Revision notes general knowledge | Competitive Exam में पूछे गए महत्वपूर्ण तथ्य part -2
Revision notes general knowledge | Competitive Exam में पूछे गए महत्वपूर्ण तथ्य part -2
- विजयघाट यमुना
नदी के किनारे स्थित है ।
- नियाग्रा प्रपात
कनाडा - अमेरिका के सीमा पर है ।
- ' चिपको आन्दोलन ' आरंभ करने वाले
व्यक्ति सुन्दर लाल बहुगुणा है ।
- विद्युत बल्व का
फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है ।
- मानव द्वारा
निर्मित प्रथम संश्लिष्ट रेशा नायलॉन था ।
- 95 डेसीबल से ऊपर की ध्वनि तीव्रता को व्यक्ति
द्वारा नहीं सुना जा सकता है ।
- ओपेक ( OPEC ) तेल निर्यातक देशों का एक संगठन है ।
- भारत में अधिकांश
अदृश्य बेरोजगारी कृषि में पायी जाती है ।
- रूस और फिनलैंड
के बीच की रेखा मैनरहीन है ।
- अंतर्राष्ट्रीय
मुद्रा कोष ( IMF ) ब्रेटनवुड सम्मेलन की देन है ।
- कर्नाटक का सबसे
साक्षर जिला बंगलौर है ।
- पण्डवाणी
छत्तीसगढ़ का लोकगीत है ।
- ओबरा शहर थरमल
पॉवर प्लाण्ट के लिए प्रसिद्ध है ।
- भारत सबसे ज्यादा
निर्यात - चाय का करता है ।
- संविधान के
अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत
का एक उपराष्ट्रपति होगा ।
- कबीर के गुरु
रामानन्द थे ।
- 1876 में रानी विक्टोरिया को भारत का सम्राज्ञी
नियुक्त किया गया था ।
- ' ' पश्चिमी नौ सेना कमान का मुख्यालय मुम्बई भारत
में अंतरिक्ष आयोग एवं अंतरिक्ष विभाग की स्थापना 1972 में हुई थी ।
- भारत की एंटी -
टैंक मिसाइल ' नाग ' है ।
- भारतीय थल सेना
की उत्तरी कमान का मुख्यालय उधमपुर है ।
- भारत की प्रथम
युद्धक मिसाइल पृथ्वी है ।
- भारतीय प्रतिभूति
एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI ) की स्थापना 1988 में की गई थी ।
- सुंदर राजन समिति
का संबंध पेट्रोलियम से राकेश मोहन समिति का संबंध आधारिक वित्तीयन संरचना से है ।
- शहरयार को सुंदर
मूर्ख कहा जाता था ।
- भारतीय डेयरी
अनुसंधान संस्थान करनाल में है ।
- चंद्रशेखरन समिति
का संबंध शेयरों से है ।
- ' अभिनव भारत ' के संगठनकर्ता बी
. डी . सावरकर थे ।
- अम्ल नीला लिटमस
को लाल में बदल देता है ।
- शिवाजी के समय
में भूमिकर रैयतवाड़ी व्यवस्था पर आधारित थी ।
- सोडावाटर बनाने
के लिए C0 , गैस प्रयोग की जाती है ।
- पित ( Bile ) यकृत से स्रावित होता है ।
- मानव शरीर में जल
की मात्रा 65 - 80 % होता है ।
- जब कोई पिण्ड
धनावेशित होता है , तो वह इलेक्ट्रॉन
का परित्याग करता है सामान्य रूप से परमाणु संख्या द्वारा तत्व के गुणों का पता
चलता है ।
- नाभिकीय विखण्डन
में एक भारी नाभिक टुटने से दो या अधिक छोटे नाभिकों का निर्माण होता है ।
- एक एथलीट को
त्वरित ऊर्जा प्राप्त करने के लिए कार्बोहाइड्रेट को लेना चाहिए ।
- प्रथम अंतरिक्ष
यात्री यूरी गागरिन ( रूस ) थी ।
- कन्याकुमारी शहर
तमिलनाडु में स्थित है ।
- भारत का पहला
रिमोट सोंसिंग सैटेलाइट बैकानूर से छोड़ा गया था ।
- " एक वीक
विद गाँधी ' के लेखक लुईस फिशर थे ।
- कम्प्यूटर में
किसी शब्द का मापक बिट्स है । ।
- अजन्ता की
चित्रकारी जातक को निरूपित करता है ।
- भागीरथी और
अलकनंदा नदियाँ देव प्रयाग में गंगा नदी से मिलती है ।
- भारत में दक्षिण
- पश्चिम मौनसून वापसी के समय तमिलनाडु के तट पर वर्षा करती है ।
- मुहम्मद गोरी
गजनी का शासक था ।
- बालू - पत्थर
टुटती - फुटती चट्यान का रूपान्तरण है ।
- मध्य - प्रदेश
में सबसे अधिक अनुसूचित जनजातियाँ रहती है ।
- मक्का खरीफ फसल
है ।
- पृथ्वी के क्रोड
की त्रिज्या 3400 किमी है ।
- सर्य से आने वाली
