ्वी की सतह से नीचे द्रवीभूत शैल शैलमूल ( मैग्मा ) कहलाता है ।
- हरिप्रसाद चौरसिया एक प्रसिद्ध बाँसुरी वादक है ।
- ' हाथी गुम्फा ' उड़ीसा राज्य में है ।
- खेल दिवस 29 अगस्त को मनाया जाता है ।
- प्रोटीन की कमी से क्वाशिओकर बीमारी होती है ।
- लाइमस्टोन का कायांतरित रूप संगमरमर है ।
- हर्यक वंश का अंतिम शासक नागदशक था ।
- तीस्ता , ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है ।
- ' मेरी इक्यावन कविताएँ ' का संकलन अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिखा गया है ।
- विजयनगर राज्य की स्थापना हरिहर एवं बुक्का नामक दो भाईयों ने किया था ।
- ' आत्मकथा : विग्स ऑफ फायर ' के लेखक डॉ . ए . पी . जे . अब्दुल कलाम है ।
- ' द चाइल्ड इज फादर ऑफ मैन ' के लेखक विलियम वस वर्थ है ।
- ' वाद्य यंत्रों ' में सबसे पुराणा वीणा है ।
- कोणार्क का सूर्य मंदिर ' काला पैगोडा ' के नाम से भी जाना जाता है ।
- ' योर्स फॉर लाइफ ' गोदरेज कम्पनी का नारा है ।
- प्रसिद्ध शिप स्क्रैपिंग यार्ड गोआ राज्य में है ।
- ' काकतिया ' आंध्र प्रदेश का शासक था ।
- मांडू की रानी रूपमती का संबंध बाज बहादुर सह्याद्रि पर्वत महाराष्ट्र में स्थित है ।
- राष्ट्रीय प्रतीक में अशोक चक्र का रंग नीला होता है ।
- ताईवान का पुराना नाम ' फार्मोसा ' था ।
- ' आराम हराम है ' नारा जवाहर लाल नेहरू
- अनुच्छेद - 24 के तहत बालश्रम का निषेध किया गया है ।
- सब्जियों के उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान दूसरा है ।
- भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना को 1952 ई० में प्रारंभ किया गया था ।
- " ऐ टेल ऑफ टू सिटीज ' के लेखक चार्ल्स डिकेंस थे ।
- ' माई स्टोरी ' मार्टिना नवरातीलोवा की आत्मकथा है ।
- राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है ।
- वह प्रथम देश न्यूजीलैंड है जिसने महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया था ।
- वर्ल्ड वाच इंस्टीट्यूट वाशिंगटन में है ।
- प्राकलन समिति में कुल 30 सदस्य होते हैं ।
- खाद्य पदार्थों का संरक्षण बेंजोइक अम्ल द्वारा होता है ।
- लाइसोसोम की खोज 1955 में डी डूबे ने किया ।
- लोक सभा को जनता के सदन कहा जाता है ।
- वर्णान्धता से संबंधित रंग लाल और हरा है ।
- केन्द्रीय असेम्बली में भगतसिंह तथा बटुकेश्वर दत्त ने बम फेंका था ।
- ' राष्ट्रीय आय समिति ' का गठन 1949 में पीसी महालनोबीस की अध्यक्ष में किया गया था ।
- सुन्दरवन या मेंगोव डेल्टाई पश्चिम बंगाल में_ पाये जाते हैं ।