अल्ट्रावायलेट किरणों को ओजोन गैस अवशोषित करती है ।
- असम का पुराना
नाम कामरूप था ।
- बंगाल का प्राचीन
नाम गौड था ।
- मन्नार की घाटी
बंगाल की खाड़ी में स्थित है ।
- अर्जेन्टीना की
राजधानी ब्यूनस - आयर्स है ।
- अफ्रीकी देश
लेबनान की राजधानी बेरूत है ।
- जिप्सम उत्पादन
में अग्रिणी राज्य राजस्थान है ।
- पिपली घाट दर्रा
अरावली पर्वत माला में है ।
- कुद्रेमुख (
कर्नाटक ) लोहा के लिए प्रसिद्ध है ।
- भारत में युद्ध
टैंक आवाड़ी में बनाये जाते हैं ।
- सिक्किम की
प्रमुख जातियाँ लेपचा एवं भोटिया है ।
- इजरायल की
पार्लियामेंट निसेट कहलाती है ।
- हीराकुण्ड
परियोजना महानदी के प्रवाह को नियंत्रित करता है ।
- सिक्किम राज्य
में सबसे अधिक लेपचा जनजाति पाये जाते हैं ।
- मक्का सऊदी अरब में
है ।
- ' द प्रोफेट ' के लेखक कहलील
गिबरन है ।
- डलहौजी झील
फ्लोरिडा में स्थित है ।
- नर्मदा नदी का
अधिकांश भाग मध्य प्रदेश में बहती है ।
- ' शेरे पंजाब ' लाला लाजपत राय का
उपनाम रूसी क्रांति के जनक बी. आई . लेनिन थे ।
- चन्द्रमा पर
उतरने वाला पहला मानव नील आर्मस्ट्रांग था ।
- ' इण्डिया विन्स फ्रीडम ' के लेखक मौलाना आजाद है ।
- जातक बौद्धों का
पवित्र ग्रंथ है ।
- वाशिंग सोडा को
सोडियम कार्बोनेट कहा जाता है ।
- पृथ्वी अपने अक्ष
पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है ।
- कालिदास शिव के
उपासक थे ।
- मिस्र की राजधानी
काहिरा है ।
- राजा भोज द्वारा
बनवाई गई विशाल झील भोपाल में है ।
- भटनेर का किला
हनुमानगढ़ में स्थित है । "
- यूरोप में आल्पस , उत्तरी अमेरिका में रॉकीज , दक्षिण अमेरिका में एंडीज , बलित पर्वत के उदाहरण है ।
- ' पूरी ' स्थित जगन्नाथ
मंदिर को गंग वंश के शासक ने बनवाया था ।
- स्टील सिटी
राउरकेला ब्राह्मणी नदी के किनारे स्थित है ।
- राष्ट्रीय
विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है ।
- लाल बाग की
स्थापना 18वीं सदी में हैदरअली एवं टीपू सुल्तान ने
बंगलौर ( कर्नाटक ) में किया था ।
- भारत में 1882 में स्थानीय स्वशासन की स्थापना लॉर्ड रिपन ने
किया था ।
- राष्ट्रपति को पद
की शपथ भारत के मुख्य न्यायाधीश दिलाते हैं ।
- लोकसभा सदस्य 60 दिनों तक बिना सदन की अनुमति के सदन की बैठकों
से अनुपस्थित रहता है , तो उसे अयोग्य
ठहराया जायेगा ।
- जयपुर संगमरमर के
लिए प्रसिद्ध है ।
- ओलम्पिक खेलों के
झंडे में नीला रंग का चक्र यूरोप , पीला चक्र एशिया , लाल चक्र अमेरिका , काला चक्र अफ्रीका और हरा चक्र आस्ट्रेलिया
महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करता है ।
- कोलेजन रेखा सफेद
होता है ।
- भारतीय संविधान
के भाग - 5 में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ।
- स्वतंत्रता
प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष जे . वी . कृपलानी थे ।
- 1900 के पेरिस ओलम्पिक
में पहली बार महिलाओं ने भाग लेना शुरू किया ।
- प्रतिजैविक
पेनसिलीन कवक से बनता है ।
- 84 वाँ संविधान संशोधन 2000 द्वारा तीन राज्य छत्तीसगढ़ , उत्तरांचल तथा झारखंड का गठन हुआ था ।
- ' माई गर्लहुड ' एक आत्मकथा के
लेखक तस्लिमा नसरीन है ।
- राष्ट्रीय
आपातकाल के समय लोकसभा का कार्यकाल अधिकतम 1 वर्ष के लिए
बढ़ाया जा सकता है ।
- लोकसभा अध्यक्ष
और उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष द्वारा चुने गये
पीठासीन अधिकारियों के पैनल का कोई सदस्य करता है ।
- गवर्नर द्वारा
जारी किया गया अध्यादेश राष्ट्रपति द्वारा मंजूर किया जाता है ।
- थुम्बा ( केरल )
में अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र की स्थापना 1965 में की गई थी ।
- राजस्थान वह
राज्य है जहाँ शून्य आधारित बजट को सर्वप्रथम अपनाया गया था ।
- लक्षद्वीप में
मलयालम भाषा बोली जाती है ।
- रिक्टर स्केल पर
भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है ।
- भारतीय नौसेना
में शामिल प्रथम नाभिकीय पनडुब्बी
गंगोत्री है ।
- " टोर्नेडो
का संबंध चक्रवात से है ।
- " धान के
लिए 150 सेमी वर्षा की आवश्यकता होती है ।
- टिहरी बाँध
भागीरथी नदी पर उत्तरांचल में स्थित है ।
- सिंधु नदी का
उद्गम स्थल मानसरोवर झील है ।
- 1916 में अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना एनी
बेसेंट ने की थी ।
- ताजमहल का डिजाइन
उस्ताद ईसा ने तैयार किया था ।
- सेकेण्ड लोलक का
आवर्तकाल 2 सेकेण्ड होता है ।
- संविधान का
अनुच्छेद 243 पंचायती राजव्यवस्था से संबंधित है ।
- सलारजंग
संग्रहालय हैदराबाद में स्थित है ।
- " सनी डेज ' के लेखक सुनील गावस्कर है ।
- पौधे में जल
परिवहन जाइलम के माध्यम से होता है ।
- महालवाड़ी
व्यवस्था का प्रस्ताव सर्वप्रथम एच . मैकेंजी द्वारा 1819 में लाया गया था ।
- विशिष्ट उष्मा का
मात्रक जूल / किग्रा० / केल्विन होता है ।
- महाभारत का मौलिक
नाम जयसंहिता है ।
- प्रोटॉन और
इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमानों का अनुपात 1 : 1840 है ।
- विद्युत धारा की
इकाई एम्पियर है ।
- हीरे का
अपवर्तनांक 2 . 4 होता है ।
- आँख का अन्दरूनी
पीछे का पृष्ठ दृष्टि पटल ( रेटिना ) कहलाता है ।
- एस्प्रीन
एनालजेसिक होता है ।
- हड़प्पा काल का
सर्वाधिक पूज्य जानवर कूबड़दार सांढ़ होता था ।
- किसी वस्तु का
बिना टुटे विकृत होने की क्षमता द्रव्यावस्था कहलाती है ।
- किसी अर्द्धचालक
की चालकता उसके ताप के बढ़ने से बढ़ती है ।
- ' कास्टिक सोडा ' का रासायनिक
सूत्र NaOH है ।
- फलों में मीठे
स्वाद का कारण फ्रक्टोज है ।
- एनोड बैटरी का धन
ध्रुव होता है ।
- भारत में
सर्वप्रथम सम्पूर्ण भारतीय फिल्म राजा हरिश्चन्द्र 1913 में बनाई गई थी
- भारत में कहवा का
सबसे बड़ा उत्पादक कर्नाटक है ।
- दिल्ली का अंतिम
हिन्दू शासक हेमू था ।
- दिल्ली सल्तनत की
सीमा का सर्वाधिक विस्तार मुहम्मद बिन तुगलक के समय में हुआ था ।
- केन्द्रक का आवरण
प्रोफेज के अंत में विघटित हो जाता है ।
- हमारी आकाशगंगा
की आकृति स्पाइरल है ।
- हरियाणा हरिकेन
कपिलदेव को कहा जाता है ।
- प्रोटीन का
निर्माण में आधारभूत इकाई एमिनो अम्ल होता है ।
- ' दक्षिणी - ध्रुव ' पर पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति एमुण्डसेन (
नार्वे ) था ।
- कानपुर से भारत
में 1857 के क्रांति के नेता नाना साहेब थे ।
- भारत में सबसे
बड़ा नदीमुख हुगली नदी पर ।
- संघीय सरकार के
खर्चे को नियंत्रित करने का अधिकार संसद को है ।
- एकमात्र
केन्द्रशासित राज्य दिल्ली में उच्च न्यायालय स्थित है ।
- सिलिकॉन के
क्रिस्टल की आकृति पिरामिडीय होता है ।
- D2O को मंदक के रूप में
प्रयुक्त किया जाता है ।
- ' क्लोरोपिक्रीन ' अश्रु गैस होता
है ।
- ' सेल्यूलोज ' प्राकृतिक बहुलक
यौगिक का उदाहरण है ।
- -बंगलादेश में
गंगा नदी को पद्मा के नाम से जाना जाता है ।
- तानसेन का असली
नाम रामतनु पाण्डे था |
- ओलम्पिक पदक
जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी है ।
- त्रिविम दृष्टि
सांप में पायी जाती है ।
- खाने वाला मशरूम
कवक श्रेणी का है ।
- भारत में काली
मिट्टी का क्षेत्र महाराष्ट्र तक सीमित है ।
- नायलॉन बहुलक का
पहली बार प्रयोग शिकागो में हुआ था ।